हेल्लो दोस्तों केसे है आप सब उम्मीद करते है आप सब ठीक होगे आज के आर्टिकल में हम हम आप के लिए Indian Air Force GK questions in Hindi (भारतीय वायु सेना जीके प्रश्न) लेकर आये है दोस्तों आप सब तो यह जानते ही है कि इंडियन एयरफोर्स भारत की प्रमुक तीन सेनाओ में से एक है और हर साल इसके पदों के लिए वैकेंसी निकलती है और बहुत से छात्र इसके एग्जाम की तैयारी करते है और तैयारी के लिए प्रश्न उत्तर ढूंढते रहते है
इसलिए दोस्तों इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में भारतीय वायु सेना जीके प्रश्न उत्तर लेकर आये है क्योंकि दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न और उत्तर हर प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सवित होते है तो आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दिए गए 100+ indian air force important question आपके आने वाले भारतीय वायु सेना के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सावित हो सकते है !!
Indian Air Force GK questions in Hindi
प्रश्न : 01. भारतीय वायु सेना को उसकी सेवा के सम्मान में कौन सा उपसर्ग प्रदान किया गया था?
(A) रॉयल
(B) राष्ट्रीय
(C) राजसी
(D) कुलीन
प्रश्न : 02. युद्ध के मैदान पर भारतीय सेना के जवानों को सहायता के संदर्भ में IAF क्या प्रदान करता है?
(A) रणनीतिक और सामरिक एयरलिफ्ट क्षमताएं
(B) नौसेना समर्थन
(C) जमीनी लड़ाकू इकाइयाँ
(D) साइबर सुरक्षा सहायता
प्रश्न : 03. 1947 में आज़ादी के बाद किस घटना के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ गया?
(A) ब्रिटिश भारत का विभाजन
(B) जम्मू और कश्मीर पर संघर्ष
(C) भारतीय वायु सेना का गठन
(D) विलय पत्र पर हस्ताक्षर करना
प्रश्न : 04. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के बेड़े में कौन से विमान शामिल थे?
(A) बोइंग बी-29 सुपरफ़ोर्ट्रेस
(B) हॉकर हरिकेन, सुपरमरीन स्पिटफ़ायर, और वेस्टलैंड लिसेन्डर
(C) लॉकहीड पी-38 लाइटनिंग
(D) मैसर्सचमिट बीएफ 109
प्रश्न : 05. किन प्राकृतिक आपदाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है जहां भारतीय वायुसेना ने राहत कार्यों में व्यापक सहायता प्रदान की?
(A) भूकंप और सुनामी
(B) गुजरात में चक्रवात और उत्तर भारत में बाढ़
(C) तूफान और बवंडर
(D) ज्वालामुखी विस्फोट और भूस्खलन
प्रश्न : 06. भारतीय वायु सेना द्वारा नियुक्त पहला स्क्वाड्रन कौन सा था?
(A) नंबर 83 स्क्वाड्रन
(B) नंबर 1 स्क्वाड्रन
(C) नंबर 4 स्क्वाड्रन
(D) नंबर 10 स्क्वाड्रन
प्रश्न : 07. इसके प्राथमिक उद्देश्य के अलावा, यहां उल्लिखित आईएएफ का द्वितीयक उद्देश्य क्या है?
(A) हवाई युद्धक्षेत्र संचालन का संचालन करना
(B) प्राकृतिक आपदाओं और आंतरिक गड़बड़ी के दौरान नागरिक शक्ति की सहायता करना
(C) विदेशों के लिए रणनीतिक एयर लिफ्ट प्रदान करना
(D) अंतरिक्ष अन्वेषण अभियानों में भाग लेना
प्रश्न : 08. भारतीय वायु सेना में अब तक प्रदान की गई सर्वोच्च रैंक क्या है?
(A) एयर चीफ मार्शल
(B) वायु सेना के मार्शल
(C) सामान्य
(D) एडमिरल
प्रश्न : 09. 1950 के बाद से भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के साथ कितने युद्धों में शामिल रही है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
प्रश्न : 10. शत्रुतापूर्ण ताकतों से निपटने के अलावा, भारतीय वायु सेना ने किन अन्य अभियानों में भाग लिया है?
(A) अंतरिक्ष मिशन
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन
(D) पुरातत्व अभियान
प्रश्न : 11. भारतीय वायु सेना का प्राथमिक मिशन क्या था?
(A) नौसेना युद्ध
(B) ग्राउंड कॉम्बैट
(C) भारतीय हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना और हवाई युद्ध का संचालन करना
(D) साइबर सुरक्षा
प्रश्न : 12. किसी वस्तु को वैधुत क्षेत्र में सुरक्षित रखने के लिए?
(A) इसे किसी धातु के खोखले गोले के अंदर कुचालक स्टैंड पर रखना चाहिए
(B) किसी कुचालक गोले के अन्दर चालक स्टैंड पर रखना चाहिए
(C) किसी चालक गोले के अन्दर चालक स्टैंड पर रखना चाहिए
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 13. तीन बराबर भार P, Q एवं R चित्रानुसार F बल से खींचे जा रहे है PQ एवं QR के बीच की रस्सियों में तनावों का अनुपात होगा?
(A) 1 : 1
(B) 2 : 1
(C) 1 : 2
(D) 3 : 1
प्रश्न : 14. यदि किसी वस्तु का संवेग 50% बढा दिया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा में प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 50%
(B) 150%
(C) 125%
(D) 100%
प्रश्न : 15. एकीकृत अंतरिक्ष सेल में भारतीय वायुसेना की भागीदारी का उद्देश्य क्या है?
(A) सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण
(B) नागरिक अंतरिक्ष अन्वेषण
(C) सैन्य उद्देश्यों के लिए नागरिक अंतरिक्ष नवाचार का कुशल उपयोग
(D) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सहयोग
प्रश्न : 16. भारतीय वायु सेना की आधिकारिक स्थापना कब हुई थी?
(A) 8 अक्टूबर 1947
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 8 अक्टूबर 1932
(D) 26 जनवरी 1950
प्रश्न : 17. द्रव की बूंदों का गोलीय आकार धारण करने का कारण है?
(A) पृष्ठीय ऊर्जा को अधिक रखने के लिए
(B) पृष्ठीय ऊर्जा को कम से कम रखने के लिए
(C) समरूपता के लिए
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 18. समतापी प्रकम की दक्षता होगी?
(A) 0
(B) 1
(C) BETWEEN 0 & 1
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 19. दो समतल दर्पण एक दुसरें पर 40° पर झुके है उनके बीच किसी वस्तु के बने प्रतिबिम्बों की संख्या होगी?
(A) 8
(B) 7
(C) 9
(D) 6
प्रश्न : 20. भारतीय वायु सेना के नाम से “रॉयल” उपसर्ग कब हटाया गया?
(A) 1947
(B) 1932
(C) 1950
(D) 1962
प्रश्न : 21. भारतीय वायुसेना के सर्वोच्च कमांडर का पद किसके पास है?
(A) वायु सेना प्रमुख
(B) भारत के प्रधान मंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) एयर चीफ मार्शल
प्रश्न : 22. वाहनों में पीछे की और देखने के लिए प्रयोग किय जाने वाले दर्पण है?
(A) समतल
(B) अवतल दर्पण
(C) उतल दर्पण
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 23. किस ताप पर वायु में ध्वनि का वेग 7°C के वेग का 1.5 गुना होगा?
(A) 357°C
(B) 476°C
(C) 588°C
(D) 819°C
प्रश्न : 24. साइक्लोट्रोन एक यूनिट है?
(A) उच्च वोल्टता प्राप्त करने की
(B) उच्च धारा प्राप्त करने की
(C) न्युट्रोनो का वेग बढाने के लिए
(D) आयनों का वेग बढाने के लिए
प्रश्न : 25. अर्जन सिंह Indian Air Force के पहले पांच सितारा रैंक अधिकारी कब बने?
(A) 1 जुलाई 2017
(B) 26 जनवरी 2002
(C) 1 अक्टूबर 1990
(D) 15 अगस्त 1947
प्रश्न : 26. IAF किस संगठन के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड स्पेस सेल संचालित करता है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(B) रक्षा विभाग
(C) नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा)
(D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए)
प्रश्न : 27. एक मनुष्य सीधी सड़क पर 10√3km/h के वेग से जा रहा है तथा पानी उध्र्वाधरतः नीचे की और 10kmh -1के वेग से बरस रहा है मनुष्य को वर्षा से बचने के लिए किस दिशा में छाता लगाना होगा?
(A) उध्र्वाधर से 60°
(B) क्षेतिज से 60°
(C) ऊध्र्वाधर से 30°
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 28. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध क्या रणनीति अपनाई?
(A) भारतीय सेना को नजदीकी हवाई सहायता
(B) पीएएफ ठिकानों के खिलाफ स्वतंत्र छापे
(C) भारतीय क्षेत्र पर रक्षात्मक उड़ानें
(D) पाकिस्तानी शहरों पर रणनीतिक बमबारी
प्रश्न : 29. 1965 के युद्ध के दौरान किस प्रकार के विमान ने भारतीय वायुसेना को “सेबर स्लेयर्स” उपनाम दिया था?
(A) एफ-86 सेबर
(B) लॉकहीड एफ-104 स्टारफाइटर्स
(C) फोलैंड ग्नट्स
(D) हॉकर टेम्पेस्ट्स
प्रश्न : 30. निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान भारतीय वायुसेना ने राहत अभियान चलाया?
(A) 2001 में भूकंप
(B) 2013 में उत्तर भारत में बाढ़
(C) 2008 में तूफान
(D) 2010 में जंगल की आग
प्रश्न : 31. नाभिकीय संयंत्रों में भारी जल का उपयोग होता है?
(A) न्युट्रोनो की गति बढाने के लिए
(B) न्युट्रोनो की गति कम करने के लिए
(C) न्युट्रोनो को त्वरित करने के लिए
(D) प्रतिक्रिया को तीर्व करने के लिए
प्रश्न : 32. मनुष्य के शरीर पर रेडियो-एक्टीव प्रभाव को नापा जाता है?
(A) क्युरी में
(B) बेकेरेल में
(C) रोन्टजेन में
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 33. इनमे से वीमाहिन है?
(A) विशिष्ट प्रतिरोध
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) विशिष्ट गुप्त ऊष्मा
(D) विशिष्ट ऊष्मा धारिता
प्रश्न : 34. दिए गए परिच्छेद के अनुसार, भारतीय वायु सेना (IAF) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(A) प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत प्रदान करना
(B) हवाई खतरों के खिलाफ राष्ट्र और उसके हवाई क्षेत्र की रक्षा करना
(C) खोज और बचाव अभियान चलाना
(D) आंतरिक अशांति के दौरान नागरिक शक्ति की सहायता करना
प्रश्न : 35. एक कार जो एक समान त्वरण से त्वरित है पहले 10से. में x मीटर तथा अगले 10sec में y मीटर समान त्वरण से चलती है y मीटर समान त्वरण से चलता है y और x में सम्बन्ध होगा?
(A) x = 3y
(B) y = 3x
(C) x = y
(D) y = 2x
प्रश्न : 36. यदि 3Ω प्रतिरोधक में धारा 1 एम्पीयर है तो धारा i होगी?
(A) 1 Amp
(B) 1.5 Amp
(C) 2Amp
(D) 0.5Amp
प्रश्न : 37. घरों में अर्थिंग का उपयोग होता है?
(A) वोल्टेज को बढ़ाने के लिए
(B) धारा को बढाने के लिए
(C) उपकरणों की सुरक्षा के लिए
(D) उपयोगकर्ता की सुरक्षा के लिए
प्रश्न : 38. जैसा कि परिच्छेद में बताया गया है, कौन सा कानून भारतीय वायुसेना के मिशन को परिभाषित करता है?
(A) वायु सेना अधिनियम 1950
(B) 1947 का सशस्त्र बल अधिनियम
(C) भारतीय वायु सेना मिशन अधिनियम
(D) हवाई क्षेत्र रक्षा और सहायता अधिनियम
प्रश्न : 39. 1950 में गणतंत्र बनने के बाद भारतीय वायु सेना ने कौन सा राउंडेल अपनाया था?
(A) एक सितारा
(B) वर्धमान
(C) चक्र
(D) क्रॉस
प्रश्न : 40. एक तडित चालक कार्य करता है?
(A) चालन से
(B) प्रेरण से
(C) घर्षण से
(D) कोई नही
प्रश्न : 41. 1999 में IAF मिग-21 द्वारा पाकिस्तानी सेना के विमान को रोकने और मार गिराने का केंद्र कौन सा विवादित क्षेत्र था?
(A) सियाचिन ग्लेशियर
(B) अक्साई चिन
(C) सर क्रीक
(D) नियंत्रण रेखा (एलओसी)
प्रश्न : 42. आपतित विकिरण की आवृति बढने से?
(A) फोटो इलेक्ट्रोनो के उत्सर्जन की दर बढ़ जाती है
(B) कार्य फलन बढ़ जाता है
(C) फोटो इलेक्ट्रोनो की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
(D) देहली आवृति बढ़ जाती है
प्रश्न : 43. दो समांतर लम्बे तारों में समान प्रबलता की एक ही दिशा में दिष्ट धारा बह रही है दोनों तार?
(A) आकर्षित होंगे
(B) प्रतिकर्षित होंगे
(C) उनके मध्य कोई बल नही होगा
(D) बल को अनुभव नही किया जा सकेगा?
प्रश्न : 44. 2014 में तुर्की एयरलाइंस के विमान को रोकने के दौरान मिग-21 किस एयरबेस से आए थे?
(A) दिल्ली एयर बेस
(B) जैसलमेर एयर बेस
(C) जोधपुर एयर बेस
(D) मुंबई एयर बेस
प्रश्न : 45. यदि किसी पारदर्शी पदार्थ के लिए क्रांतिक कोण का मान 30° है तो उसका अपवर्तनांक होगा?
(A) 1.0
(B) 1.5
(C) 2.0
(D) 2.5
प्रश्न : 46. धन किरने बनी होती है?
(A) प्रोटोनो की
(B) धनात्मक आयन
(C) a कण
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 47. 1965 के युद्ध के बाद अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारतीय वायुसेना में क्या परिवर्तन हुए?
(A) पैरा कमांडो रेजिमेंट का निर्माण
(B) सोवियत मिग-21 और सुखोई एसयू-7 लड़ाकू विमानों को शामिल करना
(C) एचएएल अजीत और एचएएल एचएफ-24 मारुत विमान का विकास
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न : 48. युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना और पीएएफ के बीच हवाई क्षति में असंतुलन का प्राथमिक कारण क्या था?
(A) भारतीय वायुसेना की उड़ान दर काफी अधिक है
(B) पीएएफ की उन्नत तकनीक
(C) पीएएफ का बेहतर प्रशिक्षण
(D) IAF का बड़ा बेड़ा
प्रश्न : 49. 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन का कोड नाम क्या था?
(A) ऑपरेशन सेफगार्ड
(B) ऑपरेशन सफेद सागर
(C) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(D) ऑपरेशन थंडरबोल्ट
प्रश्न : 50. 2019 भारत-पाकिस्तान गतिरोध के दौरान गिराए गए मिग-21 का पायलट कहाँ उतरा?
(A) भारत प्रशासित कश्मीर
(B) पाकिस्तानी प्रशासित कश्मीर
(C) बालाकोट
(D) चकोठी
प्रश्न : 51. हवाई हमले में पाकिस्तानी F-16 के शामिल होने की पुष्टि के लिए भारतीय वायु सेना ने क्या सबूत पेश किया?
(A) मिराज-5 विमान के हिस्से
(B) AMRAAM मिसाइलों के अवशेष
(C) पायलट गवाही
(D) उपग्रह चित्र
प्रश्न : 52. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान, भारतीय वायुसेना ने रणनीतिक बमबारी के लिए पूर्वी पाकिस्तान के किन क्षेत्रों को निशाना बनाया?
(A) स्कूल और अस्पताल
(B) आवासीय क्षेत्र
(C) आयुध कारखाने, रनवे और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
प्रश्न : 53. एक अवतल दर्पण की फोकस दुरी 12cm है इसे किसी वस्तु का 4 गुना बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु को दर्पण के सामने रखना होगा?
(A) 15cm
(B) 9cm
(C) 12cm
(D) None
प्रश्न : 54. सभी विधुत चुम्बकीय तरंगो का उभयनिष्ठ गुण है?
(A) आवृति
(B) तरंग देधर्य
(C) चाल
(D) ऊर्जा
प्रश्न : 52. कारगिल संघर्ष के दौरान किस प्रकार के विमान को तीन स्टिंगर मिसाइलों से मार गिराया गया था, जिसके परिणामस्वरूप उसके पूरे चालक दल की मृत्यु हो गई थी?
(A) मिग-21
(B) मिग-27
(C) एमआई-17
(D) मिराज 2000
प्रश्न : 53. पाकिस्तान शासित कश्मीर में 2019 भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों के पीछे क्या कारण था?
(A) आतंकवादी हमले का प्रतिशोध
(B) नियमित सैन्य प्रशिक्षण
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए निवारक हड़ताल
(D) सीमा विवाद का बढ़ना
प्रश्न : 54. 2019 में भारत-पाकिस्तान गतिरोध में हवाई लड़ाई के दौरान IAF मिग -21 द्वारा कथित तौर पर किस प्रकार के विमान को मार गिराया गया था?
(A) एफ-16
(B) मिराज-5
(C) जेएफ-17
(D) एसयू-30एमकेआई
प्रश्न : 55. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान कौन सी घटना शत्रुता के अंत का प्रतीक थी?
(A) ढाका का पतन
(B) श्रीनगर का पतन
(C) पाकिस्तानी सेना का आत्मसमर्पण
(D) शांति संधि पर हस्ताक्षर
प्रश्न : 56. संघर्ष के दौरान कारगिल क्षेत्र में भारतीय वायु सेना द्वारा प्रतिदिन कितनी उड़ानें भरी गईं?
(A) 20 से अधिक उड़ानें
(B) 30 से अधिक उड़ानें
(C) 40 से अधिक उड़ानें
(D) 50 से अधिक उड़ानें
प्रश्न : 57. 2002 में नियंत्रण रेखा के किस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर बमबारी की थी?
(A) केल सेक्टर
(B) सर क्रीक सेक्टर
(C) सियाचिन सेक्टर
(D) अक्साई चिन सेक्टर
प्रश्न : 58. 1990 के दशक के अंत में आधुनिकीकरण प्रयासों के संबंध में भारतीय वायु सेना द्वारा अपनाया गया प्राथमिक उद्देश्य क्या था?
(A) बेड़े का आकार बढ़ाना
(B) विश्व रिकॉर्ड हासिल करना
(C) आत्मनिर्भरता बढ़ाना
(D) नए एयरबेस का निर्माण
प्रश्न : 59. सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा पहुचती है?
(A) केवल विकिरण के द्वारा
(B) विकिरण एवं चालन के द्वारा
(C) संवहन एवं चालन के द्वारा
(D) विकिरण एवं संवहन के द्वारा
प्रश्न : 60. आंधी के दोरान छप्पर उड़ जाते है?
(A) अपने विशेष आकार के कारण
(B) उच्च वायु दबाव के कारण
(C) ठीक से न बंधे होने के कारण
(D) निम्न दाब उत्पन्न होने के कारण
प्रश्न : 61. पाइप से द्रवों का प्रवाह नापने के लिए यंत्र बेन्चुरी मीटर किस पर आधारित है?
(A) बरनोली का प्रमेय
(B) आर्किमिडिज़ का नियम
(C) पास्कल का नियम
(D) स्टॉक का नियम
प्रश्न : 62. 20 अगस्त 2013 को भारतीय वायु सेना ने कौन सा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया?
(A) सबसे लंबा हवाई मिशन
(B) सी-130जे की उच्चतम लैंडिंग
(C) सबसे तेज़ लड़ाकू जेट गति
(D) अधिकांश विमान एक दिन में उड़ान भरते हैं
प्रश्न : 63. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान किस भारतीय राज्य में महत्वपूर्ण IAF ऑपरेशन हुए?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न : 64. हाइड्रोलिक यंत्र इनमे से किस पर आधारित है?
(A) बरनोली का प्रमेय
(B) आर्कीमिडिज का सिद्धांत
(C) स्टॉक का नियम
(D) पास्कल का नियम
प्रश्न : 65. सूर्य है?
(A) पूर्ण श्वेत पिंड
(B) पूर्ण कृष्ण पिंड
(C) दिन में श्वेत पिंड परन्तु रात में पूर्ण कृष्ण पिंड
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 66. एक व्यक्ति पृथ्वी के केंद्र से दूर जा रही है, गुरुत्वीय त्वरण का मान?
(A) पहले बढेगा और घटेगा
(B) पहले घटेगा फिर बढेगा
(C) सदैव बढेगा
(D) सदैव कम होगा
प्रश्न : 67. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा कितने पाकिस्तानी एयरफोर्स विमान नष्ट किए गए थे?
(A) 64
(B) 75
(C) 94
(D) 110
प्रश्न : 68. इसमें से कोन अप्रत्यास्थ टक्कर के दोरान संरक्षित नही रहता है?
(A) संवेग
(B) गतिज ऊर्जा
(C) अ व् ब दोनों
(D) न तो संवेग न ही गतिज ऊर्जा
प्रश्न : 69. गुरुत्वीय क्षेत्र की तीव्रता का मान अधिकतम होगा?
(A) पृथ्वी के केंद्र पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) ध्रुवों पर
(D) प्रत्येक जगहों पर
प्रश्न : 70. IAF का मुख्यालय कहां है?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 71. वायु सेना में सर्वोच्च रैंकिंग पोजिशन कौन सी है?
(A) सेकेंड लेफ्टिनेंट
(B) फर्स्ट लेफ्टिनेंट
(C) चीफ मास्टर सार्जेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 72. एक मनुष्य रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ा है स्टेशन की और आती हुई एक रेलगाड़ी सीटी बजा रही है?
(A) वास्तविक आवृति से अधिक
(B) वास्तविक आवृति के बराबर
(C) वास्तविक आवृति से कम
(D) इनमे से कोई नही
प्रश्न : 73. बैरोमीटर के पारे के स्तम्भ का एकाएक गिरना घोतक है?
(A) आंधी
(B) वर्षा
(C) शुष्क मोसम
(D) शीट लहर
प्रश्न : 74. IAF के पहले और एकमात्र फाइव स्टार रैंक के अधिकारी कौन थे?
(A) के एम करियप्पा
(B) अर्जन सिंह
(C) सैम मानेकशॉ
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 75. भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य क्या है?
(A) Service Before Self
(B) Touch the Sky with Glory
(C) May the Lord of the Water be auspicious unto us
(D) None of these
प्रश्न : 76. एक तरंग 2 sec में 660 मीटर जाती है यदि तरंग की आवृति 330 Hz इसकी तरंगदेधर्य होगी?
(A) 0.5m
(B) 1m
(C) 2m
(D) None
प्रश्न : 77. दो तरंगे a ओर b की आवृतियाँ 500Hz तथा 1000Hz है?
(A) a की चाल b से कम होगी
(B) b की चाल a से कम होगी
(C) a एवं b की चालें बराबर होगी
(D) कुछ नही कहा जा सकता है
प्रश्न : 78. पृथ्वी एवं घड़ी के घंटे वाली सुई के कोणीय वेंगो का अनुपात होगा?
(A) 1 : 24
(B) 24 : 1
(C) 2 : 1
(D) 1 : 2
प्रश्न : 79. एक स्वतंत्रता पूर्वक गिरती हुई गेंद अपने अंतिम सेकेण्ड में अपनी कुल दुरी का 9/25 वाँ भाग तय करती है इसकी यात्रा का कुल समय होगा?
(A) 5 sec
(B) 4 sec
(C) 3 sec
(D) 2 sec
प्रश्न : 80. किसी द्रव के दो बुलबुले विभिन्न त्रिज्याओं के बनाये जाते है उनके अन्दर का दाब?
(A) बड़े बुलबुले में अधिक होगा
(B) छोटे बुलबुले में अधिक होगा
(C) दोनों में बराबर होगा
(D) द्रव के ऊपर निर्भर करेगा
प्रश्न : 81. भारत के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 82. भारतीय वायु सेना के पहले और एकमात्र परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता कौन थे?
(A) निर्मल जीत सिंह सेखों
(B) अरुण खेत्रपाली
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 83. भारत-चीन युद्ध कब हुआ था?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1971
प्रश्न : 84. भारत-चीन युद्ध के दौरान, भारत द्वारा चीनी सेना के विरुद्ध भारतीय वायु सेना (IAF) के उपयोग का परिणाम क्या था?
(A) भारत ने हवाई श्रेष्ठता हासिल की
(B) भारत ने एक महत्वपूर्ण लाभ खो दिया
(C) चीन ने बड़ी संख्या में विमान खो दिए
(D) चीन ने अपनी सेना वापस ले ली
प्रश्न : 85. भारतीय वायु सेना के पहले पांच सितारा रैंक अधिकारी कौन थे?
(A) सेसिल बाउचर
(B) अर्जन सिंह
(C) शैलेन्द्र एकनाथ सुकथांकर
(D) नूर इनायत खान
प्रश्न : 86. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने किस देश के हवाई अड्डों को निशाना बनाया था?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) थाईलैंड
(D) इटली
प्रश्न : 87. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना का प्राथमिक उद्देश्य क्या था?
(A) जमीनी युद्ध संचालन
(B) हवाई टोही और बमवर्षक अनुरक्षण
(C) शांति स्थापना मिशन
(D) नागरिकों का परिवहन
प्रश्न : 88. भारतीय वायुसेना का पहला उदाहरण क्या था?
(A) भारत-चीन युद्ध
(B) 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध
(C) बांग्लादेश मुक्ति संग्राम
(D) ऑपरेशन जिब्राल्टर
प्रश्न : 89. एकीकृत अंतरिक्ष सेल का उद्देश्य क्या है?
(A) नागरिक अंतरिक्ष अन्वेषण का संचालन करना
(B) अंतरिक्ष अन्वेषण के नागरिक क्षेत्र में नवाचार से कुशलतापूर्वक लाभ उठाना
(C) सैन्य उपग्रहों का संचालन
(D) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष अभियानों का समन्वय करना
प्रश्न : 90. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए भारतीय वायुसेना किस प्रकार के अभियान चलाती है?
(A) ग्राउंड-आधारित संचालन
(B) समुद्र आधारित संचालन
(C) कार्गो विमान के माध्यम से खोज और बचाव (एसएआर) संचालन और राहत आपूर्ति की डिलीवरी
(D) चिकित्सा राहत मिशन
प्रश्न : 91. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में भारतीय वायुसेना ने क्या भूमिका निभाई?
(A) भोजन और चिकित्सा सहायता की आपूर्ति करना
(B) जापानी सेना की प्रगति को रोकना
(C) शांतिपूर्ण वार्ता आयोजित करना
(D) तकनीकी सहायता प्रदान करना
प्रश्न : 92. कोणीय संवेग की विमा इनमे से किसके समान है?
(A) कार्य
(B) सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक
(C) रीडबर्ग नियतांक
(D) प्लांक नियतांक
प्रश्न : 93. भारतीय वायु सेना में पहली महिला फाइटर पायलट कौन है?
(A) पुनीता अरोड़ा
(B) एनी दिव्या
(C) अवनि चतुर्वेदी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 94. निम्न विधुत चुम्बकीय तरंगो की ऊर्जा घटते क्रम में होगी?
(A) X किरन, अवरक्त किरने , दृश्य किरने
(B) अवरक्त किरण , X किरने, दृश्य किरने
(C) X किरने, दृश्य किरने, अवरक्त किरने
(D) दृश्य किरने, X किरने, अवरक्त किरने
प्रश्न : 95. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की कितनी प्रतिशत उड़ानें निकट-समर्थन और निषेध मिशन थीं?
(A) लगभग 50%
(B) लगभग 60%
(C) लगभग 70%
(D) लगभग 80%
प्रश्न : 96. कारगिल संघर्ष के दौरान आक्रामक क्षमता के लिए किस प्रकार का विमान पेश किया गया था?
(A) मिग-21
(B) मिग-27
(C) मिराज 2000
(D) एमआई-17
प्रश्न : 97. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भारतीय वायुसेना ने कितनी उड़ानें भरीं?
(A) 10,000 से अधिक
(B) 12,000 से अधिक
(C) 16,000 से अधिक
(D) 20,000 से अधिक
प्रश्न : 98. 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने किस तकनीक पर विशेष रूप से जोर दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीएएफ विमानों के खिलाफ इसकी प्रभावशीलता बढ़ी?
(A) चुपके प्रौद्योगिकी
(B) जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें
(C) इलेक्ट्रॉनिक युद्ध
(D) बंद हवाई समर्थन
प्रश्न : 99. कारगिल संघर्ष के दौरान हेलीकॉप्टरों को आक्रामक भूमिकाओं से हटाने का क्या कारण था?
(A) राडार विफलता
(B) मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम (MANPA(D) खतरा
(C) ईंधन की कमी
(D) तकनीकी मुद्दे
प्रश्न : 100. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने बंगाल की खाड़ी में कौन सी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की?
(A) पाकिस्तानी नौसैनिक अड्डों का विनाश
(B) पीएएफ लड़ाकू विमानों का सफल अवरोधन
(C) पाकिस्तानी नौसेना के खिलाफ ऑपरेशन में भारतीय नौसेना को सहायता
(D) पाकिस्तानी बंदरगाहों पर रणनीतिक बमबारी
प्रश्न : 101. भारतीय वायु सेना की पहली महिला एयर मार्शल कौन है?
(A) हरिता कौर देओल
(B) पुनीता अरोड़ा
(C) पद्मावती बंदोपाध्याय
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 102. भारतीय वायु सेना के नंबर 1 स्क्वाड्रन का नाम किस जानवर का है?
(A) हाथी
(B) टाइगर
(C) घोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 103. इंडियन एयरफोर्स डे कब मनाया जाता है?
(A) 8 अगस्त
(B) 8 मार्च
(C) 8 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं
अंतिम शब्द :-
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप सब को ये Indian Air Force GK questions in Hindi को पढ़ने से बेहद मजा आया होगा अगर आपको इन सब प्रश्नों की PDF DOWNLOAD करना है तो आप हमारे Telegram Group से सकते है Telegram Group की लिंक निचे दी गई है और दोस्तों अगर आपको ये भारतीय वायु सेना जीके प्रश्न और उत्तर पसंद आये हो तो आप हमे आप हमें कमेंट जरुर करे धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें >>>