नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप सब का स्वागत है तो आज के इस लखे में हम Computer GK Questions In Hindi लेकर आये है दोस्तों अगर आप किसी भी एग्जाम जेसे MP POLICE, UP POLICE, UPSC, UPSC, State PCS, Railway, SSC, या Bank, किस के भी एग्जाम की तैयारी कर रहे ह तो ये आर्टिकल आप सब के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है
दोस्तों आज के समय में हर किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ में कंप्यूटर gk से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगे कंप्यूटर जीके प्रश्न जो आपके आने वाले किसी भी एग्जाम में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े
Computer GK Questions In Hindi
प्रश्न : 01. CPU की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
प्रश्न : 02. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किस के द्वारा किया जाता है?
उत्तर – सी पी यू द्वारा
प्रश्न : 03. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
उत्तर – प्रोसेस
प्रश्न : 04. सी पी यू का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर – कंट्रोल यूनिट, मेमोरी, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
प्रश्न : 05. पहले कंप्यूटरों को किसका का उपयोग करके प्रोग्राम किया गया था?
उत्तर – मशीनी भाषा
प्रश्न : 06. कंप्यूटर प्रोग्राम में एक दोष जो इसे सही ढंग से काम करने से रोकता है, उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर – वर्म
प्रश्न : 07. प्रोग्राम्ड चिप का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर – एलएसआईसी
प्रश्न : 08. एक सामान्य सीडी-रोम आमतौर पर _ डेटा तक स्टोर कर सकता है।
उत्तर – 680 एमबी
प्रश्न : 09. सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर इनियाक को किसने बनाया था?
उत्तर – प्रेस्पर एकर्ट और जान मोशले
प्रश्न : 10. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण का सिद्धांत है?
उत्तर – प्रिंटर
प्रश्न : 11. प्रोसेसर के मुख्य कितने भाग होते हैं?
उत्तर – तीन
प्रश्न : 12. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि का माना गया है?
उत्तर – कृत्रिम
प्रश्न : 13. सबसे तेज गति वाला प्रिंटर कौन सा है?
उत्तर – लेजर प्रिंटर
प्रश्न : 14. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?
उत्तर – 1960
प्रश्न : 15. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
उत्तर – संगणक
प्रश्न : 16. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 दिसम्बर
प्रश्न : 17. कंप्यूटर विज्ञान के जनक कौन हैं?
उत्तर – चार्ल्स बैबेज
प्रश्न : 18. कंप्यूटर में प्रोसेसिंग यूनिट __ है।
उत्तर – सी पी यू
प्रश्न : 19. EEPROM का अर्थ क्या है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
प्रश्न : 20. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
उत्तर – मानव-मन
प्रश्न : 21. E.D.P की फ़ुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
प्रश्न : 22. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने विकसित किया?
उत्तर – जेवी अतंसॉफ
प्रश्न : 23. कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाओं को निम्न स्तरीय भाषाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
उत्तर – असेंबली लैंग्वेज
प्रश्न : 24. कीबोर्ड में फंक्शनल कीज की संख्या कितनी होती है?
उत्तर – 12
प्रश्न : 25. कौन से प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट हो जाता है?
उत्तर – लाइन प्रिंटर द्वारा
प्रश्न : 26. कंप्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है?
उत्तर – एकत्रित किये हुए डेटा को
प्रश्न : 27. डीएमए का मतलब क्या होता है?
उत्तर – डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस
प्रश्न : 28. ऑफिस LAN, जो भौगोलिक रूप से बड़े पैमाने पर बिखरे हुए हैं, को किसके द्वारा जोड़ा जा सकता है?
उत्तर – WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
प्रश्न : 29. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 बाइट
प्रश्न : 30. RAM की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – Random Access Memory
प्रश्न : 31. ROM की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – रीड ओन्ली मेमोरी
प्रश्न : 32. कम्प्यूटर में ज्यादातर प्रोसैसिंग किसमें होती है?
उत्तर – CPU
प्रश्न : 33. COMAL का क्या अर्थ है?
उत्तर – कॉमन एल्गोरिदमिक लैंग्वेज
प्रश्न : 34. स्पीडोमीटर __ कंप्यूटर का एक उदाहरण है।
उत्तर – एनालॉग
प्रश्न : 35. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर – माइक्रोचिप
प्रश्न : 36. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता की माप की इकाई क्या है?
उत्तर – डॉट प्रति वर्ग इंच
प्रश्न : 37. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की स्विचिंग डिवाइस क्या है?
उत्तर – वीएलएसआई
प्रश्न : 38. कंप्यूटर में जाने वाला डेटा क्या कहलाता है?
उत्तर – इनपुट
प्रश्न : 39. प्रत्येक नंबर सिस्टम का एक आधार होता है, जिसे __ कहा जाता है।
उत्तर – रेडिक्स
प्रश्न : 40. A Bit का अर्थ है:
उत्तर – बाइनरी डिजिट
प्रश्न : 41. यूनिट KIPS का उपयोग किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है?
उत्तर – प्रोसेसर
प्रश्न : 42. DOS का अर्थ क्या है?
उत्तर – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रश्न : 43. ALU की फ़ुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – Arithmetic Logic Unit
प्रश्न : 44. एक कम्युनिकेशन चैनल पर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल की कॉपी ले जाने को क्या कहा जाता है?
उत्तर – फाइल ट्रांसफर
प्रश्न : 45. कौन सा बटन अपरकेस और लोअरकेस में अक्षर और प्रतीकों को संख्या बनाता है?
उत्तर – शिफ्ट
प्रश्न : 46. एक अपराधी के कंप्यूटर से हटाई गई या क्षतिग्रस्त फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त करने और पढ़ने की क्षमता _ नामक लॉ इनफॉर्मेंस स्पेशलिटी का एक उदाहरण है।
उत्तर – कंप्यूटर फोरेंसिक्स
प्रश्न : 47. एक डीवीडी _ का एक उदाहरण है।
उत्तर – ऑप्टिकल डिस्क
प्रश्न : 48. WWW का अर्थ है:
उत्तर – वर्ल्ड वाइड वेब
प्रश्न : 49. 1999 में, मेलिसा वायरस एक व्यापक रूप से प्रचारित _ था।
उत्तर – ईमेल वायरस
प्रश्न : 50. आईबीएम कंपनी के संस्थापक के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर – थॉमस जे वाटसन
प्रश्न : 51. कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि _ से बनी होती है?
उत्तर – पिक्सल
प्रश्न : 52. स्वचालित संगठनों में किस बड़े ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं?
उत्तर – बैच प्रोसेसिंग
प्रश्न : 53. MICR का मतलब क्या है?
उत्तर – मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन
प्रश्न : 54. पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम?
उत्तर – ENIAC
प्रश्न : 55. ASCII कोडिंग सिस्टम में विभिन्न वर्णों की संख्या कितनी है?
उत्तर – 1024
प्रश्न : 56. MAN का फुल फॉर्म?
उत्तर – मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
प्रश्न : 57. बीसीडी क्या है?
उत्तर – बाइनरी कोडेड डिसिमल
प्रश्न : 58. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कब विकसित किए गए थे?
उत्तर – 1956-65 के दौरान
प्रश्न : 59. पासवर्ड चुराने के अपराध को क्या कहते हैं?
उत्तर – स्पूफिंग
प्रश्न : 60. BIOS का फूल फॉर्म क्या है?
उत्तर – बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
प्रश्न : 61. “C” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर – डेनिस रिची
प्रश्न : 62. जब कंप्यूटर चालू होता है, तो बूटिंग प्रक्रिया क्या करती है?
उत्तर – पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
प्रश्न : 63. अंतिम उपयोगकर्ताओं द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर को क्या कहा जाता है (जैसे Word, PowerPoint)?
उत्तर – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
प्रश्न : 64. एक मॉडेम किससे जुड़ा होता है?
उत्तर – टेलीफोन लाइन
प्रश्न : 65. HTTP का सही विस्तृत रूप क्या है?
उत्तर – hypertext transfer protocol
प्रश्न : 66. मल्टी प्रोसेसिंग होती है?
उत्तर – एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
प्रश्न : 67. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?
उत्तर – अर्थमैटिक/लॉजिक
प्रश्न : 68. पहला वेब ब्राउज़र क्या है?
उत्तर – मौज़ेक
प्रश्न : 69. मॉनिटर का रिफ्रेश रेट किसमें मापा जाता है?
उत्तर – हेटर्स
प्रश्न : 70. वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है?
उत्तर – होमपेज
प्रश्न : 71. आईबीएम का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – इंटरनेशनल बिज़नेस सिस्टम
प्रश्न : 72. CPU के ALU में क्या होते हैं?
उत्तर – रजिस्टर
प्रश्न : 73. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग काउत्तर – प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – VALU
प्रश्न : 74. किस प्रकार का वायरस कंप्यूटर होस्ट का उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है?
उत्तर – वर्म
प्रश्न : 75. SMTP, FTP और DNS क्या हैं?
उत्तर – लेयर एप्लिकेशन
प्रश्न : 76. सेव-एज़ बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए फंक्शन की क्या है?
उत्तर – F12
प्रश्न : 77. एनओएस का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर – नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रश्न : 78. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सबसे पहले कब हुई?
उत्तर – 1946
प्रश्न : 79. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 KB
प्रश्न : 80. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 MB
प्रश्न : 81. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप किसके बनते हैं?
उत्तर – सिलिकॉन
प्रश्न : 82. MSIC का क्या मतलब है?
उत्तर – मीडियम स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट
प्रश्न : 83. कोड की स्क्रैम्बलिंग को क्या कहा जाता है?
उत्तर – इनकोडिंग
प्रश्न : 84. किस प्रकार के कंप्यूटर में, डेटा को असतत संकेतों के रूप में दर्शाया जाता है?
उत्तर – डिजिटल कम्प्यूटर
प्रश्न : 85. आईएसपी का मतलब क्या है?
उत्तर – इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
प्रश्न : 86. नेटवर्क पर उपकरणों की ज्यामितीय व्यवस्था को _ कहा जाता है।
उत्तर – टोपोलॉजी
प्रश्न : 87. कंप्यूटर प्रक्रिया का मूल लक्ष्य डेटा को _ में परिवर्तित करना है।
उत्तर – जानकारी
प्रश्न : 88. CPU और मेमोरी कहाँ स्थित होती हैं?
उत्तर – मदरबोर्ड
प्रश्न : 89. कोई ऐसी चीज जो निर्देशों को आसानी से समझ लेती है, क्या कहलाती है?
उत्तर – एनालॉग डेटा
प्रश्न : 90. कंप्यूटर को रीबूट करने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है?
उत्तर – Ctrl+Alt+Del
प्रश्न : 91. पूरे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – CTRL+A
प्रश्न : 92. COBOL किसका का संक्षिप्त रूप है?
उत्तर – कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज
प्रश्न : 93. एक OS की एक समय में एक से अधिक एप्लिकेशन चलाने की क्षमता को क्या कहा जाता है?
उत्तर – मल्टीटास्किंग
प्रश्न : 94. पूरे प्रोग्राम को मशीनी भाषा में कौन परिवर्तित करता है?
उत्तर – कंपाइलर
प्रश्न : 95. पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?
उत्तर – एडवर्ड रॉबर्ट
प्रश्न : 96. कंप्यूटर में मुख्य रूप से जॉय स्टिक का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर – कंप्यूटर गेमिंग
प्रश्न : 97. सबसे पहला कंप्यूटर कौनसा था?
उत्तर – ENIAC
प्रश्न : 98. उस एप्लिकेशन प्रोग्राम का क्या नाम है, जो उपयोगकर्ता की जानकारी एकत्र करता है और इसे इंटरनेट के माध्यम से किसी को भेजता है?
उत्तर – SpyBot
प्रश्न : 99. मापने और गिनने दोनों को मिलाने वाले कंप्यूटर को क्या कहा जाता है?
उत्तर – हाइब्रिड कंप्यूटर
प्रश्न : 100. फोरट्रान क्या है?
उत्तर – फॉर्मूला ट्रांसलेशन
प्रश्न : 101. रन टाइम पर लाइन दर लाइन प्रोग्राम का अनुवाद और निष्पादन कौन करता है?
उत्तर – इंटरप्रेटर
प्रश्न : 102. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था?
उत्तर – वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
प्रश्न : 103. कंप्यूटर माउस के जनक का नाम बताएं।
उत्तर – डगलस एंजेलबार्ट
प्रश्न : 104. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर – 1975
प्रश्न : 105. प्रोग्राम में त्रुटि सुधार को क्या कहते हैं?
उत्तर – डिबगिंग
Computer GK in Hindi
प्रश्न : 01. व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
उत्तर – (A) नानकराम
प्रश्न : 02. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) मारकोनी
(B) हरमन होलेरिथ
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) मैडम क्यूरी
उत्तर – (C) चार्ल्स बैवेज
प्रश्न : 03. सबसे तेज कम्प्यूटर होता है-
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
उत्तर – (B) सुपर कम्प्यूटर
प्रश्न : 04. कम्प्यूटर के आई० सी० चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है ?
(A) क्रोमियम की
(B) सिलिकॉन की
(C) प्लैटिनम की
(D) सोने की
उत्तर – (B) सिलिकॉन की
प्रश्न : 05. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
उत्तर – (C) तृतीय पीढ़ी
प्रश्न :06. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ?
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1981
उत्तर – (B) 1976
प्रश्न : 07. CPU निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) चिप
(B) बॉक्स
(C) सर्किट
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर-(A) चिप
प्रश्न : 08. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य (Basic operation) है—
(A) tifosch Arf (Arithmatic operation)
(B) dilanca coreof (Logical Operation)
(C) डेटा संग्रहण ( Data Storage)
(D) ये सभी
उत्तर- (D) ये सभी
प्रश्न : 09. मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टिक्स आपरेटिंग सिस्टम कहाँ बनाया गया ?
(A) इन्फोसिस
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) जर्मन प्रयोगशाला
(D) बेल प्रयोगशाला
उत्तर – (D) बेल प्रयोगशाला
प्रश्न : 10. एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) एवा लवलेस
(B) जी०एकन
(C) चार्ल्स बैवैज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (C) चार्ल्स बैवैज
प्रश्न : 11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) डॉटनेट
(B) जावा
(C) माया
(D) यूनिक्स
उत्तर – (D) यूनिक्स
प्रश्न : 12. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) डेटा का संग्रह
(B) कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली
(C) गणना कार्य करना
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
उत्तर – (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
प्रश्न : 13. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्टिने करता है वह निम्नलिखित में कौन है
(A) मदरबोर्ड
(B) कोओर्डिनेशन बोर्ड
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) ऐरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
उत्तर – (C) कंट्रोल यूनिट
प्रश्न : 14. डेटाबेस में, ……. फील्ड्स, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं।
(A) नेक्स्ट
(B) की
(C) अल्फान्यूमैरिक
(D) न्यूमैरिक
उत्तर – (D) न्यूमैरिक
प्रश्न : 15. उबन्टु क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रश्न : 16. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (USER) के लिए सुविधाजनक होते हैं ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लेपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स
उत्तर – (B) लेपटॉप
प्रश्न : 17. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को……कहते हैं।
(A) आउटपुट
(B) एल्गोरिथ्म
(C) इनपुट
(D) कैलक्युलेशन्स
उत्तर – (C) इनपुट
प्रश्न : 18. C.P.U. का विस्तृत रूप है
(A) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट
(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर – (B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
प्रश्न : 19. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित हैं.
(A) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी
(B) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव
(C) प्रमुख मेमोरी और स्टोरेज !
(D) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU)
उत्तर – (D) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU)
प्रश्न : 20. लाइनक्स एक है
(A) कंप्यूटर सिस्टम है
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का पीस है
(D) CPU डिवाइस का एक प्रका है
उत्तर – (B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
प्रश्न : 21. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा ऐसी हो सकती है
(A) कंप्यूटर और उसके सहयोगी साधन / उपकरण
(B) ऐसे अनुदेश जो कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
(C) कंप्यूटर के घटक जो लक्ष्यपूर्ति का कार्य करते हैं
(D) कंप्यूटर और नेटवर्क के बीच का इंटरफेस / चर्चा
उत्तर – (B) ऐसे अनुदेश जो कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है
प्रश्न : 22. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है ।
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड – स्टार्टिंग
उत्तर – (C) रीबूटिंग
प्रश्न : 23. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे……..भी कहा जाता है। _
(A) माइक्रोचिप
(B) मॅक्रोचिपा
(C) मॅक्रोप्रोसेसर
(D) कॅलक्युलेटर
उत्तर – (A) माइक्रोचिप
प्रश्न : 24. प्रमुख मेमोरी ……….के समन्वय से कार्य करती है।
(A) विशेष कार्य कार्ड
(B) आरएएम (RAM)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) इनटेल’
उत्तर – (C) सीपीयू (CPU)
प्रश्न : 25. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) पावरस
(B) जैक्वार्ड
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 26. POST का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Power On Self Test
(B) Program On Self Test
(C) Power On System Test
(D) Program On System Test
उत्तर – (A) Power On Self Test
प्रश्न : 27. लाइक्स किस्म का सॉफ्टवेयर है ।
(A) शेयरवेयर
(B) कमर्शियल
(C) प्रॉपराइटरी
(D) ओपन सोर्स
उत्तर – (D) ओपन सोर्स
प्रश्न : 28. चार्ल्स बैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पॉमटॉप
(B) प्रोसेसर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न : 29. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) सी० वी० रमन
(B) रॉबर्ट नायक ने
(C) जे० एस० किल्बी ने
(D) चार्ल्स बैबेज ने
उत्तर – (C) जे० एस० किल्बी ने
प्रश्न : 30. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?
(A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर
उत्तर – (A) सिलिकॉन
प्रश्न : 31. प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं।
(A) ऐड-ऑन डिवाइसें
(B) पेरिफेरल्स
(C) एक्स्ट्रा हार्डवेयर डिवाइसें
(D) PC एक्सपैंशन स्लॉट एड-ऑन्स
उत्तर – (B) पेरिफेरल्स
प्रश्न : 32. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है ?
(A) फाइल
(B) गेम
(C) गति
(D) सी.डी.
उत्तर – (C) गति
प्रश्न : 33. पंचमीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी ?
(A) घर-घर उपयोग
(B) बहुआयामी उपयोग
(C) कृत्रिम वृद्धि
(D) बहुत कम कीमत
उत्तर – (A) घर-घर उपयोग
प्रश्न : 34. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरोक्साइड
उत्तर – (A) आयरन ऑक्साइड
प्रश्न : 35. पूर्व में फोट्रॉन के साथ कार्य करनेवाले कम्प्यूटर किस युग के कम्प्यूटर थे ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
उत्तर – (B) दूसरे
प्रश्न : 36. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर – (A) सुपर कम्प्यूटर
प्रश्न : 37. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में दोष था ?
(A) छोटा आकार
(B) बड़ा आकार
(C) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
(D) 2 तथा 3
उत्तर – (B) बड़ा आकार
प्रश्न : 38. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है ?
(A) इलेक्ट्रॉन टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इण्टिग्रेटड सर्किट
(D) एल एस आई
उत्तर – (C) इण्टिग्रेटड सर्किट
प्रश्न : 39. CRAY क्या है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर
उत्तर – (D) सुपर कम्प्यूटर
प्रश्न : 40. वर्ड प्रोसैसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा ?
(A) तस्वीर पेंट करने के लिए
(B) आकृति ड्रॉ करने के लिए
(C) कहानी टाइप करने के लिए
(D) आय व व्यय का हिसाब लगाने के लिए
उत्तर – (C) कहानी टाइप करने के लिए
प्रश्न : 41. कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है ।
(A) फेचिंग
(B) स्टोरिंग
(C) डीकोडिंग
(D) एक्जीक्यूटिंग
उत्तर – (D) एक्जीक्यूटिंग
प्रश्न : 42. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल
उत्तर – (A) गणना
प्रश्न : 43. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(D) बहुआयामी उपयोग
उत्तर – (C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
प्रश्न : 44. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर – (A) द्विआधारी अंक पद्धति
प्रश्न : 45. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
(B) कम्प्यूटर को डिसमिस करना
(C) ‘बूटिंग’ नामक एप्लिकेशन प्रोग्राम चलाना
(D) कम्प्यूटर को भौतिक रूप से किक करना
उत्तर – (A) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
प्रश्न : 46. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में दो प्रमुख फाइल सिस्टम क्या हैं ?
(A) FAT32 तथा NTFS
(B) HFS तथा UFS
(C) XFS तथा EXT3
(D) UDF तथा ZFS
उत्तर – (A) FAT32 तथा NTFS
प्रश्न : 47. निम्नलिखित में से एमएस वर्ड के बारे में क्या सत्य है?
(A) यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है
(B) यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है
(C) यह एक सिस्टम तथा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है
प्रश्न : 48. किसने प्रथम मैकेनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
(B) जॉन माउक्ली
(C) ब्लेज पास्कल
(D) हावर्ड आइकन
उत्तर – (C) ब्लेज पास्कल
प्रश्न : 49. लिनक्स का एक उदाहरण है ।
(A) फ्रीवेयर
(B) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(C) शेयर वेयर
(D) कॉम्प्लिमेंटरी
उत्तर – (B) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
प्रश्न : 50. तब होता है जब ओपरेटिंग सिस्टम RAM में लोडेड होता है ।
(A) कॉपिंग
(B) डिवाइस ड्राइविंग
(C) बूटिंग
(D) मल्टीटास्किंग
उत्तर – (C) बूटिंग
प्रश्न : 51. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(A) C-DAC
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली
उत्तर – (A) C-DAC
प्रश्न : 52. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
उत्तर – (C) तृतीय पीढ़ी
प्रश्न : 53. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण ………. द्वारा किया जाता है।
(A) पेरिफरल्स
(B) मेमरी
(C) इनपुट-आउटपुट यूनिट
(D) CPU
उत्तर – (D) CPU
प्रश्न : 54. IMAC एक प्रकार का—
(A) प्रोसेसर
(B) मोडेम
(C) नेटवर्क
(D) मशीन
उत्तर – (D) मशीन
प्रश्न : 55. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रोकम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
उत्तर – (C) सुपर कम्प्यूटर
प्रश्न : 56. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है ?
(A) 80586
(B) 80386
(C) 70508
(D) 70309
उत्तर – (B) 80386
प्रश्न : 57. कम्प्यूटर क्या है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
(B) पावर मशीन
(C) मानव मशीन
(D) विद्युत् मशीन
उत्तर – (A) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
प्रश्न : 58. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं है
(A) डेटा संचयन
(B) डेटा संसाधन
(C) डेटा-निर्गमन
(D) डेटा-आकलन
उत्तर – (D) डेटा-आकलन
प्रश्न : 59. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है
(A) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक युनिट
(C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
उत्तर- (B) अरिथमेटिक लॉजिक युनिट
प्रश्न : 60. टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन होता है ?
(A) प्रकाशीय
(B) माइक्रो
(C) सुपर मिनी
(D) मेन फेम
उत्तर – (B) माइक्रो
प्रश्न : 61. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है ?
(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) नोट बुक
उत्तर – (B) सुपर कम्प्यूटर
प्रश्न : 62. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है ?
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) आप्टिकल कम्प्यूटर
(D) हाइब्रिड कम्प्यूटर
उत्तर – (B) डिजिटल कम्प्यूटर
प्रश्न : 63. कॉम्पेयर (Compare) है
(A) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function)
(B) ए एल यू का लॉजिकल कार्य
(C) ए एल यू का इनपुट-आउटपुट कार्य
(D) ये सभी
उत्तर – (A) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function)
प्रश्न : 64. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है
(A) इनपुटीम
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) ये सभी का
उत्तर – (C) प्रोसेस
प्रश्न : 65. सी पी यू (CPU) का मुख्य घटक है
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
प्रश्न : 66. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) खेल
(B) बैंक
(C) शेयर बाजार
(D) पुस्तक प्रकाशन
उत्तर – (A) खेल
प्रश्न : 67. माइक्रो कम्प्यूटर की क्षमता प्रति सेकेंड होती है
(A) एक लाख संक्रियाएँ
(B) दो लाख संक्रियाएँ
(C) चार लाख संक्रियाएँ
(D) पाँच लाख संक्रियाएँ
उत्तर – (A) एक लाख संक्रियाएँ
प्रश्न : 68. A.L.U का पूरा नाम क्या है?
(A) अस्थिमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit)
(B) अरिथमैटिक लार्ज यूनिट (Arithmetic large unit)
(C) अरिथमैटिक्स लाँग यूनिट (Arithmetic long unit)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (A) अस्थिमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit)
प्रश्न : 69. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) राम
उत्तर – (B) सिद्धार्थ
प्रश्न :70. सुपर कम्प्यूटर ?
(A) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है
(B) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है ।
(C) बड़े संगठनों में उपयोग होता है ।
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
प्रश्न : 71. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते हैं
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) एल्गोरीदम
उत्तर – (A) इनपुट
प्रश्न : 72. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है?
(A) निवेश
(B) निर्गम (output)
(C) केन्द्रीय संसाधन एकक (CPU)
(D) इंटरनेट
उत्तर – (D) इंटरनेट
प्रश्न : 73. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
(A) प्रिन्टर
(B) कुंजी पटल
(C) सी० पी० यू०
(D) हार्ड डिस्क
उत्तर – (C) सी० पी० यू०
प्रश्न : 74. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है
(A) स्मृति
(B) कुंजी पटल
(C) सी० पी० यू०
(D) हार्ड डिस्क
उत्तर – (C) सी० पी० यू०
प्रश्न : 75. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर – (D) चतुर्थ
प्रश्न : 76. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) ये सभी
उत्तर – (B) आउटपुट
प्रश्न : 77. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है_
(A) लॉजिक यूनिट
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट it
(D) ये सभी
उत्तर – (B) कंट्रोल यूनिट
प्रश्न : 78. इनमें से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) नोटबुक कम्प्यूटर हल्का तथा नोटबुक के सदृश दिखता है
(B) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब ( Pocket) में आ सकता है
(C) पामटॉप कम्प्यूटर को पायो कम्प्यूटर (pio computer) भी कहते हैं
(D) सुवाह्य (Portable) कम्प्यूटर को डेस्कटॉप पीसी या दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता है
उत्तर – (B) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब ( Pocket) में आ सकता है
प्रश्न : 79. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर – (C) तृतीय
प्रश्न : 80. अंकीय कम्प्यूटर गणनाएँ प्रति सेकेण्ड कर सकता है ?
(A) हजारों
(B) करोड़ों
(C) सैकड़ों
(D) गणना नहीं कर सकता है
उत्तर – (B) करोड़ों
प्रश्न : 81. सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएँ प्रति सेकेंड समाहित होती हैं ?
(A) 10 लाख
(B) 5 लाख
(C) 3 लाख
(D) 1 लाख
उत्तर – (B) 5 लाख
प्रश्न : 82. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) ब्लेज पास्कल
(B) हावर्ड एल्केन
(C) जॉन मॉकले
(D) जोसेफ मेरी
उत्तर – (D) जोसेफ मेरी
प्रश्न : 83. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ‘ब्लू-प्रिन्ट’ के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) हरमन होलेरिथ
(C) बेल्स पास्कल
(B) चार्ल्स बैबेज
(D) विलियम बुरोस
उत्तर – (A) हरमन होलेरिथ
प्रश्न : 84. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?
(A) 1946 ई०
(B) 1950 ई०
(C) 1960 ई०
(D) 1965 ई०
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) 1946 ई०
प्रश्न : 85. निम्नलिखित में से किसे ‘कम्प्यूटर का पितामह’ कहा जाता है ?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जोसेफ जैक्यूर्ड
(D) ब्लेज पास्कल
उत्तर – (B) चार्ल्स बैबेज
प्रश्न : 86. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
उत्तर – (D) वॉन न्यूमान
प्रश्न : 87. माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हैं उनका नाम है ?
(A) गृहकम्प्यूटर
(B) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप कम्प्यूटर
(D) एटॉमिक कम्प्यूटर
उत्तर – (D) एटॉमिक कम्प्यूटर
प्रश्न : 88. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) यूनान
उत्तर – (B) चीन
प्रश्न : 89. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर – ENIAC को बनाया था ?
(A) वेन न्युमेन
(B) जोसेफ जेकार्ड
(C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(D) डेनिस रिछि
उत्तर – (C) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
प्रश्न : 90. कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना (BASIC ARCHITECTURE) का विकास किया था
(A) जॉन वान न्यूमैन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जार्डन मूरी
उत्तर – (B) चार्ल्स बैबेज
प्रश्न : 91. कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार हैं ?
(A) डिजीटल
(B) एनालॉग
(C) गाइक्रो
(D) A तथा B दोनों
उत्तर – (D) A तथा B दोनों
प्रश्न : 92. आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं हैं ?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मेन फ्रेम कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
उत्तर – (D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
प्रश्न : 93. कौन – सा डिवाइज / उपकरण हाथ पकड / हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है ?
(A) पीडीए (PDA)
(B) व्यक्तिगत कंप्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) मेन फ्रेम
उत्तर – (A) पीडीए (PDA)
प्रश्न : 94. कोई कंप्यूटर एनालॉग डाटा को पहचानें और समझें इसके लिए पहले इसे
(A) इंटरप्रिटेशन के लिए मेनफ्रेम के पास भेजना होगा
(B) CPU के ALU द्वारा विश्लेषित किया जाना होगा
(C) डीकोड किया जाना होगा
(D) वाइरसों के लिए विश्लेषित किया जाना होगा
उत्तर – (C) डीकोड किया जाना होगा
प्रश्न : 95. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक ?
(A) ट्रांजिस्टर
(D) इण्टिग्रेटेड सर्किट
(C) बॉल (निर्वात ट्यूब)
(E) इनमें से
उत्तर – (C) बॉल (निर्वात ट्यूब)
प्रश्न : 96. सुपर कम्प्यूटर
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे है
(B) अधिकांश घरों में आम है
(C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं।
(D) उनकी कम्प्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्त्ताओं द्वारा विरले ही प्रयोग किये जाते हैं।
उत्तर – (C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं।
प्रश्न : 97. निम्न में सबसे तेज कौन-सा है ?
(A) CD-ROM
(B) RAM
(C) registers
(D) CACHES
उत्तर – ((D) CACHES
प्रश्न : 98. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था ?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वृहद् एकीकृत परिपथ
(C) एकीकृत परिपथ
(D) निर्वात नलिका
उत्तर – (B) वृहद् एकीकृत परिपथ
प्रश्न : 99. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं ।
(A) वर्क स्टेशन
(B) CPU
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) मैग्नेटिक डिस्क
उत्तर – (C) इंटीग्रेटेड सर्किट
प्रश्न : 100. एनालॉग कम्प्यूटर है ?
(A) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य है करता है ।
(B) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (communicate) करना
(D) ये सभी
उत्तर – (C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित (communicate) करना
प्रश्न : 101. इनमें से कौन पीसी (PC) की सही व्याख्या करता है ?
(A) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर
(B) हर स्टाफ के लिए उपलब्ध पर्सनल कम्प्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता में वृद्धि कर सके ।(C) पेन्टियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
प्रश्न : 102. इनमें से कौन – सी कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी है ?
(A) ENIAC
(B) IBM-1401
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) ENIAC
प्रश्न : 103. अंकीय संगणक (कंप्यूटर ) द्वारा डेटा तथा प्रोग्राम को सांकेतिक शब्दों में बदलने के लिए किस प्रणाली का उपयोग होता है ?
(A) दशमलव
(B) बाइनरी या द्विगुण
(C) षोडश आधारी
(D) अष्टाधारी
उत्तर – (B) बाइनरी या द्विगुण
प्रश्न : 104. विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) सी.डी.सी.6600
(B) यूजनेट
(C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक / 20
(D) पी.ए.आर.ए.एम.-10000
उत्तर – (A) नानकराम
प्रश्न : 105. लैपटॉप क्या है ?
(A) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्यूटर
(B) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(C) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सुटकेश में आ सके ।
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
अंतिम शब्द :-
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप सब को ये Computer GK Questions In Hindi को पढ़ने से बेहद फायदा हुआ होगा और दोस्तों अगर आपको इन सभी प्रश्नों की पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ सकते है और Telegram Group की लिंक निचे दी गई है धन्यवाद !!
इसे भी पढ़ें >>>