100+ Bihar Police GK Questions in Hindi | बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत करते है आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Bihar Police GK Questions in Hindi (बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न उत्तर) लेकर आये है दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न उत्तर लेकर आये है

Bihar Police GK Questions in Hindi
बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न उत्तर

क्योंकि दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न और उत्तर किसी भी सरकारी या राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण सवित होते है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा लाये गये Bihar Police Constable GK Questions in Hindi आपकी आने वाली परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण सावित हो सकते है

Bihar Police GK Questions in Hindi

प्रश्न : 01. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए 10 रुपये के नए नोट का रंग क्या है?

(A) चॉकलेट ब्राउन
(B) लाइट ऑरेंज
(C) डार्क पीला
(D) ब्लैकिश ग्रे

प्रश्न : 02. “बेंको का बैंक” इनमे से किसे भारत में कहा जाता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) बैंक ऑफ इण्डिया

प्रश्न : 03. निम्न भारतीय बैंको में से कौन सा बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक नही हैं?

(A) विजया बैंक
(B) कॉर्पोरेशन बैंक
(C) फेडरल बैंक
(D) देना बैंक

प्रश्न : 04. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1956
(B) 1858
(C) 2005
(D) 1954

प्रश्न : 05. भारत और विश्व बैंक ने किस राज्य में बेहतर जल आपूर्ति के लिए 120 मिलियन डालर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) दिल्ली
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान

प्रश्न : 06. रमेश के पास उनकी मासिक आय से 20% बचत हैं अगर, कपड़ों का खर्च, सभी खर्चो का 25% हैं. तो कपड़ों को छोड़कर उसका कुल खर्च 3600 हैं. तो बचत क्या हैं?

(A) 1000
(B) 1500
(C) 1600
(D) 1200

प्रश्न : 07. विश्व बैंक ने 2018 में भारत की विकास दर का कितनी प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है?

(A) 7.0 प्रतिशत
(B) 7.3 प्रतिशत
(C) 7.7 प्रतिशत
(D) 7.8 प्रतिशत

प्रश्न : 08. राष्ट्रीय आय क्या है?

(A) उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद
(B) उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) बाजार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
(D) बाजार मूल्य पर देशीय उत्पाद

प्रश्न : 09. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?

(A) लोगों में बुद्धि का अभाव
(B) आय में असमानता
(C) स्वैच्छिक निष्क्रियता
(D) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

प्रश्न : 10. सबसे पहले किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘कैशबैक’ होम लोन की शुरुआत की थी?

(A) आईडीबीआई
(B) एचडीएफसी
(C) कोटैक्स महिंद्रा
(D) आईसीआईसीआई

प्रश्न : 11. इनमे से किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी के साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

(A) एयू स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
(B) इक्वेटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(C) उज्ज्वयन लघु वित्त बैंक
(D) उत्कर्ष लघु वित्त बैंक

प्रश्न : 12. किस वर्ष नाबार्ड की स्थापना हुई थी?

(A) 1948
(B) 1982
(C) 1963
(D) 1978

प्रश्न : 13. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय _ में स्थित है?

(A) शंघाई, चीन
(B) वियना, ऑस्ट्रिया
(C) मनीला, फिलीपींस
(D) बीजिंग, चीन

प्रश्न : 14. “नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल” को कब गठित किया गया था?

(A) 1 जून 2016
(B) 11 नवंबर 2000
(C) 21 मार्च 2005
(D) 25 मई 2009

प्रश्न : 15. इनमे से कौन सा किसी बैंकिंग संगठन का नाम नही हैं?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) एच.डी.एफ.सी.
(C) आई.सी.आई.सी.आई
(D) सेबी

प्रश्न : 16. किसान विकास पत्र में निवेश करने की न्यूनतम सीमा राशि कितनी होती है?

(A) 3000 रुपये
(B) 4000 रुपये
(C) 2000 रुपये
(D) 1000 रुपये

प्रश्न : 17. किस अधिनियमों के अंतर्गत एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी पंजीकृत होती है?

(A) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(B) कंपनी अधिनियम, 1956
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(D) कंपनी अधिनियम, 2013

प्रश्न : 18. इनमे से किसके द्वारा मुद्रा स्फीति को रोका जा सकता है?

(A) सरकारी व्यय में कटौती
(B) बचत का बजट
(C) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 19. निम्न में से जापान की फिल्म को कांस फिल्म महोत्सव (2018) में सर्वश्रेष्ट फिल्म का पुरस्कार मिला हैं?

(A) कोल्ड वार
(B) द शेप ऑफ़ वाटर
(C) डार्कस्ट ऑवर
(D) शॉपलिफ्टर्स

प्रश्न : 20. एक बैंक को किस अधिनियमों के अंतर्गत भुगतान बैंक के रूप में लाइसेंस प्राप्त होता है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(B) कंपनी अधिनियम, 2013
(C) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(D) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007

प्रश्न : 21. आईआईबी का मुख्यालय __ में स्थित है?

(A) मनीला, फिलीपींस
(B) वियना, ऑस्ट्रिया
(C) बीजिंग, चीन
(D) रूस, मॉस्को

प्रश्न : 22. किस बैंक ने अपने ग्राहक के नियमों को सख्ती से पेश किया है?

(A) एक्सिस
(B) आरबीआई
(C) एसबीआई
(D) एचडीएफसी

प्रश्न : 23. इनमे से किस अधिनियम के तहत एक पेमेंट्स बैंक को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया जाता है?

(A) कंपनी अधिनियम, 2013
(B) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
(C) कंपनी अधिनियम, 1956
(D) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949

प्रश्न : 24. किस बैंक ने मोबीकीविक के साथ एम-वॉलेट की शुरुआत की है?

(A) इंडसइंड बैंक
(B) आईसीआईसीआई बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) एचडीएफसी बैंक

प्रश्न : 25. कई बार हम समाचार पत्रों में देखते हैं कि कुछ परियोजनाएं सरकार के अधिकारियों द्वारा ‘पीपीपी’ आधार पर शुरू की जाती हैं। ‘पीपीपी’ का पूरा नाम क्या है?

(A) अधिमान्य भुगतान योजना
(B) सार्वजनिक-निजी भागीदारी
(C) आंशिक भुगतान परियोजना
(D) लोकप्रिय निजी परियोजना

प्रश्न : 26. “टीज़र लोन” की दरें क्या होती हैं?

(A) आरंभिक अवधि में ब्याज की उच्च दर जो बाद में नीचे जाती है
(B) अन्य बैंकों के संबंध में प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बदले जाने वाले ब्याज दर
(C) आरंभिक अवधि में ब्याज की निम्न दर जो बाद में बढ़ जाती है
(D) बैंकों द्वारा ब्याज की ब्याज दर फ़्लोटिंग

प्रश्न : 27. किस बैंक के लिए सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 77.79% कर दी है?

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) आईडीबीआई
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) निगम बैंक

प्रश्न : 28. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-

(A) गाडविन आस्टिन
(A) कंचनजंगा
(C) नंगा पर्वत
(D) नन्दा देवी

प्रश्न : 29. इनमे से कौन सा क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है ?

(A) व्यापार क्षेत्र
(B) सेवा क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) उद्योग क्षेत्र

प्रश्न : 30. देश में एसबीआई के बाद निम्न में से किस बैंकों की कार्यालय की संख्या सबसे अधिक हैं?

(A) इलाहाबाद बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) आंध्रा बैंक
(D) यस बैंक

प्रश्न : 31. अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से है, जिनका__?

(A) राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ है
(B) राष्ट्रीयकरण हो चुका है
(C) मुख्यालय विदेशों में है
(D) नाम भारतीय रिज़र्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है

प्रश्न : 32. दिवाला और दिवालियापन संहिता लोक सभा द्वारा कब पारित किया गया था.

(A) 1 अक्टूबर 2007
(B) 1 नवंबर 2005
(C) 5 मार्च 2000
(D) 5 मई 2016

प्रश्न : 33. हवाला क्या हैं?

(A) कर अपवंचन
(B) विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
(C) किसी विषय की पूर्ण जानकारी
(D) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेंन देन

प्रश्न : 34. अर्थव्यवस्था की उस स्थिति को क्या कहते है, जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है?

(A) रिफ्लेशन
(B) स्टेगफ्लेशन
(C) इन्फ्लेशन
(D) एमोटाइजेशन

प्रश्न : 35. जीएनपी से एनएनपी निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है?

(A) ह्रास
(B) इमदाद
(C) ब्याज
(D) कर

प्रश्न : 36. इनमे से किस बैंक की विदेशी देशों में सबसे बड़ी संख्या में शाखा है?

(A) इलाहाबाद बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) बैंक ऑफ राजस्थान

प्रश्न : 37. निम्न में से किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ था?

(A) 1856
(B) 1874
(C) 1949
(D) 1956

प्रश्न : 38. किसी भी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय _ होती है?

(A) निर्यात में से आयात घटाकर
(B) उत्पादन कार्यो का योगफल
(C) सरकार का वार्षिक राजस्व
(D) सार्वजनिक क्षेत्र का उधमो का अधिशेष

प्रश्न : 39. इनमे से किसने मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?

(A) नई आशा समुदाय विकास समूह
(B) ऐएस ई वाईएन
(C) आईआरडीऐ
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

प्रश्न : 40. भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं?

(A) 64
(B) 205
(C) 305
(D) 402

प्रश्न : 41. निम्न में से किस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक को 2 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान किया था?

(A) केनरा बैंक
(B) लक्ष्मी विलास बैंक
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) आईडीएफसी बैंक

प्रश्न : 42. इनमे से कौन सा बैंक विदेशी मुद्रा जारी कर सकता है?

(A) आरईआईटीएस
(B) भारतीय बैंक
(C) इनविट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 43. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को निम्नलिखित कार्यों में से किसके अंतर्गत स्थापित किया गया था?

(A) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(C) कंपनी अधिनियम, 1956
(D) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987

प्रश्न : 44. संसद की लोक समिति में कुल कितने सासद होते हैं?

(A) 7
(B) 15
(C) 22
(D) 32

प्रश्न : 45. इनमे से कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

प्रश्न : 46. निम्न में से किसके पास भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का अधिकार है?

(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(B) भारत सरकार
(C) रिजर्व बैंक
(D) वित्त आयोग

प्रश्न : 47. भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फण्ड कंपनी कौन सी है

(A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(B) बजाज
(C) एस बी आई
(D) यु टी आई

प्रश्न : 48. सिस्मोग्राफ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?

(A) सागरीय तरंगों को
(A) ज्वार-भाटे को
(C) भूकम्पीय तरंगों को
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 49. भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स फ्लिप्कार्ट के अधिग्रहण के लिए किस कंपनी ने डील को पूरा किया है?

(A) एमेजन
(B) वालमार्ट
(C) भारती इंटर परिजेज
(D) अलीबाबा

प्रश्न : 50. भारत की संसद में जम्मू कश्मीर को लेकर 5 अगस्त, 2019 को सर्वप्रथम राज्य सभा में धारा 370 को हटाने को लेकर संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया। यह विधेयक किसके द्वारा पेश किया गया?

(A) राजनाथ सिंह
(A) रविशंकर प्रसाद
(C) अमित शाह
(D) नरेन्द्र मोदी

प्रश्न : 51. भारतीय हॉकी टीम के नये कोच अप्रैल 2019 में किसे नियुक्त किया गया ?

(A) ग्राहम रीड
(A) हरेन्द्र सिंह
(C) माइकल रीड
(D) सुरेन्द्र सिंह

प्रश्न : 52. निम्न में से कौन आईबीबीआई के अध्यक्ष हैं?

(A) जी एस यादव
(B) एम.एस. साहू
(C) एक उन्नीकृष्णन
(D) अजय त्यागी

प्रश्न : 53. किस बैंक ने हाल ही में बैंकिंग गतिविधियों में ग्राहकों की सहायता करने के लिए एक चाबोट लॉन्च किया था?

(A) देना बैंक
(B) भारत के स्टेट बैंक
(C) कैनरा बैंक
(D) विजया बैंक

प्रश्न : 54. सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में _ पूंजी निवेश की घोषणा की है.

(A) 91,367 करोड़ रुपये
(B) 88,139 करोड़ रुपये
(C) 76,475 करोड़ रुपये
(D) 57,685 करोड़ रुपये

प्रश्न : 55. इरडा (IRDA) इनमे से से किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?

(A) बैंकिंग
(B) बीमा
(C) शायर बाजार
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ (NBFCs)

प्रश्न : 56. भारत में 14 लेन का पहला एक्सप्रेसवे किन शहरों के बीच स्थापित किया गया हैं?

(A) दिल्ली-मेरठ
(B) दिल्ली-चंडीगड़
(C) मुंबई-पुणे
(D) पुणे-नागपुर

प्रश्न : 57. 1 जून 2018 से किस देश ने वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाला टैक्स ‘जीएसटी’ को हटा दिया है?

(A) जापान
(B) द. कोरिया
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया

प्रश्न : 58. निम्न में से कौन से बैंक ने ग्राहक-संबंधी बैंकिंग सेवाओं को डिजिटाइज करने के लिए “केंद्रीय सहयोगी” ऐप लॉन्च किया है?

(A) आईडीबीआई बैंक
(B) यूनियन बैंक
(C) यूको बैंक
(D) सिंडिकेट बैंक

प्रश्न : 59. ब्रांड फाइनेंस द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार कौन सा बैंक भारत का सबसे विश्वसनीय और सबसे लोकप्रिय बैंक है?

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) एसबीआई
(C) एचडीएफसी
(D) आईसीआईसीआई

प्रश्न : 60. इनमे से किस बैंक ने भारत की पहली विदेशी स्वामित्व वाली एआरसी शुरू करने के लिए मंजूरी दी है?

(A) देना बैंक
(B) कैनरा बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) भारतीय रिज़र्व बैंक

प्रश्न : 61. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा प्रदान करने के लिए किस बैंक से सहयोग लिया है?

(A) इंडसल्ंड बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) एक्सिस बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा

प्रश्न : 62. आई. बी. बी. आई. को की स्थापना किस वर्ष हुई थी.

(A) 1 अक्टूबर 2016
(B) 1 नवंबर 2015
(C) 1 मार्च 2004
(D) 21 मई 2000

प्रश्न : 63. भारत में मुद्रा स्फीति किस से मापी जाती है ?

(A) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(B) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा
(C) शहरी गैर कामगरो के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(D) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा

प्रश्न : 64. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्न में से किसके द्वारा की जाती हैं?

(A) रिजर्व बैंक आँफ इण्डिया
(B) योजना आयोग
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) वित्त मंत्रालय

प्रश्न : 65. नेशनल इन्वेस्टमेंट बोर्ड (एनआईबी) का मुख्यालय __ में स्थित है

(A) शंघाई, चीन
(B) वाशिंगटन डीसी, अमेरिका
(C) हेलसिंकी, फिनलैंड
(D) बीजिंग, चीन

प्रश्न : 66. इनमे से किस प्रकार की व्यवस्था भारत में है?

(A) स्वतन्त्र
(B) मिश्रित
(C) समाजवादी
(D) गाँधीवादी

प्रश्न : 67. निम्न में किसके द्वारा “वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट” प्रकाशित की जाती है?

(A) आई आर डी ऐ
(B) आई जी एफ
(C) आई बी आर डी
(D) डब्लू टी ओ

प्रश्न : 68. किस बैंक ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए एचपीसीएल के साथ समझौता किया है?

(A) इंडसइंड बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) विजया बैंक
(D) आईडीबीआई बैंक

प्रश्न : 69. मीट्रिक क्या है ?

(A) ओवरट्रैडिंग
(B) वर्तमान अनुपात
(C) वित्तीय लेखांकन
(D) एसिड टेस्ट अनुपात

प्रश्न : 70. यूएनआईडीओ का मुख्यालय कँहा स्थित है?

(A) वियना, ऑस्ट्रिया
(B) मनीला, फिलीपींस
(C) शंघाई, चीन
(D) बीजिंग, चीन

प्रश्न : 71. भारतीय उद्योग परिसंघ के नये अध्यक्ष पद पर अप्रैल 2019 में किसे नियुक्त किया गया?

(A) एस. ए. बोबडे
(A) उदय केटक
(C) विक्रम किर्लोस्कर
(D) राकेश भारती

प्रश्न : 72. इनमे से किस प्रकार के ऋण टीज़र दर से संबंधित हैं?

(A) घर के लिए ऋण
(B) शिक्षा ऋण
(C) कार ऋण
(D) व्यक्तिगत ऋण

प्रश्न : 73. सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी आवास के हकदार नहीं होंगे यह फैसला जनहित याचिका गैर सरकारी संगठन ’लोक प्रहरी‘ के फेसले पर कब सुनाया?

(A) 7 मई, 2018
(A) 18 मई, 2018
(C) 16 मई, 2018
(D) 22 मई, 2018

प्रश्न : 74. किस बैंक ने ब्रिक्स तंत्र के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A) एक्जिम बैंक
(B) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(C) एबीएन एमरो बैंक
(D) सिटीबैंक

प्रश्न : 75. इनमे से किस स्थान पर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक नैशनल स्टॉक एक्सचेंज स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) बैंगलोर

प्रश्न : 76. इनमें से किस बैंक ने ‘परियोजना निश्चा’ टर्नअराउंड के लिए शुरू की है?

(A) कैनरा बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) आईडीबीआई बैंक
(D) देना बैंक

प्रश्न : 77. आरईआईटी में, “आई” का अर्थ क्या है

(A) बुनियादी सुविधा
(B) प्रारंभिक
(C) निवेश
(D) आंतरिक

प्रश्न : 78. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को धारा 25 के प्रावधानों के तहत शामिल किया गया है, यह __ अधिनियम के द्वारा पारित किया गया है?

(A) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
(B) कंपनी अधिनियम, 1956
(C) कंपनी अधिनियम, 2013
(D) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949

प्रश्न : 79. एलएएफ का फुल फॉर्म क्या है?

(A) लोन एडजस्टमेंट फंड
(B) तरलता समायोजन सुविधा
(C) लंबी प्रतीक्षा फंड
(D) निधि के खिलाफ ऋण

प्रश्न : 80. केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 और __ के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) का गठन किया है?

(A) धारा 205
(B) धारा 408
(C) धारा 402
(D) धारा 105

प्रश्न : 81. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) एक _ है?

(A) नियामक निकाय
(B) न्यायिक निकाय
(C) वैधानिक निकाय
(D) इनमें से सभी

प्रश्न : 82. भारत में कौन सा बैंक देश का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक है

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) वर्ल्ड बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

प्रश्न : 83. भारतीय लघु उद्दोग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?

(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) लखनऊ
(D) अहमदाबाद

प्रश्न : 84. अगर किसी देश की अर्थव्यवस्था बंद हो जाती है तो इसका क्या मतलब होता है?

(A) नियँत्रित पूँजी
(B) आयात -निर्यात बंद
(C) निर्यात बंद
(D) आयात बंद

प्रश्न : 85. इनमे से कौन सी कपनी भारत में स्टॉक एक्सचेन्जों करने वाली मुख्य कंपनी है ?

(A) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(B) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(C) सी बी एस इ
(D) एस इ बी आई

प्रश्न : 86. इनमे से किस पर देश की आर्थिक स्थिति विकास निर्भर करती है?

(A) बाजार का आकार
(B) प्राकृतिक संसाधन
(C) पूँजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न : 87. “अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान” का मुख्यालय __ में स्थित है?

(A) शंघाई, चीन
(B) बीजिंग, चीन
(C) जिनेवा, स्विटजरलैंड
(D) वाशिंगटन डीसी, अमेरिका

प्रश्न : 88. निम्न में से किसको मुद्रा स्फीति से लाभ होता है?

(A) ऋणदाता
(B) बचत कर्ता
(C) ऋणी
(D) केंद्र सरकार

प्रश्न : 89. भारत के किस राज्य में किशन गंगा जलविद्दुत परियोजना स्थापित की गयी हैं?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर

प्रश्न : 90. मई 2018 में इनमे से किसे राष्ट्रिय बौद्धिक सम्पदा का शुभंकर घोषित किया गया है?

(A) आईपी दादी
(B) आईपी नानी
(C) आईपी दादा
(D) आईपी नाना

प्रश्न : 91. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महात्मा गांधी की (नई) सीरीज़ के तहत 10 रुपये के नए नोट नोट जारी किए हैं, इन नए नोट पर किसकी प्रतिलिपि है?

(A) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(B) स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
(C) लोटस मंदिर, नई दिल्ली
(D) सांची स्तूप, मध्य प्रदेश

प्रश्न : 92. भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ हैं?

(A) 49%
(B) 53%
(C) 54%
(D) 67%

प्रश्न : 93. विश्व बैंक ने 2018 में भारत की विकास दर का कितनी प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है?

(A) 7.0 प्रतिशत
(B) 7.3 प्रतिशत
(C) 7.7 प्रतिशत
(D) 7.8 प्रतिशत

प्रश्न : 94. भारत में से मुद्रा स्फीति होने का इनमे से क्या कारण होता है?

(A) उत्पादन में वृद्धि
(B) उत्पादन में कमी
(C) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
(D) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में कमी

प्रश्न : 95. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है?

(A) कीन्स
(B) एडम स्मिथ
(C) अमर्त्य सेन
(D) महबूब उल हक

प्रश्न : 96. 28 मई, 2018 को अत्याधुनिक ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है, ये एक्सप्रेस वे इनमे से किन डॉन शहरों को जोड़ता हैं?

(A) दिल्ली-मेरठ
(B) नॉएडा-गुरुग्राम
(C) कुंडली-पलवल
(D) दिल्ली-चंडीगड़

प्रश्न : 97. निम्न में से कौन सा लॉज ‘ईज़ी कनेक्ट’ ऑनलाइन ग्राहक सेवा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक बढ़ाएगा?

(A) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस
(B) आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस
(C) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस
(D) एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस

प्रश्न : 98. हड़प्पा सभ्यता किस युग की है?

(A) ताम्रयुगीन
(A) कांस्य युगीन
(C) लौह युगीन
(D) पाषाण युगीन

प्रश्न : 99. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1984
(B) 1951
(C) 1854
(D) 1987

प्रश्न : 100. भारत में किस स्थान पर बैंक नोट प्रेस स्थित है?

(A) मुम्बई
(B) देवास
(C) नासिक
(D) नोएडा

प्रश्न : 101. इनमे से कौन सा बैंक “बैंक दर” का फैसला करता है?

(A) यस बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

प्रश्न : 102. वर्ष 1919 में महात्मा गांधी के द्वारा इनमे से किस बैंक का उद्घाटन किया गया था?

(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक

प्रश्न : 103. इनमें से कौन सी नियमन बीमा कंपनी है?

(A) एलआईसी
(B) डी.जी.बी.आई.
(C) एस.बी.आई.
(D) आई.आर.डी.ऐ.

अंतिम शब्द :-

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप सब को ये Bihar Police GK Questions in Hindi को पढ़ने से बेहद अच्छा लगा होगा अगर आपको इन सब प्रश्नों की FREE PDF डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से सकते है Telegram Group की लिंक निचे दी गई है धन्यवाद !!

इसे भी पढ़ें >>>

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment