नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Political GK Questions In Hindi लेकर आये है कि आज के समय में भारत और पूरी दुनिया में राजनीतिक सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न हर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे रहे है यही कारण है की आज के समय में राजनीति एक महत्वपूर्ण विषय है और इस विषय के सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है
इसलिए दोस्तों इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सब के लिए अपने इस आर्टिकल में political questions and answers लेकर आये है जो आपकी किसी भी परीक्षाओ के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण शाबित हो सकते है आप निचे दिए गए political gk questions को आप ध्यानपूर्वक पढ़कर उन्हे याद कर सकते है हम उमीद करते हैं की आपको ये political gk questions and answers जरूर पसंद आएंगे
Political GK Questions In Hindi
प्रश्न- 01. अनुच्छेद 32 में क्या वर्णित है
उत्तर : संवैधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्न- 02. राष्ट्रपति को लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है
उत्तर : 2 सदस्य (एंग्लो इंडियन)
प्रश्न- 03. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है
उत्तर : उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश.
प्रश्न- 04. भारत में आंतरिक अशांति के नाम पर आपातकाल कब घोषित किया गया
उत्तर : 25 जून 1975
प्रश्न- 05. समवर्ती सूची के किसी विषय पर केंद्र और राज्य द्वारा बनाए गए कानून में विरोधाभास पाए जाने पर कौन सा वेैध होगा
उत्तर : केंद्र द्वारा निर्मित कानून मान्य होगा.
प्रश्न- 06. ‘शिक्षा’ का विषय किस सूची से संबंधित है
उत्तर : समवर्ती सूची
प्रश्न- 07. राज्य सूची के किसी विषय पर संसद कानून निर्माण कब कर सकती है
उत्तर : जब राज्यसभा अपने दो तिहाई बहुमत से राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर दे (अनुच्छेद 249)
प्रश्न- 08. इन तीन सूचियों के अतिरिक्त अवशिष्ट शक्तियां किस में निहित होंगी
उत्तर : केंद्र में
प्रश्न- 09. कौन से मूल अधिकार को आपातकाल में भी निलंबित नहीं किया जा सकता
उत्तर : जीवन का अधिकार (अनुच्छेद 21)
प्रश्न- 10. अनुच्छेद 21 में नागरिकों का कौन सा अधिकार वर्णित है
उत्तर : प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार.
प्रश्न- 11. अपने अधिकारों की पालना सुनिश्चित करने अथवा अधिकारों की रक्षा के लिए व्यक्ति किसकी शरण ले सकता है
उत्तर : न्यायालय.
प्रश्न- 12. किस संविधान संशोधन के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के सभी बालकों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया
उत्तर : 86 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम 2002.
प्रश्न- 13. किस अनुच्छेद के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बालक को खान,कारखाने आदि में कार्य करने को बाल श्रम के तहत निषेध किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 24
प्रश्न- 14. मूल अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसे प्राप्त है
उत्तर : संसद
प्रश्न- 15. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध किससे है
उत्तर : पंचायती राज
प्रश्न- 16. मुख्यमंत्री की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत की जाती है
उत्तर : अनुच्छेद 163
प्रश्न- 17. किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी
उत्तर : सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश)
प्रश्न- 18. योजना आयोग का गठन कब किया गया
उत्तर : 15 मार्च 1950
प्रश्न- 19. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं
उत्तर : प्रधानमंत्री
प्रश्न- 20. दल बदल रोकने के लिए दसवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई
उत्तर : 52 वां संविधान संशोधन 1985
प्रश्न- 21. किस पूर्व प्रधानमंत्री को ‘ युवा तुर्क ‘भी कहा जाता है
उत्तर : चंद्रशेखर
प्रश्न- 22. लोकतंत्र का ‘तीसरा स्तंभ’ किसे कहा जाता है
उत्तर : न्यायालय
प्रश्न- 23. भारत में संघीय व्यवस्था को किस देश से अपनाया गया है
उत्तर : कनाडा
प्रश्न- 24. भारत को संविधान में क्या कहा गया है
उत्तर : राज्यों का संघ
प्रश्न- 25. भारतीय संविधान अंगीकृत या आत्मार्पित कब किया गया
उत्तर : 26 नवंबर 1949
प्रश्न- 26. 2011 में सिक्किम उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश ने महाभियोग सुनवाई से पहले ही अपना त्यागपत्र दे दिया
उत्तर : पी. डी. दिनकरण
प्रश्न- 27. न्यायिक पुनर्विलोकन या सक्रियता का सिद्धांत किस देश से लिया गया है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न- 28. न्यायिक पुनर्विलोकन का आशय क्या है
उत्तर : संसदीय एवं विधायिका द्वारा निर्मित कानूनों को असंवैधानिक पाए जाने पर अवैध घोषित करना
प्रश्न- 29. सरकारिया आयोग गठन करने का विषय क्या था
उत्तर : केंद्र – राज्य संबंध
प्रश्न- 30. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब किया गया था
उत्तर : 1 जनवरी 2015 में.
प्रश्न- 31. अनुच्छेद 123 के अनुसार राष्ट्रपति अध्यादेश कब जारी कर सकता है
उत्तर: जब संसद का अधिवेशन न चल रहा हो
प्रश्न- 32. मंत्री परिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है
उत्तर: राष्ट्रपति
प्रश्न- 33. सर्वप्रथम किस राज्य में लोकायुक्त की स्थापना की गई
उत्तर : महाराष्ट्र
प्रश्न- 34. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे
उत्तर : अरविंद पनगड़िया
प्रश्न- 35. प्रथम भाषा आयोग का गठन किसके नेतृत्व में किया गया
उत्तर : बी.जी.खेर
प्रश्न- 36. 2 अक्टूबर 1959 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कहां से किया
उत्तर : नागौर राजस्थान से
प्रश्न- 37. एक कार्यकाल में सबसे कम समय (मात्र 13 दिन) प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति कौन थे
उत्तर : अटल बिहारी वाजपेयी
प्रश्न- 38. प्रेस की स्वतंत्रता या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है
उत्तर : अनुच्छेद 19(1)
प्रश्न- 39. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है
उत्तर : 545
प्रश्न- 40. भारत में संसदीय प्रणाली का स्वरूप किस देश से लिया गया
उत्तर : इंग्लैंड.
प्रश्न- 41. संविधान में उपराष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया है
उत्तर : अमेरिका.
प्रश्न- 42. किस देश के संविधान से समानता,स्वतंत्रता एवं बंधुत्व का सिद्धांत अपनाया गया
उत्तर : फ्रांस.
प्रश्न- 43. समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया.
प्रश्न- 44. संविधान में संशोधन की प्रक्रिया को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका.
प्रश्न- 45. मूल कर्तव्यों की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : सोवियत संघ
प्रश्न- 46. लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कुल कितनी सीटें आरक्षित हैं
उत्तर :84
प्रश्न- 47. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है
उत्तर : राष्ट्रपति
प्रश्न- 48. मंडल आयोग ने पिछड़ी जातियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी
उत्तर : 27 प्रतिशत
प्रश्न- 49. न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग कब बनाया गया
उत्तर : 1953
प्रश्न- 50. राज्य पुनर्गठन आयोग कब लागू किया गया
उत्तर : 1 नवंबर 1956
प्रश्न- 51. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है
उत्तर : राष्ट्रपति
प्रश्न- 52. संविधान में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग कहां हुआ है
उत्तर : अनुच्छेद 352 में
प्रश्न- 53. राज्य सभा में वर्तमान में कितनी सदस्य संख्या है
उत्तर : 245
प्रश्न- 54. वर्तमान में संविधान द्वारा कितने मूल कर्तव्य निर्धारित हैं
उत्तर : 11
प्रश्न- 55. किस समिति की अनुशंसा पर मूल कर्तव्य संविधान में जोड़े गए
उत्तर : सरदार स्वर्ण सिंह समिति.
प्रश्न- 56. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किस अनुच्छेद के तहत की जाती है
उत्तर : अनुच्छेद 352
प्रश्न- 57. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है
उत्तर : उपराष्ट्रपति.
प्रश्न- 58. अधिकारों को स्थगित या निलंबित कौन कर सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति.
प्रश्न- 59. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं
उत्तर :47
प्रश्न- 60. लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है
उत्तर : 25 वर्ष.
प्रश्न- 61. लोकसभा की यह सदस्य संख्या कब तक यथावत रहेगी
उत्तर : सन 2026 तक.
प्रश्न- 62. संविधान भारत की जनता में निहित है, संविधान में समाहित कौन से शब्द यह प्रदर्शित करते है
उत्तर : हम भारत के लोग
प्रश्न- 63. संविधान की प्रस्तावना में अब तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है
उत्तर : एक बार.
प्रश्न- 64. मूल अधिकार किस देश के संविधान से ग्रहण किए गए हैं
उत्तर : अमेरिकी संविधान.
प्रश्न- 65. मूल कर्तव्य संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़े गए
उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा.
प्रश्न- 66. मौलिक अधिकारों से संबंधित रिट कौन जारी कर सकता है
उत्तर : उच्चतम एवं उच्च न्यायालय
प्रश्न- 67. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी
उत्तर : मीरा कुमार
प्रश्न- 68. 91 वे संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा मंत्री परिषद के गठन के संबंध में क्या व्यवस्था की गई है
उतर : मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या प्रधानमंत्री सहित लोकसभा के कुल सदस्य संख्या की 15 प्रतिशत तक होगी.
प्रश्न- 69. संविधान की कौनसी अनुसूची में राज्यसभा के लिए सीटों का क्षेत्रवार विभाजन किया गया है
उत्तर : चौथी अनुसूची.
प्रश्न- 70. राज्यसभा में राज्यों के प्रतिनिधि का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है
उत्तर : विधानसभा सदस्यों द्वारा.
प्रश्न- 71. राज्यसभा में सर्वाधिक सदस्य किस राज्य से चुने जाते हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश (31)
प्रश्न- 72. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन का अधिकार राज्य सभा को किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है
उत्तर : अनुच्छेद 312
प्रश्न- 73. अब तक देश में कितनी बार आपातकाल घोषित किया जा चुका है
उत्तर: तीन बार
प्रश्न- 74. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) का प्रावधान किस संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया
उत्तर : 99 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2014
प्रश्न- 75. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को असंवैधानिक घोषित कब किया गया
उत्तर : 16 अक्टूबर 2015.
प्रश्न- 76. किसे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है परंतु मतदान करने का अधिकार नहीं है
उत्तर : महान्यायवादी.
प्रश्न- 77. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी किसे कहा गया है
उत्तर : महान्यायवादी
प्रश्न- 78. राष्ट्रपति को राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है
उत्तर: 12 सदस्य.
प्रश्न- 79. सरकार के वित्तीय खर्चो की लेखा परीक्षा (auditing) कौन सी समिति करती है
उत्तर : लोक लेखा समिति
प्रश्न- 80. लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं
उत्तर : 22 सदस्य,15 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से.
politics gk questions in hindi
प्रश्न : 01. भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
(A) भारत के वयस्क नागरिकों को
(B) समस्त देशवासियों को
(C) केन्द्रीय सरकार को
(D) राज्य सरकारों को
उत्तर – (B) समस्त देशवासियों को
प्रश्न : 02. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर – (C) लोक सभा अध्यक्ष
प्रश्न : 03. भारत गणतंत्र कब बना ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 नवम्बर 1949
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 15 अगस्त 1952
उत्तर – (A) 26 जनवरी 1950
प्रश्न : 04. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
(A) साबरमती से
(B) बारदोली से
(C) चम्पारण से
(D) बिजौलिया से
उत्तर – (C) चम्पारण से
प्रश्न : 05. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1942
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 1942
प्रश्न : 06. 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) महात्मा गांधी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) लोकमान्य तिलक
उत्तर – (A) गोपालकृष्ण गोखले
प्रश्न : 07. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?
(A) चौरी-चौरा
(B) चम्पारण
(C) दाण्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) चौरी-चौरा
प्रश्न : 08. राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है ?
(A) संघीय मंत्रिमण्डल
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर – (A) संघीय मंत्रिमण्डल
प्रश्न : 09. संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) महात्मा गांधी
उत्तर – (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न : 10. मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?
(A) राष्ट्रीपति द्वारा
(B) लोक सभा द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उच्चतम न्यायालय द्वारा
प्रश्न : 11. किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?
(A) रुसी संविधान
(B) फ्रेंच संविधान
(C) चीनी संविधान
(D) अमरीकी संविधान
उत्तर – (D) अमरीकी संविधान
प्रश्न : 12. विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
उत्तर – (B) लोक सभा अध्यक्ष
प्रश्न : 13. पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1960
(D) 1956
उत्तर – (D) 1956
प्रश्न : 14. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?
(A) नियम समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) प्राक्कलन समिति
उत्तर – (A) नियम समिति
प्रश्न : 15. केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?
(A) 256-263
(B) 250-280
(C) 352-356
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) 352-356
प्रश्न : 16. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?
(A) जाति और धर्म
(B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित
(C) राष्ट्रीय हित और धर्म
(D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
उत्तर – (D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
प्रश्न : 17. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है ?
(A) जनसंख्या नियोजन
(B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन
(C) आर्थिक कर
(D) राजकोष
उत्तर – (B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन
प्रश्न : 18. निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी. वी. गिरि
(D) राधाकृष्णन
उत्तर – (B) राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न : 19. राज्य सभा कब भंग होती है ?
(A) 4 साल बाद
(B) 6 साल बाद
(C) संकटकाल में
(D) कभी नहीं
उत्तर – (D) कभी नहीं
प्रश्न : 20. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?
(A) 1961
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1963
उत्तर – (A) 1961
प्रश्न : 21. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर – (A) राज्यपाल
प्रश्न : 22. भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोक सभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्य सभा
उत्तर – (A) लोक सभा
प्रश्न : 23. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1985
उत्तर – (C) 1976
प्रश्न : 24. महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था ?
(A) केसरी
(B) यंग इण्डिया
(C) केसरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) यंग इण्डिया
प्रश्न : 25. निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) इन्दिरा जयसिंह
(C) फतिमा बीवी
(D) लीला सेठ
उत्तर – (A) सुनन्दा भण्डारे
प्रश्न : 26. 15 वीं लोक सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मीरा कुमार
(B) चरणजीत सिंह अटवाल
(C) के. रहमान खान
(D) अरुण जेटली
उत्तर – (A) मीरा कुमार
प्रश्न : 27. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?
(A) शाहनवाज खान
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) डब्ल्यू सी बनर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) शाहनवाज खान
प्रश्न : 28. “मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है ” यह किसने कहा ?
(A) लॉर्ड नेल्सन
(B) नेपोलियन
(C) चर्चिल
(D) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (C) चर्चिल
प्रश्न : 29. ‘गदर पार्टी’ का मुख्यालय कहाँ था ?
(A) मॉस्को में
(B) बर्लिन में
(C) कराची में
(D) सान फ्रांसिस्को में
उत्तर – (D) सान फ्रांसिस्को में
प्रश्न : 30. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1939
(D) 1937
उत्तर – (C) 1939
प्रश्न : 31. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 26 November 1935
(B) 15 August 1947
(C) 27 September 1925
(D) 26 January 1950
उत्तर – (C) 27 September 1925
प्रश्न : 32. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई थी ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड क्रिप्स
उत्तर – (C) लॉर्ड कर्जन
प्रश्न : 33. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा
उत्तर – (B) राष्ट्रपति
प्रश्न : 34. किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?
(A) विधान सभा भंग करने की
(B) विधान सभा स्थगित करने की
(C) विधान सभा बुलाने की
(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
उत्तर – (B) विधान सभा स्थगित करने की
प्रश्न : 35. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) आग्रा
(D) अहमदाबाद
उत्तर – (A) नागपुर
प्रश्न : 36. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?
(A) मोहन भागवत
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) मोरारजी देसाई
(D) केशव बलिराम हेडगेवार
उत्तर – (D) केशव बलिराम हेडगेवार
प्रश्न : 37. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 15 August 1947
(B) 6 April 1980
(C) 26 January 1950
(D) अन्य
उत्तर – (B) 6 April 1980
प्रश्न : 38. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ?
(A) नियम निर्धारण
(B) कर्मचारियों के प्रकरण
(C) आर्थिक प्रकरण
(D) नागरिकों की शिकायतें
उत्तर – (A) नियम निर्धारण
प्रश्न : 39. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ?
(A) रूसो ने
(B) जॉन लॉक ने
(C) थामस हॉक्स ने
(D) टी. एच. ग्रीन ने
उत्तर – (D) टी. एच. ग्रीन ने
प्रश्न : 40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) डब्ल्यू सी बनर्जी
प्रश्न : 41. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?
(A) सत्ता
(B) जनता
(C) भू-भाग
(D) शासन
उत्तर – (A) सत्ता
प्रश्न : 42. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?
(A) धर्म विरोधी राष्ट्र
(B) धर्म विरहित राष्ट्र
(C) अधार्मिक राष्ट्र
(D) धार्मिक राष्ट्र
उत्तर – (B) धर्म विरहित राष्ट्र
प्रश्न : 43. स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ?
(A) जिला परिषद् के
(B) पंचायत समिति के
(C) ग्राम पंचायत के
(D) सभी
उत्तर – (B) पंचायत समिति के
प्रश्न : 44. निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सरदार पटेल
(C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
(D) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – (C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
प्रश्न : 45. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?
(A) खेडा में
(B) अहमदाबाद में
(C) चम्पारन में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) चम्पारन में
प्रश्न : 46. भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?
(A) 1935
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1942
उत्तर – (D) 1942
प्रश्न : 47. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था ?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) लोकमान्य तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी
उत्तर – (B) लोकमान्य तिलक
प्रश्न : 48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बीसेंट
(C) सुचेता कृपलानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) एनी बीसेंट
प्रश्न : 49. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?
(A) एम. के. गांधी ने
(B) एस. सी. बोस ने
(C) एल. एल. राय ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) एस. सी. बोस ने
प्रश्न : 50. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) एटली
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) एटली
प्रश्न : 51. आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?
(A) प्रथा
(B) विधानमंडल
(C) धर्म
(D) शासन
उत्तर – (D) शासन
प्रश्न : 52. समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?
(A) कानून के सामने सब समान हैं
(B) समाज में सब समान है
(C) समाज में कोई मतभेद न हो
(D) समाज में भेदभाव न हो
उत्तर – (D) समाज में भेदभाव न हो
प्रश्न : 53. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?
(A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
(B) एकल एवं दोहरी
(C) नागरिक एवं राजनीतिक
(D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक
उत्तर – (A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
प्रश्न : 54. 1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?
(A) प्रान्तों में उद्योग
(B) प्रौढ़ मतदान
(C) प्रान्तीय स्वायत्तता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) प्रान्तीय स्वायत्तता
प्रश्न : 55. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार
उत्तर – (C) शिक्षा का अधिकार
प्रश्न : 56. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?
(A) कृषक प्रजा पार्टी
(B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी
(C) स्वराज पार्टी
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक
उत्तर – (D) फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रश्न : 57. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानून का शासन
(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(D) दृढ संविधान
उत्तर – (A) मौलिक अधिकार
प्रश्न : 58. किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ?
(A) कूपलैण्ड
(B) लुइस फिसर
(C) गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (A) कूपलैण्ड
प्रश्न : 59. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?
(A) 50%
(B) 47%
(C) 33%
(D) 37%
उत्तर – (C) 33%
प्रश्न : 60. भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?
(A) संसद को
(B) लोक सभा को
(C) जनता को
(D) राष्ट्रपति को
उत्तर – (B) लोक सभा को
प्रश्न : 61. उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर – (C) राष्ट्रपति
प्रश्न : 62. महात्मा गांधी ने कब हरिजन पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया था ?
(A) 1920
(B) 1965
(C) 1986
(D) 1933
उत्तर – (D) 1933
प्रश्न : 63. भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) स्थायी
(D) पसन्द
उत्तर – (A) अनिवार्य
प्रश्न : 64. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 व 332
उत्तर – (D) धारा 330 व 332
प्रश्न : 65. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
उत्तर – (D) लॉर्ड माउण्टबेटन
प्रश्न : 66. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(A) दीवाना चमनलाल
(B) लाला राजपत राय
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – (B) लाला राजपत राय
प्रश्न : 67. भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – (A) दादाभाई नौरोजी
प्रश्न : 68. योजना आयोग कब बनाई गयी ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1960
उत्तर – (B) 1950
प्रश्न : 69. राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?
(A) Sept 1950
(B) Aug 1953
(C) Aug 1952
(D) Jan 1899
उत्तर – (C) Aug 1952
प्रश्न : 70. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ?
(A) पुनर्जागरण
(B) धर्मसुधार आंदोलन
(C) फ़्रांस की क्रांति
(D) गौरवपूर्ण क्रांति
उत्तर – (A) पुनर्जागरण
प्रश्न : 71. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – (C) महात्मा गांधी
प्रश्न : 72. भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है ?
(A) घड़ी
(B) लालटेन
(C) हाथी
(D) कमल
उत्तर – (D) कमल
प्रश्न : 73. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
(A) 2005
(B) 1998
(C) 1999
(D) 1995
उत्तर – (C) 1999
प्रश्न : 74. आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
(A) 1942
(B) 1995
(C) 1950
(D) अन्य
उत्तर – (A) 1942
प्रश्न : 75. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 27 September 1925
(B) 25 March 1960
(C) 21 October 1951
(D) अन्य
उत्तर – (C) 21 October 1951
प्रश्न : 76. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (A) नई दिल्ली
प्रश्न : 77. नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधीजी से जुड़े ?
(A) सरदार पटेल
(B) सरोजिनी नायडू
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर – (B) सरोजिनी नायडू
प्रश्न : 78. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?
(A) अशोक कुमार सेन
(B) हंस राज खन्ना
(C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
(D) अन्य
उत्तर – (C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
प्रश्न : 79. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 18
उत्तर – (A) 25
प्रश्न : 80. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
(A) 30
(B) 40
(C) 35
(D) अन्य
उत्तर – (A) 30
प्रश्न : 81. भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
उत्तर – (A) दादाभाई नौरोजी
प्रश्न : 82. भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(A) कर्जन
(B) लिटन
(C) रिपन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) रिपन
प्रश्न : 83. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 13 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 24 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
उत्तर – (C) 24 अक्टूबर
प्रश्न : 84. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) मोतीलाल नेहरू
प्रश्न : 85. महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1914
(C) 1917
(D) 1947
उत्तर – (C) 1917
प्रश्न : 86. किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?
(A) गोपालहरी देशमुख
(B) लाला लाजपत राय
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
उत्तर – (A) गोपालहरी देशमुख
प्रश्न : 87. कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) लाला राजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) ए. ओ. ह्यूम
प्रश्न : 88. नीति आयोग कब बनाई गयी ?
(A) 1 January 2015
(B) 13 Aprail 2014
(C) 23 June 2015
(D) अन्य
उत्तर – (A) 1 January 2015
प्रश्न : 89. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ?
(A) पहली
(B) पाँचवीं
(C) आठवीं
(D) सातवीं
उत्तर – (C) आठवीं
प्रश्न : 90. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) नियोजन मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
उत्तर – (A) प्रधानमंत्री
प्रश्न : 91. ‘गरीबी हटाओ’ नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) इन्दिरा गांधी
उत्तर – (D) इन्दिरा गांधी
प्रश्न : 92. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?
(A) 1 April 2015
(B) 9 December 2014
(C) 2 October 2014
(D) 26 January 2015
उत्तर – (C) 2 October 2014
प्रश्न : 93. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोक सभा के अध्यक्ष
उत्तर – (A) उपराष्ट्रपति
प्रश्न : 94. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?
(A) 15 October 2012
(B) 26 November 2012
(C) 17 December 2013
(D) अन्य
उत्तर – (B) 26 November 2012
प्रश्न : 95. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?
(A) केन्द्र आयोग
(B) मुखर्जी आयोग
(C) नीति आयोग
(D) अन्य
उत्तर – (C) नीति आयोग
प्रश्न : 96. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) फजल अली
(B) सरदार पटेल
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) फजल अली
प्रश्न : 97. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(A) 1951
(B) 1919
(C) 1819
(D) 1958
उत्तर – (B) 1919
प्रश्न : 98. स्टैफोर्ड क्रिप्स किस दल/समूह का था ?
(A) लेबर पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) राजकीय अधिकारी
(D) अन्य
उत्तर – (A) लेबर पार्टी
प्रश्न : 99. सुभाषचन्द्र बोस ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपना आन्दोलन कहाँ से आरम्भ किया ?
(A) बर्मा से
(B) जापान से
(C) थाईलैण्ड से
(D) सिंगापुर से
उत्तर – (D) सिंगापुर से
प्रश्न : 100. 15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?
(A) 80
(B) 77
(C) 41
(D) 84
उत्तर – (D) 84
अंतिम शब्द :-
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप सब को ये Political GK Questions In Hindi के 200+ प्रश्न उत्तर को पढ़ने में बहुत माजा आया होगा और दोस्तों अगर आपको ये प्रश्न और उत्तर अच्छे लगे हो तो कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको इन सब प्रश्नों की PDF DOWNLOAD करना है तो आप हमारे Telegram Group से सकते है Telegram Group की लिंक निचे दी गई है
इसे भी पढ़ें >>>