हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए Economics Gk Questions in Hindi लेकर है जो आपके आने वाले बहुत से सरकारी एग्जाम जेसे UPSC, SSC, IIT, POLICE, ARMY, IAS या इनके अलावा किसी भी प्रकार के एग्जाम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सवित हो सकते है
क्योंकि दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गये प्रश्न उत्तर किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण सवित होते है तो आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दिए गए अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान आपकी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण सावित हो सकते है
Economics Gk Questions in Hindi
प्रश्न : 01. शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था?
(A) कृषि विपणन
(B) कृषि उत्पादन
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) कृषि निर्यात
उत्तर – (A) कृषि विपणन
प्रश्न : 02 . SEBI की स्थापना की गई थी:
(A) 1992
(B) 1980
(C) 1984
(D) 1988
उत्तर – (D) 1988
प्रश्न : 03 . भारत बिजली निर्यात करता है ?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
उत्तर – (A) बांग्लादेश
प्रश्न : 04 . जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
(A) डाकघरों में जमा बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु
(B) बेंकिंग ढाचे में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए
(C) ओद्योगिक वित् की अव्यवस्थाओ की जाँच हेतु
(D) बेंको की प्रतिभूतियां के सोदो की जांच हेतु
उत्तर – (B) बेंको की प्रतिभूतियां के सोदो की जांच हेतु
प्रश्न : 05. मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था?
(A) हथकरघे के विकास से
(B) रोजगार में लिंग भेद से
(C) बालश्रम की समाप्ति से
(D) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
उत्तर – (A) हथकरघे के विकास से
प्रश्न : 06. राज कमेठी किससे सम्बन्धित है?
(A) कृषि से
(B) वृहत उद्योग से
(C) लघु उद्योग से
(D) बेंकिंग से
उत्तर – (A) कृषि से
प्रश्न : 07. नायक समिति की स्थापना का उद्देश्य था?
(A) छोटे पैमाने के उद्योग की साख समस्या की जांच करना
(B) छोटे उद्योगों की रुग्णता से सम्बन्धित पहलुओ की जांच करना
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों
प्रश्न : 08. आबिद हुसेन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?
(A) योजना आयोग
(B) वित् मंत्रालय
(C) उद्योग मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
उत्तर – (C) उद्योग मंत्रालय
प्रश्न : 09. वेल्थ ऑफ़ नेशंस पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) पीगू
(D) कीन्स
उत्तर – (A) एडम स्मिथ
प्रश्न : 10. केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है?
(A) बेंकिंग से
(B) करो से
(C) विदेशी निवेश से
(D) व्यापार से
उत्तर – (B) करो से
प्रश्न : 11. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वितीय क्षेत्र सुधारों की जान्ह्क की और सुझाव दिए?
(A) भगवती समिति
(B) आबिद हुसेन समिति
(C) नरसिम्ह्म समिति
(D) चेलेया समिति
उत्तर – (C) नरसिम्ह्म समिति
प्रश्न : 12. निम्नलिखित में से कौन भारत में निजी उद्योग को दीर्घकालिक ऋण वितरित करता है?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) प्राथमिक क्रेडिट सोसायटी
(D) भूमि विकास बैंक
उत्तर – (D) भूमि विकास बैंक
प्रश्न : 13. PURA योजना जो भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं के प्रावधान की परिकल्पना करती है, की पहली बार वकालत की गई थी
(A) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(B) श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम
(D) प्रो. दिनशॉ मिस्त्री
उत्तर – (B) श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
प्रश्न : 14. भारतीय अर्थव्यवस्था एक/एक है ?
(A) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
उत्तर – (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
प्रश्न : 15. राष्ट्रीय संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन वृहत दृष्टिकोण को इंगित करता है?
(A) भारत में मुद्रास्फीति
(B) बाटा शू कंपनी की बिक्री
(C) यूके को आमों का निर्यात
(D) रेलवे से आय
उत्तर – (C) यूके को आमों का निर्यात
प्रश्न : 16. भारत में FERA का स्थान ले लिया है?
(A) FEMA
(B) FETA
(C) FENA
(D) FELA
उत्तर – (A) FEMA
प्रश्न : 17. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
(A) प्रणव मुखर्जी
(B) के.पी.नरसिम्ह्म
(C) एस.जानकीराम
(D) राजा चेलेया
उत्तर – (D) राजा चेलेया
प्रश्न : 18. नरसिम्ह्म समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे?
(A) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(B) कर संरचना सुधर सम्बन्धी
(C) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (C) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
प्रश्न : 19 . सरकारिया समिति का सम्बन्ध किससे है?
(A) अप्रत्यक्ष कर से
(B) कर प्रशासक से
(C) केंद्र राज्य सम्बन्ध से
(D) रेलवे किराया भाडा से
उत्तर – (C) केंद्र राज्य सम्बन्ध से
प्रश्न : 20. आधार एक कार्यक्रम है?
(A) वरिष्ठ नागरिको की सहायता हेतु
(B) किशोरियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु
(C) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु
(D) भारतीय नागरिको को पहचान कराने हेतु
उत्तर – (D) भारतीय नागरिको को पहचान कराने हेतु
प्रश्न : 21. वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहां से होता है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुबई से
(C) पटना से
(D) न्यूयार्क से
उत्तर – (B) मुबई से
प्रश्न : 22. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है?
(A) एल.के झा समिति
(B) वान्चु समिति
(C) रेखी समिति
(D) इनमे से सभी
उत्तर – (B) वान्चु समिति
प्रश्न : 23. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था?
(A) अल्फ्रेड नोबेल
(B) स्वीडन का सेन्ट्रल बेंक
(C) नोबेल समिति
(D) विश्व बेंक
उत्तर – (B) स्वीडन का सेन्ट्रल बेंक
प्रश्न : 24. भुगतान संतुलन शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?
(A) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय
(B) कर संग्रह से
(C) आयात – निर्यात से
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर – (C) आयात – निर्यात से
प्रश्न : 25. दो देशो के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है?
(A) व्यापार शेष
(B) द्विपक्षीय व्यापार
(C) व्यापार परिमाण
(D) बहुपक्षीय व्यापार
उत्तर – (B) द्विपक्षीय व्यापार
प्रश्न : 26. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) बोक्साईट
(D) तांबा
उत्तर – (B) अभ्रक
प्रश्न : 27. नरसिम्ह्म रिपोर्ट का सम्बन्ध किसके पुनर्गठन से है?
(A) आय कर
(B) बैंकिंग संस्थान
(C) विक्रय कर
(D) बीमा उद्योग
उत्तर – (B) बैंकिंग संस्थान
प्रश्न : 28. सर्वाधिक कर राजस्व वाले भारतीय राज्य का नाम बताइये
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (D) महाराष्ट्र
प्रश्न : 29. निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण प्राप्त करेगा?
(A) केनरा बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) आईसीआईसीआई
(D) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर – (A) केनरा बैंक
प्रश्न : 30. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में 2015 में दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक के रूप में थाईलैंड को पीछे छोड़ दिया है?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) वियतनाम
उत्तर – (A) भारत
प्रश्न : 31. निम्नलिखित में कौन सी योजना आठवीं पंचवर्षीय योजना में शुरू नहीं हुई?
(A) संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
(B) मेगा शहरों में बुनियादी ढांचागत विकास के लिए योजना
(C) महिला समृद्धि योजना
(D) जवाहर रोजगार योजना
उत्तर – (D) जवाहर रोजगार योजना
प्रश्न : 32. भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण कौन करता है?
(A) भारत सरकार
(B) पेट्रोलियम मंत्रालय
(C) राज्य सरकारें
(D) तेल कंपनियों
उत्तर – (D) तेल कंपनियों
प्रश्न : 33. भारतीय स्टेट बैंक को पहले इस नाम से जाना जाता है ?
(A) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
(B) केनरा बैंक
(C) सिंडिकेट बैंक
(D) भारतीय सहकारी बैंक
उत्तर – (A) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न : 34. एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं:
(A) गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) वित्त मंत्री
(C) सचिव, वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) सचिव, वित्त मंत्रालय
प्रश्न : 35. निम्नलिखित में से कोनसी योजना भारत सरकार द्वारा आरम्भ नही की गई है?
(A) वृद्धावस्था पेंशन योजना
(B) भारत निर्माण योजना
(C) जीवन तरंग
(D) स्वच्छ जल योजना
उत्तर – (C) जीवन तरंग
प्रश्न : 36. किस पंचवर्षीय योजना में सबसे कम वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
उत्तर – (A) पहली
प्रश्न : 37. देश के सभी जिलो में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है?
(A) नवोदय विधालय
(B) राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना
(C) सर्वशिक्षा अभियान
(D) मननरेगा
उत्तर – (C) सर्वशिक्षा अभियान
प्रश्न : 38. भारत के शहरो को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कोनसी योजना शुरू की गई है?
(A) राजीव आवास योजना
(B) इंदिरा आवास योजना
(C) भारत निर्माण
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (A) राजीव आवास योजना
प्रश्न : 39. भारत द्वारा आयातित सबसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ है:-
(A) वनस्पति घी/तेल
(B) दुग्ध वस्तु
(C) मांसाहारी वस्तु
(D) अनाज
उत्तर – (A) वनस्पति घी/तेल
प्रश्न : 40. विनिवेश विभाग किसके अन्तर्गत आता है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) विदेश मंत्रालय
(D) श्रम और रोजगार मंत्रालय
उत्तर – (A) वित्त मंत्रालय
प्रश्न : 41. पंजाब J-34 भारत में किस फसल की किस्म है|
(A) मक्का
(B) बाजरा
(C) रुई
(D) गेंहूँ
उत्तर – (C) रुई
प्रश्न : 42. ऋण बाजार के समाशोधन कार्यों के लिए 2001 में किसकी स्थापना की गई?
(A) CCIL
(B) OTCEI
(C) ISE
(D) CIBIL
उत्तर – (A) CCIL
प्रश्न : 43. भारत सरकार की कौन सी योजना भारतीय शहरों को मलिन बस्तियों से मुक्त बनाती है?
(A) इंदिरा आवास योजना
(B) केंद्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम एमएमई
(C) राजीव आवास योजना
(D) अंत्योदय
उत्तर – (C) राजीव आवास योजना
प्रश्न : 44. भारत की GDP में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
उत्तर – (C) तृतीयक
प्रश्न : 45. घाटे के वित्तपोषण में वृद्धि होने पर अतिरिक्त तरलता को रोकने के लिए भारत के रिजर्व बैंक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी कार्रवाई की जाएगी?
(A) CRR बढ़ाना
(B) बैंक रेट घटाना
(C) टैक्स रेट बढ़ाना
(D) ओपन मार्केट संचालन में सुधार
उत्तर – (A) CRR बढ़ाना
प्रश्न : 46. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस कल्याण योजना का आरम्भ किया है?
(A) जीवन आधार
(B) जीवन कोमल
(C) मध्याहन भोजन व्यवस्था
(D) जीवन अमृत
उत्तर – (C) मध्याहन भोजन व्यवस्था
प्रश्न : 47. किसी देश की राष्ट्रीय आय निर्धारित करने में निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) आय विधि
(B) आउटपुट विधि
(C) इनपुट विधि
(D) निवेश विधि
उत्तर – (D) निवेश विधि
प्रश्न : 48. सकल घरेलू उत्पाद में वर्तमान राजकोषीय घाटा प्रतिशत है ?
(A) 7
(B) 4
(C) 8
(D) 1
उत्तर – (B) 4
प्रश्न : 49. संसाधनों के अत्यधिक उपयोग को ‘कॉमन्स की त्रासदी’ कहा जाता है। इसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है ?
(A) गैरेट हार्डिन
(B) सेलिगमैन
(C) एडॉल्फ वैगनर
(D) ए.पी. लेमियर
उत्तर – (A) गैरेट हार्डिन
प्रश्न : 50. भारतीय बाजार का वॉच डॉग किसे कहा जाता है?
(A) SEBI
(B) RBI
(C) SBI
(D) NABARD
उत्तर – (A) SEBI
प्रश्न : 51. भारत में निम्नलिखित निकाय में से कौन सा विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड में उल्लंघन और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करता है?
(A) RBI
(B) SBI
(C) SEBI
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) RBI
प्रश्न : 52. बाजार में उपलब्ध कई बाजार जुड़े बीमा उत्पाद और म्यूचुअल फंड उपभोक्ताओं को, नेट एसेट वैल्यू के नाम से जाना जाने वाला उच्चतम NAV के आधार पर वापसी की गारंटी प्रदान करते हैं।शुद्ध संपत्ति मूल्य का एक उपाय क्या है?
(A) कुल संपत्ति का मूल्य
(B) एक समय में एक विशेष शेयर का मूल्य
(C) परिसंपत्तियों का मूल्य देनदारियों के मूल्य को कम करता है।
(D) अन्य शेयरों के संबंध में एक शेयर का मूल्य
उत्तर – (C) परिसंपत्तियों का मूल्य देनदारियों के मूल्य को कम करता है।
प्रश्न : 53. कई बार हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति के खतरे को रोकने के लिए कुछ कदम उठाता है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में आरबीआई की मदद नहीं करेगा?
(A) बैंक दर में वृद्धि
(B) रिजर्व अनुपात आवश्यकताओं में वृद्धि
(C) खुले बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद
(D) रेपो रेट में वृद्धि
उत्तर – (C) खुले बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद
प्रश्न : 54. विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट कौन जारी करता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) फेडरल रिजर्व बैंक
(C) IMF
(D) WTO
उत्तर – (C) IMF
प्रश्न : 55. निर्यात जोखिम बीमा निगम निम्नलिखित में किस संस्थान का पुराना नाम था?
(A) आयात निर्यात बैंक
(B) भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम
(C) जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम
(D) एक्सिस बैंक
उत्तर – (B) भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम
प्रश्न : 56. हैंग-सेंग किस देश का शेयर बाजार है:-
(A) चीन
(B) जापान
(C) हांगकांग
(D) दक्षिण कोरिया
उत्तर – (C) हांगकांग
प्रश्न : 57. NHB रेजीडेक्स कब शुरू हुआ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
उत्तर – (D) 2007
प्रश्न : 58. मध्यान भोजन योजना सम्बधित नही है?
(A) शेक्षिक उन्नतीकरण से
(B) सामाजिक समता से
(C) भोजन का अधिकार से
(D) शिशु पोषण से
उत्तर – (C) भोजन का अधिकार से
प्रश्न : 59. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है?
(A) माल्थस
(B) रॉबिन्स
(C) रिकार्डो
(D) एडम स्मिथ
उत्तर – (D) एडम स्मिथ
प्रश्न : 60. निम्नलिखित राज्यों में से किसके द्वारा अपना वन अपना धन योजना प्रारम्भ की गई है?
(A) उतर प्रदेश द्वारा
(B) मध्य प्रदेश द्वारा
(C) हिमाचल प्रदेश द्वारा
(D) अरुणाचल प्रदेश द्वारा
उत्तर – (C) हिमाचल प्रदेश द्वारा
प्रश्न : 61. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के बारे में सत्य कथन कौन सा है?
(A) वे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के प्रावधानों के अनुसार स्थापित किए गए हैं।
(B) प्रत्येक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वाणिज्यिक बैंकों द्वारा प्रायोजित है।
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिसूचित क्षेत्र में शाखाएं खोल सकते हैं।
(D) सभी सत्य हैं।
उत्तर – (D) सभी सत्य हैं।
प्रश्न : 62. निम्नलिखित श्रेणी में से कौन सा वर्ग सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पास भारत और विदेशों में संयुक्त उद्यमों और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों की स्थापना के लिए इक्विटी निवेश की शक्तियां होंगी?
(A) केवल महारत्न
(B) केवल नवरत्न
(C) महारत्न और नवरत्न दोनों
(D) महारत्न और नवरत्न में से कोई नहीं
उत्तर – (C) महारत्न और नवरत्न दोनों
प्रश्न : 63. IRD(A) द्वारा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का विनियमन किया जाता है?
(A) बीमा
(B) उद्योग
(C) बैंकिंग
(D) निवेश
उत्तर – (A) बीमा
प्रश्न : 64. निम्नलिखित श्रेणी में से कौन सा वर्ग सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पास भारत और विदेशों में संयुक्त उद्यमों और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों की स्थापना के लिए इक्विटी निवेश की शक्तियां होंगी?
(A) केवल महारत्न
(B) केवल नवरत्न
(C) महारत्न और नवरत्न दोनों
(D) महारत्न और नवरत्न में से कोई नहीं
उत्तर – (C) महारत्न और नवरत्न दोनों
प्रश्न : 65. मॉडवेट सम्बन्धित है?
(A) उत्पाद कर से
(B) मुल्य्वृद्धित कर से
(C) धन कर से
(D) आय कर सर
उत्तर – (B) मुल्य्वृद्धित कर से
प्रश्न : 66. किसी सरकार द्वारा किसी वस्तु के निर्यात को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित ड्यूटीज में से कौन सी ड्यूटी का उपयोग किया जाता है, ताकि कमोडिटी का इस्तेमाल स्थानीय बाजारों से विदेशी देशों की तुलना में किया जा सके?
(A) कस्टम ड्यूटी
(B) एक्साइज ड्यूटी
(C) डंपिंग ड्यूटी
(D) एन्टी डंपिंग ड्यूटी
उत्तर – (A) कस्टम ड्यूटी
प्रश्न : 67. ‘हेडलाइन मुद्रास्फीति’ को मापने के लिए भारत के निम्नलिखित मूल्य सूचकांकों में से कौन सा माना जाता है?
(A) GDP Deflator
(B) CPI-AL/RL
(C) CPI-IW
(D) WPI
उत्तर – (D) WPI
प्रश्न : 68. TRIPS समझौता किससे संबंधित है?
(A) बौध्दिक संपदा
(B) गैर टैरिफ बाधाएं
(C) कर व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) बौध्दिक संपदा
प्रश्न : 69. नागालैंड में मोन, असम में नलबाड़ी, अरुणांचल प्रदेश में पासीघाट, मेघालय में तुरा किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) हस्तशिल्प के केंद्र
(B) बांस की खेती के केंद्र
(C) मधुमक्खी पालन के केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) हस्तशिल्प के केंद्र
प्रश्न : 70. निम्नलिखित में क्या परिवर्तनीय लागत है?
(A) बीमा
(B) मजदूर
(C) मूल्यह्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) मजदूर
प्रश्न : 71. भारत के कृषि मंत्रालय के विपणन एवं निरीक्षण का मुख्य निदेशालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) मुंबई
उत्तर – (C) फरीदाबाद
प्रश्न : 72. मिड डे मील योजना का कार्यान्वयन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(C) खाद्य मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
उत्तर – (A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
प्रश्न : 73. निम्नलिखित में किस अवस्था में राज्य की आर्थिक गतिविधि धीमी होती है लेकिन मजदूरी और कीमतें लगातार बढती रहती हैं?
(A) मुद्रास्फीति
(B) अप्स्फीती
(C) स्टैगफ्लेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) अप्स्फीती
प्रश्न : 74. एसएचजी बैंक लिंकेज कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा हुई?
(A) SBI
(B) RBI
(C) NABARD
(D) HDFC
उत्तर – (C) NABARD
प्रश्न : 75. उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए सर्वोच्च संगठन कौन सा है?
(A) IDBI
(B) ICICI
(C) एक्सिस बैंक
(D) SBI
उत्तर – (A) IDBI
प्रश्न : 76. खुला बाजार परिचालन रिजर्व बैंक में किसका अंग है?
(A) वित्तीय नीति
(B) क्रेडिट नीति
(C) आय नीति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) क्रेडिट नीति
प्रश्न : 77. निम्नलिखित में बचत की सही परिभाषा क्या है?
(A) एक व्यक्ति की आय – सरकार द्वारा लगाए गए कर
(B) कुल आय – कुल खर्च
(C) बैंक में कुल जमा + आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) कुल आय – कुल खर्च
प्रश्न : 78. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(A) लखनऊ
(B) गांधीनगर
(C) चंडीगढ़
(D) मैसूर
उत्तर – (D) मैसूर
प्रश्न : 79. निम्नलिखित में कौन सा माल भारत में पूरी तरह से विनियमित है?
(A) गैसोलीन
(B) कैरोसिन
(C) डीजल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (A) गैसोलीन
प्रश्न : 80. क्या होगा जब RBI CRR में कटौती कर दे?
(A) मुद्रा बाजारों पर तनाव अधिक हो जाएगा
(B) मुद्रा बाजारों पर तनाव कम हो जाएगा
(C) बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों में और अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी
(D) बैंकों को ब्याज दर बढ़ाने की आवश्यकता होगी
उत्तर – (B) मुद्रा बाजारों पर तनाव कम हो जाएगा
प्रश्न : 81. PURA ग्रामीण विकास से सम्बन्धित कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया?
(A) ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ने
(B) मनमोहन सिंह ने
(C) एम्.एस. स्वामीनाथन ने
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर – (A) ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ने
प्रश्न : 82. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते है यदि उस गाँव की जनसंख्या_ से अधिक हो?
(A) 500
(B) 1000
(C) 1500
(D) 2000
उत्तर – (B) 1000
प्रश्न : 83. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी अब_पर आधारित है?
(A) थोक मूल्य सूचकांक
(B) बेंको की मूल उधार दर
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) मल्टी कमोडिटी एक्स्पेच सूचकांक
उत्तर – (C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
प्रश्न : 84. बैंकिंग विनियमन अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1951
उत्तर – (C) 1949
प्रश्न : 85. NABARD का अर्थ है ?
(A) लेखांकन और समीक्षा के लिए राष्ट्रीय व्यवसाय
(B) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल
(C) वैमानिकी और रडार विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक
(D) वायु और सड़क परिवहन के लिए राष्ट्रीय ब्यूरो
उत्तर – (B) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल
प्रश्न : 86. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ:
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1947
(D) 1935
उत्तर – (A) 1949
प्रश्न : 87. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1945
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1952
उत्तर – (C) 1950
प्रश्न : 88. यदि लोग जमा के बजाय उनके साथ नकदी रखना पसंद करते हैं, तो देश की मुद्रा आपूर्ति पर निम्नलिखित प्रभावों में से कौन सा प्रभाव देखा जाएगा?
(A) देश की मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि होगी।
(B) देश की मुद्रा आपूर्ति में कमी होगी।
(C) देश की मुद्रा आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(D) देश की मुद्रा आपूर्ति घट या बढ़ सकती है।
उत्तर – (B) देश की मुद्रा आपूर्ति में कमी होगी।
प्रश्न : 89. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन के पंचायती राज संस्थानों छतरी के तहत राज्य सरकारों द्वारा गठित ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति के तहत ग्राम स्वास्थ्य कोष के लिए वार्षिक अनचाहे अनुदान क्या है?
(A) 10,000₹
(B) 20,000₹
(C) 30,000₹
(D) 40,000₹
उत्तर – (A) 10,000₹
प्रश्न : 90. भारत में एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) को विदेशी उद्यमों में कुछ निवेश करना है। एनबीएफसी को निम्नलिखित में से किसमें नियामक निकासी की आवश्यकता है?
(A) SEBI
(B) RBI
(C) SBI
(D) NABARD
उत्तर – (B) RBI
प्रश्न : 91. आर्थिक योजनाएं निम्नलिखित में से किस सूची में आती हैं?
(A) केंद्रीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) समवर्ती सूची
प्रश्न : 92. निम्नलिखित वक्र में से कौन सा सिद्धांत इस सिद्धांत को परिभाषित करता है कि शून्य कर दर सरकार के लिए शून्य राजस्व का उत्पादन करेगी और 100% कर दर भी कर सरकार के लिए शून्य राजस्व उत्पन्न करेगी?
(A) लाफ़ेर वक्र
(B) लॉरेंज वक्र
(C) एंगल वक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) लाफ़ेर वक्र
प्रश्न : 93. 2004 में भारत के 150 जिलों में राष्ट्रीय खाद्य कार्य कार्यक्रम शुरू किया गया था।बाद में इस कार्यक्रम को निम्नलिखित कार्यक्रमों में से सम्मिलित कर दिया गया था?
(A) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(B) MANREGA
(C) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) MANREGA
प्रश्न : 94. गाडगिल फार्मूले ने भारत में किस पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों को प्रभावित किया?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर – (B) चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न : 95. आरबीआई की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1936
(D) 1949
उत्तर – (B) 1935
प्रश्न : 96. भारत सरकार ने हाल ही में शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ एकीकृत करने का निर्णय लिया है।
(A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(B) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(C) हरियाली
(D) त्वरित सिंचाई लाभ प्रोग्राम
उत्तर – (A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
प्रश्न : 97. TRIPS करार का संचालन किसके द्वारा होता है?
(A) UNCTAD
(B) UNO
(C) WTO
(D) IBRD
उत्तर – (C) WTO
प्रश्न : 98. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी?
(A) साख समितियां
(B) विपणन समितियां
(C) कृषि समितियां
(D) गृह समितियां
उत्तर – (A) साख समितियां
प्रश्न : 99. गोल्डन हेडशेक स्कीम किससे सम्बन्धित है?
(A) विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित करना
(B) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश
(C) संयुक्त उद्यम स्थापित करना
(D) स्वैछिक सेवानिवृति
उत्तर – (D) स्वैछिक सेवानिवृति
प्रश्न : 100 . योजना पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
(B) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(C) प्रकाशन विभाग द्वारा
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (B) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
प्रश्न : 101. दास कैपिटल किसकी प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कोन है
(A) एडम स्मिथ
(B) कार्ल मार्क्स
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) जोसेफ स्टालीन
उत्तर – (B) कार्ल मार्क्स
प्रश्न : 102. एशियन ड्रामा किसकी प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) बी.एस.मिन्हास
(B) जे.एम्.कीन्स
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) डेविड
उत्तर – (C) गुन्नार मिर्डल
प्रश्न : 103. फ्री ट्रेड टुडे पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) जगदीश भगवती
(B) बी.एस. मिन्हास
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) डेविड हेयर
उत्तर – (A) जगदीश भगवती
प्रश्न : 104. चेलेया समिति किस क्षेत्र में जांच हेतु गठन की गई थी?
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (C) उपर्युक्त दोनों
प्रश्न : 105. ट्रिप्स और ट्रिमस पद सम्बन्धित है?
(A) IMF
(B) WTO
(C) IRDB
(D) IDA
उत्तर – (B) WTO
प्रश्न : 106. कार्ल मार्क्स की पुटक दास कैपिटल प्रकाशित हुई थी?
(A) 1857 में
(B) 1862 में
(C) 1867 में
(D) 1872 में
उत्तर – (C) 1867 में
प्रश्न : 107. भारत के नियोजित अर्थव्यवस्था पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) दादा भाई नोरोजी
(B) सर एम् विश्वेश्वरेया
(C) मनमोहन सिंह
(D) के.एम्.मुंशी
उत्तर – (B) सर एम् विश्वेश्वरेया
प्रश्न : 108 . निम्नलिखित में से कोन भारत निर्माण का अंग नही है?
(A) ग्रामीण आवास
(B) ग्रामीण विधुतीकरण
(C) कृषि आधारित उद्योग
(D) ग्रामीण टेलीफोनी
उत्तर – (C) कृषि आधारित उद्योग
प्रश्न : 109. मेक इन इण्डिया कार्यक्रम का लोगो(logo) है?
(A) शेर
(B) हाथी
(C) चीता
(D) कंगारू
उत्तर – (A) शेर
प्रश्न : 110. आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गये आंकड़ो के अनुसार गंदी बस्तियो की सबसे अधिक संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(A) उतर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (D) आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न : 111. कार्ल मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?
(A) जर्मनी
(B) होलेन्ड
(C) फ़्रांस
(D) ब्रिटेन
उत्तर – (A) जर्मनी
प्रश्न : 112. इंदिरा आवास योजना किन लोगो को आवास में सहायता देने वाली योजना है?
(A) विकलांगो को आवास
(B) अनाथो को आवास
(C) गरीबो ग्रामीणों को आवास
(D) गरीब नगरवाशियों को आवास
उत्तर – (C) गरीबो ग्रामीणों को आवास
प्रश्न : 113. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का कब लागू किया गया था?
(A) 1936
(B) 1946
(C) 1956
(D) 1948
उत्तर – (D) 1948
प्रश्न : 114. भूतलिंगम समिति सम्बन्धित है?
(A) vat
(B) modvat
(C) manvat
(D) mat
उत्तर – (A) vat
प्रश्न : 115. सुंदर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है?
(A) पेट्रोलियम से
(B) शिक्षा से
(C) लघु उद्योग से
(D) विधुत से
उत्तर – (A) पेट्रोलियम से
प्रश्न : 116 . ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था?
(A) ओद्योगिक रुग्णता
(B) चारा घोटाला
(C) चीनी घोटाला
(D) शेयर घोटाला
उत्तर – (C) चीनी घोटाला
प्रश्न : 117. रेखी समिति का सम्बन्ध किससे था?
(A) अप्रत्यक्ष करो के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से
(B) बेंकिंग ढाचे में परिवर्तन से
(C) प्र्तिभिति घोटाले से
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (A) अप्रत्यक्ष करो के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से
प्रश्न : 118. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
(A) भूतलिंगम समिति
(B) वान्चु समिति
(C) चेलेया समिति
(D) राज समिति
उत्तर – (D) राज समिति
प्रश्न : 119. भारत में वर्तमान सरकारी व्यय की सबसे बड़ी एकल मद है ?
(A) रक्षा व्यय
(B) ऋण का ब्याज भुगतान
(C) सब्सिडी का भुगतान
(D) सामाजिक ओवरहेड्स में निवेश
उत्तर – (B) ऋण का ब्याज भुगतान
प्रश्न : 120. राष्ट्रीय दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन सा सूक्ष्म दृष्टिकोण को इंगित करता है?
(A) भारत में प्रति व्यक्ति आय
(B) टिस्को की बिक्री का अध्ययन
(C) भारत में मुद्रास्फीति
(D) भारत में शिक्षित बेरोजगारी
उत्तर – (B) टिस्को की बिक्री का अध्ययन
प्रश्न : 121. कृषि किस प्रकार भारतीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा देती है?
(A) औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
(B) मजदूरों को भोजन और कपड़े उपलब्ध कराकर
(C) कच्चे माल की आपूर्ति करके
(D) दिए गए सभी विकल्प
उत्तर – (D) दिए गए सभी विकल्प
प्रश्न : 122. डॉ. पी. रामा राव समिति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) कर
(B) रक्षा
(C) उद्योग
(D) कृषि
उत्तर – (B) रक्षा
प्रश्न : 123. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना की गई थी:
(A) जुलाई, 1968
(B) जुलाई, 1966
(C) जुलाई, 1964
(D) जुलाई, 1962
उत्तर – (C) जुलाई, 1964
प्रश्न : 124. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा निम्नलिखित में शामिल है ?
(A) दूसरी योजना
(B) पहली योजना
(C) पांचवीं योजना
(D) चौथी योजना
उत्तर – (C) पांचवीं योजना
प्रश्न : 125. कौन सा बैंक कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकताओं तक सीमित है?
(A) आरबीआई
(B) एसबीआई
(C) आईएफसी
(D) नाबार्ड
उत्तर – (D) नाबार्ड
प्रश्न : 126. अंतिम उपाय का ऋणदाता है ?
(A) एसबीआई
(B) आईडीबीआई
(C) नाबार्ड
(D) आरबीआई
उत्तर – (D) आरबीआई
प्रश्न : 127. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?
(A) 1 जनवरी, 2012 से 31 दिसंबर, 2017 तक
(B) 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016 तक
(C) 1 जनवरी, 2011 से 31 दिसंबर, 2016 तक
(D) 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017 तक
उत्तर – (D) 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017 तक
प्रश्न : 128. इंपीरियल बैंक का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1955
(D) 1921
उत्तर – (D) 1921
प्रश्न : 129. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि केवल चार वर्ष थी?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवां
(D) सातवां
उत्तर – (C) पांचवां
प्रश्न : 130. खाद्यान्नों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य किस वर्ष शुरू किया गया है ?
(A) 1944
(B) 1964
(C) 1974
(D) 1954
उत्तर – (C) 1974
प्रश्न : 131 . ‘मोर मेगा स्टोर’ खुदरा श्रृंखला किस भारतीय उद्योग से संबंधित है?
(A) रिलायंस इंडस्ट्री
(B) भारती एंटरप्राइजेज
(C) आदित्य बिड़ला समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) आदित्य बिड़ला समूह
प्रश्न : 132 . भारत की निर्यात वस्तु के रूप में कौन सा मसाला मूल्य में शीर्ष स्थान पर है?
(A) काली मिर्च
(B) मिर्च
(C) हल्दी
(D) इलायची
उत्तर – (B) मिर्च
प्रश्न : 133. राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसी एक तरीके को छोड़कर सभी तरीकों से की जा सकती है ?
(A) सभी व्ययों का योग
(B) सभी आउटपुट का योग
(C) सभी बचत का योग
(D) सभी आय का योग
उत्तर – (C) सभी बचत का योग
प्रश्न : 134. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वितीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियो दी गई है?
(A) राकेश्मोहन समिति
(B) सिन्हा समिति
(C) रंगराजन समिति
(D) केलकर समिति
उत्तर – (A) राकेश्मोहन समिति
प्रश्न : 135. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिशे प्रस्तुत की थी?
(A) दूरसंचार क्षेत्र में निजी इकाइयों के प्रवेश
(B) रेलवे के क्षेत्रो का पुनर्गठन
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बेंक की पुनसरंचना
(D) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार
उत्तर – (C) क्षेत्रीय ग्रामीण बेंक की पुनसरंचना
प्रश्न : 136. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया:
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1971
उत्तर – (C) 1969
प्रश्न : 137. एक रुपये के नोट जारी किये जाते हैं:
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत सरकार
उत्तर – (D) भारत सरकार
प्रश्न : 138. भारत ने दशमलव मुद्रा प्रणाली को अपनाया:
(A) 1955
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1958
उत्तर – (C) 1957
प्रश्न : 139 . चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है?
(A) अन्तरिक्ष अभियान से
(B) शेयरों से
(C) राजस्व से
(D) शिक्षा से
उत्तर – (B) शेयरों से
प्रश्न : 140. भारत में, सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है ?
(A) भारत के वित्त मंत्री
(B) केंद्रीय वित्त आयोग
(C) इंडियन बैंक एसोसिएशन
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर – (D) भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न : 141. कृषि को स्थानीय समुदाय की आय, आजीविका और अवसरों के साधन के रूप में काम करना चाहिए – यह कथन किसके द्वारा दिया गया है ?
(A) डॉ माधवन नायर
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) डॉ अब्दुल कलाम
(D) डॉ एम.एस. स्वामीनाथन
उत्तर – (D) डॉ एम.एस. स्वामीनाथन
प्रश्न : 142. वह विकास जो भविष्य की पीढ़ियों की अपनी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करता है, ब्रंटलैंड आयोग का केंद्र बिंदु था I
(A) सतत विकास
(B) शमन
(C) आपदा प्रबंधन
(D) क्षमता निर्माण
उत्तर – (A) सतत विकास
प्रश्न : 143. 1994 में जनसंख्या नीति के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(A) स्वामीनाथन समिति
(B) गोइपोरिया समिति
(C) नाडकर्णी समिति
(D) दांतेवाला समिती
उत्तर – (A) स्वामीनाथन समिति
प्रश्न : 144. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या है ?
(A) 14
(B) 21
(C) 20
(D) 22
उत्तर – (C) 20
प्रश्न : 145. मारुति कारें मुख्य रूप से निम्न पर आधारित हैं:
(A) जापानी प्रौद्योगिकी
(B) कोरियाई प्रौद्योगिकी
(C) रूसी प्रौद्योगिकी
(D) जर्मन प्रौद्योगिकी
उत्तर – (A) जापानी प्रौद्योगिकी
प्रश्न : 146. मुद्रास्फीति को रोकने के लिए सरकार द्वारा कौन सा उपाय नहीं किया गया है?
(A) खपत में वृद्धि
(B) उत्पादन में वृद्धि
(C) घाटे के वित्तपोषण में कमी
(D) कराधान उपाय
उत्तर – (A) खपत में वृद्धि
प्रश्न : 147 . सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है?
(A) सोधानी समिति
(B) गोइपोरिया समिति
(C) वेणुगोपाल समिति
(D) मालेगाम समिति
उत्तर – (C) वेणुगोपाल समिति
प्रश्न : 148 . ओद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है?
(A) तिवारी समिति
(B) गोस्वामी समिति
(C) दोनों
(D) कोई भी नही
उत्तर – (C) दोनों
प्रश्न : 149. कोनसी समिति ओद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से सम्बन्धित नही रहि?
(A) हजारी समिति
(B) गोस्वामी समिति
(C) वैधनाथ समिति
(D) दता समिति
उत्तर – (C) वैधनाथ समिति
प्रश्न : 150. आरआरबी का स्वामित्व है ?
(A) केंद्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) प्रायोजक बैंक
(D) उपरोक्त सभी द्वारा संयुक्त रूप से
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी द्वारा संयुक्त रूप से
प्रश्न : 151. पॉलिटिक्स ऑफ़ चरखा पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) अशोक मेहता
(B) जे.सी.कृपलानी
(C) जे.बी.कृपलानी
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (C) जे.बी.कृपलानी
प्रश्न : 152. इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) विक्रम सेठ
(B) खुशवंत सिंह
(C) शोभा डे
(D) चित्रा सुब्रहमन्यम
उत्तर – (D) चित्रा सुब्रहमन्यम
प्रश्न : 153. निम्न में से कोनसी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित रही है?
(A) विजय केलकर समिति
(B) सुरेश तेंदुलकर समिति
(C) एस.पी.गुप्ता मुखर्जी
(D) लकड़ा वाला समिति
उत्तर – (B) सुरेश तेंदुलकर समिति
प्रश्न : 154. आर.एन. मल्होत्रा कमेटी सम्बन्धित है?
(A) बीमार उद्योगो से
(B) कर सुधारो से
(C) बीमा क्षेत्रो से
(D) बैंकिंग क्षेत्र से
उत्तर – (C) बीमा क्षेत्रो से
प्रश्न : 155. वह बाज़ार जिसमें धन का ऋण प्राप्त किया जा सकता है, कहलाता है ?
(A) आरक्षित बाज़ार
(B) संस्थागत बाजार
(C) मुद्रा बाजार
(D) विनिमय बाजार
उत्तर – (C) मुद्रा बाजार
प्रश्न : 156 . यदि सीमांत रिटर्न घटती दर से बढ़ता है, तो कुल रिटर्न:
(A) बढ़ती है
(B) घट जाती है
(C) स्थिर रहता है
(D) आय बन जाती है
उत्तर – (B) घट जाती है
प्रश्न : 157. समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में सरकार की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा?
(A) 5%
(B) 50%
(C) 10%
(D) 12%
उत्तर – (C) 10%
प्रश्न : 158. विदेशी व्यापार का भुगतान सम्बन्धित है?
(A) आयात के गुणों से
(B) निर्यात के गुणों से
(C) विदेशी व्यापार गुणक से
(D) भुगतान संतुलन से
उत्तर – (D) भुगतान संतुलन से
प्रश्न : 159. प्लानिग एंड ड पूअर पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) डेविड रिकार्डो
(B) बी.एस. मिन्हास
(C) गुन्नार मिर्डल
(D) जोर्ज बर्नाड शो
उत्तर – (B) बी.एस. मिन्हास
प्रश्न : 160 . नायक समिति का सम्बन्ध किससे है?
(A) कुटीर उद्योगों से
(B) लघु उद्योगों से
(C) भारी उद्योगों से
(D) इनमे से सभी
उत्तर – (B) लघु उद्योगों से
प्रश्न : 161. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवृद्धि कर लागु हुआ?
(A) झारखंड
(B) दिल्ली
(C) हरियाणा
(D) गोवा
उत्तर – (C) हरियाणा
प्रश्न : 162. द फ्यूचर ऑफ़ इण्डिया नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) विमल जालान
(B) दीपक चोपड़ा
(C) अमिताभ घोष
(D) एम्.के. सिंह
उत्तर – (A) विमल जालान
प्रश्न : 163. निम्नलिखित में से कौन सा किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा ऋण का गुणात्मक नियंत्रण नहीं है?
(A) ऋण की राशनिंग
(B) उपभोक्ता ऋण का विनियमन
(C) मार्जिन आवश्यकताओं में भिन्नता
(D) मार्जिन आवश्यकताओं का विनियमन
उत्तर – (C) मार्जिन आवश्यकताओं में भिन्नता
प्रश्न : 164. भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘सुस्त मौसम’ है ?
(A) मार्च अप्रैल
(B) सितंबर-दिसंबर
(C) जनवरी-जून
(D) फरवरी-अप्रैल
उत्तर – (C) जनवरी-जून
अंतिम शब्द :-
दोस्तों हम आशा करते है कि आपको ये Economics Gk Questions in Hindi को पढ़ने से बेहद अच्छा लगा होगा दोस्तों अगर आपको इन सभी प्रश्नों की PDF DOWNLOAD करना चाहते तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ कर पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हो Telegram Group की लिंक निचे दी गई है धन्यवाद !!
इसे भी पढ़ें >>>