हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Mind Questions In Hindi लेकर आए हैं। दोस्तों आप सब लोग तो यह जानते ही है की दिमागी पहेलियाँ आज के समय में सभी को पसंद आती है चाहे वो बच्चा हो या बड़ा सभी मजेदार पहेलियो को पढना बहुत अच्चा लगता है
इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए टॉप 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप अपने दिमाग के सोचने की शक्ति को बढ़ा सकते हैं और अगर आपको ये पहेलियाँ अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
Mind Questions In Hindi
पहेलि #01. कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा
उत्तर – नारियल
पहेलि #02. ऐसी कौन सी भाषा है, जो खाने के काम आती है ?
उत्तर – चीनी ( भाषा )
पहेलि #03. 2 किसान लड़ते जाएं उनकी फसल बढ़ती जाए बताइए क्या?
उत्तर – स्वेटर की बुनाई
पहेलि #04. शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है ? जो शादी के बाद वापस ले लेता है!
उत्तर – सुख और चैन
पहेलि #05. जैकी चैन की सांस का नाम क्या था ?
उत्तर – D-cold ( चैन की सांस = डी कोल्ड )
पहेलि #06. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे लोग पीने के लिए मना करते हैं, क्योंकि वह बहुत खराब है, फिर भी लोग उसे पीते हैं बताओ क्या ?
उत्तर – गुस्सा
पहेलि #07. प्रसाद ने कुंम्बले से पेप्सी लाने को कहा ! कुंम्बले पेप्सी की एक बोतल लेकर आ गया, लेकिन सीधा सचिन के पास गया बताओ क्यों?
उत्तर – क्योंकि सचिन ओपनर है
पहेलि #08. औरत का ऐसा कौन सा अंग है, जिसे हम खाते हैं ?
उत्तर – लेडी फिंगर भिंडी
पहेलि #09. ऐसा कौन है ? जो आपका माल भी रख लेता है, और आपसे पैसे भी ले लेता है !
उत्तर – नाई
पहेलि #10. ऐसी कौन सी चीज है ? जो हमेशा ऊपर जाती है, कभी नीचे नहीं आती !
उत्तर – उम्र
पहेलि #11. ऐसी कौन सी चीज है ? जो हम ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते!
उत्तर – डिनर
पहेलि #12. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसके पास रिंग तो है, पर पहनने के लिए उंगली नहीं !
उत्तर – फोन
पहेलि #13. एक आदमी बाथरूम में गया, और बाथरूम में जाकर अपने आंखों के बीच गोली मार दी, फिर भी वह मरा नहीं बताओ कैसे ?
उत्तर – क्योंकि वह बाथरूम में जाकर शीशे पर देखकर गोली मारी !
पहेलि #14. मोर एक ऐसा पक्षी है, जो अंडे नहीं देता फिर भी उसके बच्चे होते हैं !
उत्तर – क्योंकि बच्चे मोरनी देती है
पहेलि #15. ऐसी कौन सी चीज है ? जो लिखने और पढ़ने दोनों के काम आती है, पर वह पेन है ना कागज !
उत्तर – चश्मा
पहेलि #16. आधा सेब किस तरह दिखता है ?
उत्तर – दूसरे आधे सेब की तरह
पहेलि #17. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे हम देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते !
उत्तर – सपना
पहेलि #18. ऐसा कौन सा फल है ? जो होता तो मीठा है, लेकिन उसे खा नहीं सकते !
उत्तर – मेहनत का फल
पहेलि #19. मेरे पास 6 अंडे हैं जिन्हें मैंने तोड़ा, पकाया और खाया 2. मेरे पास कितने अंडे बचे हैं?
उत्तर- मेरे पास 4 अंडे बचे हैं. मैंने तोड़ दिया, पकाया, और उनमें से 2 खा लिया.
पहेलि #20. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे शादी के बाद लड़के अपने मां-बाप को दे सकते हैं ! लेकिन लड़कियां अपने मां-बाप को नहीं ले सकती !
उत्तर – अर्थी को कंधा
पहेलि #21. उस चीज का नाम बताओ ! जो आपको देने से पहले आप से लिए जाते हैं ?
उत्तर – फोटोग्राफर द्वारा ली गई आपकी फोटो !
पहेलि #22. ज़रा सोचों तुम एक अंधेरे कमरे में बंद हो तो तुम बाहर कैसे आओगे
उत्तर – सोचना बंद कर दो
पहेलि #23. एक हाथी तालाब में गिर गया, वह कैसे निकलेगा !
उत्तर – गीला होकर
पहेलि #24. ऐसा कौन सा काम है, जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है !
उत्तर – अंगदान
पहेलि #25. अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे, बस आई प्राण बस में चले गए, लेकिन अमिताभ बच्चन बस में नहीं जाते बताइए क्यों? promo code betwinner
उत्तर – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन) ना जाए!
पहेलि #24. अगर बताओ ? रेड हाउस बाय साइड में है ! और ग्रीनहाउस दाएं साइड में ह ! तो बताओ व्हाइट हाउस के साइड में होगा ?
उत्तर – व्हाइट हाउस अमेरिका के वशिग्टान में डिसी नामक शहर में हैं
पहेलि #25. वह कौन है, जो लोगों से पहले माफी मांगता है, फिर लोगों को मार देता है !
उत्तर – जल्लाद
पहेलि #26. ऐसी कौन सी चीज है? जिसे आदमी छुपा कर और औरत दिखा कर चलती है!
उत्तर – पर्स
पहेलि #27. जब मैं कपड़े उतारता हूं, तब आप कपड़े पहनते हैं ! और जब आप कपड़े उतारती हैं, तब मैं कपड़े पहनता हूं! बताओ मैं कौन हूं?
उत्तर – क्लाथ हैंगर
पहेलि #28. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती !
उत्तर – कसम
पहेलि #29. ना भोजन करता है, ना वेतन लेता है, फिर भी पहरा डटकर करता है बताओ क्या ?
उत्तर – ताला
पहेलि #30. लोगों की ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे हम देख तो सकते हैं, पर छू नहीं सकते !
उत्तर – परछाई
पहेलि #31. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे भगवान ने आगे से और इंसान ने पीछे से बनाई है !
उत्तर – बैलगाड़ी
पहेलि #32. एक बहादुर ऐसा वीर, जो गाना गाकर मारे तीर बताओ क्या ?
उत्तर – मच्छर
पहेलि #33. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे पीटने पर लोगों को बहुत मजा आता है !
उत्तर – ढोल
पहेलि #34. वह कौन सा काम है ? जिसे आदमी अपने जीवन में एक ही बात और औरत हर रोज करती है !
उत्तर – मांग में सिंदूर भरना
पहेलि #35. एक आदमी के जलते हुए घर के पास तीन लड़के खड़े थे, उसने उन तीनों लड़कों को जबरदस्ती वहां से खदेड़ दिया ! फिर भी उस आदमी को जेल हो गई बताओ क्यों ?
उत्तर – क्योंकि वह तीनों आदमी फायर ब्रिगेड से थे !
पहेलि #36. ऐसे पक्षी का नाम बताइए ? जो का अंग्रेजी में मतलब ज्यादा होता है !
उत्तर – मोर
पहेलि #37. ऐसी कौन सी जगह है ? जहां 100 लोग जाते हैं, तो वहां से 101 लोग वापस आते हैं !
उत्तर – शादी में बारात लेकर
पहेलि #38. गाय दूध देती है, और मुर्गी अंडा देती है, तो बताओ ऐसा कौन है, जो दोनों ही देता है ?
उत्तर – दुकानदार
पहेलि #39. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाते हैं !
उत्तर – केक
पहेलि #40. वह क्या है ? जो जितना ज्यादा आपके पास रहेगा उतना ही कम दिखेगा !
उत्तर – अंधेरा
पहेलि #41. दो अक्षर का ऐसा कौन सा शब्द है ? जिसे उल्टा करो तो वजन का माप है, और सीधा करो तो सब्जी का नाम !
उत्तर – किलो ( लोकी )
पहेलि #42. ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे आप एक मिनट से ज्यादा अपने शरीर के अंदर नहीं रख सकते हैं !
उत्तर – सांस
पहेलि #43. एक आदमी रेगिस्तान के बीच मरा पाया गया ! पर किसी ने उसे हमारा नहीं था, ना ही वह कुदरती तौर पर मरा, और ना ही उसके पैरों के निशान उस रेगिस्तान में आसपास मिले ! फिर भी बताओ वह कैसे मरा ?
उत्तर – क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला
पहेलि #44. प्रथम कटे तो डर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाओ, केला मिले तो खाता जाऊं बूझो मेरा नाम?
उत्तर- बंदर
पहेलि #47. वह क्या है, जिसे लेते समय देना पड़ता है और देते समय लेना पड़ता है !
उत्तर – किस्स
पहेलि #48. अगर नाक पर चढ़ जाऊं, तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊ बताओ क्या ?
उत्तर – ऐनक
पहेलि #49. वह क्या है, जो इंसान किसी कि ले तो सकता है पर दे नहीं सकता !
उत्तर – जान
पहेलि #50. वह क्या है ? जो पूरा कमरा भर देता है पर जगह बिल्कुल नहीं घेरता !
उत्तर – रोशनी
पहेलि #51. ऐसी कौन सी चीज है ? जो खुद तो नहीं देख सकती, लेकिन दुनिया को रास्ता दिखाती है !
उत्तर – लाठी
पहेलि #52. ऐसी कौन सी चीज है ? जो हॉस्पिटल में पैसे से मिलती है और बाहर फ्री में मिलती है !
उत्तर – ऑक्सीजन
पहेलि #53. वह क्या चीज है ? जिसे आप एक बार खाने पर दोबारा नहीं खाना चाहते, फिर भी आप उसे खाते हैं !
उत्तर – धोखा
पहेलि #54. ऐसा कौन सा कोड है, जिसे हम पहन नहीं सकते |
उत्तर – पठानकोट ( एक शहर )
पहेलि #55. ऐसी कौन सी चीज है ? जो लड़की के पास शादी से पहले और शादी के बाद भी होती है, पर शादी के दिन नहीं होती !
उत्तर:-उपनाम ( सरनेम )
पहेलि #56. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो उतनी ही छोटी होती है !
उत्तर – बीड़ी या सिगरेट
पहेलि #57. वह क्या है ? जो दिखता तो नहीं पर होता सबसे काला है !
उत्तर – कलंक
पहेलि #58. अगर मुझे खिलाओगे, तो मैं जिंदा हो जाऊंगा ! अगर मुझे पानी पिलाओगे ! तो मैं मर जाऊंगा बताओ कौन ?
उत्तर – आग
पहेलि #59. वह क्या है ? जो एक जगह रह कर पूरी दुनिया घूमता है !
उत्तर – डाक टिकट
पहेलि #60. ऐसी कौन सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और रहती हमारे घर में है !
उत्तर – नमक
पहेलि #61. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है !
उत्तर – लॉन्ग
पहेलि #62. तीन अक्षर का उसका नाम उल्टा सीधा रहे समान बताओ क्या?
उत्तर – जहाज
पहेलि #63. एक टैंक में 7 मछलियां है अगर उसमें से दो मछली मर गई तो अब कितनी मछली बची बताइए?
उत्तर – 7
पहेलि #64. रोज सुबह में आता हूं सारी दुनिया की खबर लाता हूं सब करें मेरा इंतजार क्योंकि सब करें मुझसे प्यार
उत्तर – अखबार
पहेलि #65. है ये छोटा सा एक फकीर जिसके पेट के बीच में है लकीर
उत्तर – गेहूं
पहेलि #66. काले वन की रानी है लाल पानी पीती है
उत्तर – जूं
पहेलि #67. ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस की कभी जरूरत ही नहीं पड़ती !
उत्तर – स्क्रुड्राइवर
पहेलि #68. एक गुफा में 32 चोर दिन भर करते रहते सारे काम रात में करते आराम बताइए उसका नाम
उत्तर – दांत
पहेलि #69. एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा
उत्तर – गेहूं पिसता है आटा नहीं
पहेलि #70. ऐसा कौन सा फल है जो मीठा तो है लेकिन हम उसे बाजार से खरीद नहीं सकते
उत्तर – सब्र का फल
पहेलि #71. ऐसा क्या है जिसके हाथ पैर नहीं है मगर उसके बावजूद भी हो वो चढ़ती भी है और उतरती भी है
उत्तर – शराब
पहेलि #72. ऐसी कौन सी कली है ? जो बाघों पर नहीं खिलती पर घर की हर दीवार पर चलती है !
उत्तर – छिपकली
पहेलि #73. एक बैरल पानी का वजन 60 पाउंड है. इसमें 40 पाउंड वजन करने के लिए आपको इसमें क्या डालना चाहिए?
उत्तर- एक छेद
पहेलि #74. एक मिनट में एक बार आता है, एक पल में दो बार, लेकिन एक हजार साल में कभी नहीं आता?
उत्तर- अक्षर M.
पहेलि #75. आप कच्चे अंडे को वास्तव में ऊपर से, बिना तोड़े कंक्रीट के फर्श पर कैसे गिरा सकते हैं?
उत्तर- कंक्रीट को तोड़ना मुश्किल होता है, खासकर अंडे के इस्तेमाल से.
पहेलि #76. मुझे दोगुना करें और 3 से गुणा करें. फिर मुझे 6 से विभाजित करें और आप मुझे फिर से प्राप्त करेंगे. मैं कौन सी संख्या हूँ?
उत्तर- कोई भी संख्या. यदि किसी संख्या को दोगुना और 3 से गुणा किया जाता है, तो वह वास्तव में 6 से गुणा किया जाता है, इसलिए 6 से विभाजित करने पर आपको फिर से मूल संख्या प्राप्त होगी.
पहेलि #77.अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो अंडा कब मिलेगा
उत्तर – कभी नहीं
पहेलि #78. ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम कभी भी पहन नहीं सकते
उत्तर – एड्रेस
पहेलि #79. एक मंजिला गुलाबी घर में एक गुलाबी कौच, एक गुलाबी कंप्यूटर, एक गुलाबी कुर्सी, एक गुलाबी मेज, एक गुलाबी फोन और एक गुलाबी बिस्तर है. सीढ़ियाँ किस रंग की हैं?
उत्तर- कोई सीढ़ियाँ नहीं हैं. यह एक मंजिला घर है.
पहेलि #80. बताइए ऐसी कौन सी चीज है ? जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बांटते हैं, पर खाते नहीं !
उत्तर – ताश के पत्ते
पहेलि #81. ऐसी कौन सी चीज है ? जो कूदते कूदते पैदा होती है!
उत्तर – पॉपकॉर्न
पहेलि #82. मां लटकती है, और बेटा भटकता है, बताओ क्या ?
उत्तर – ताला और चाबी
पहेलि #83. खरीदने पर काला जलाने पर लाल फेकने पर सफेद रंग बदलने का खेल है इसका निराला बूझो इसका नाम?
उत्तर- कोयला
पहेलि #84. ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन रात चलती है !
उत्तर – नदी
पहेलि #85. बताइए सिम कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
उत्तर – उपभोक्ता पहचान इकाई पत्र
पहेलि #86. रंग हरा है, मुंह में थाली, गले में हार है, शान निराली ! बताओ क्या है ?
उत्तर – तोता
पहेलि #87. एक फल का पेड़ है ! नर पहले नारी, फल का तुम देखो हाल, बाहर है खाल, और अंदर है जान, बताओ क्या है वह ?
उत्तर – आम
पहेलि #88. ऐसा कौन सा साल है, जिसे उल्टा लिखो या सीधा उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है ?
उत्तर – 1961
पहेलि #89. रबड़ मुझे हराता है लोहा मुझे खींच पाता है बताओ क्या?
उत्तर – चुंबक
पहेलि #90. रात में रोशनी करता हूं , दिन में सोया करता हूं, सेर दुनिया की करता हूं ,धरती पर पैर नहीं रखता हूं बताओ कौन?
उत्तर- चांद
पहेलि #91. तीन अक्षर का उसका नाम ,जो आए खाने के काम, अंत से काटू तो हल बन जाए, मध्य से काटू तो हवा बन जाए बताओ क्या?
उत्तर- हलवा
पहेलि #92. ऐसा क्या है जो जितना बढ़ेगा हम उतना कम देख पाएंगे
उत्तर – अंधेरा
पहेलि #93. छोटी सी गली लकड़ी से भरी बताओ क्या?
उत्तर – माचिस
पहेलि #94.भारत का चाय का शहर कौन सा है
असम
पहेलि #95. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं !
उत्तर – गोता
पहेलि #96. ऐसा कौन सा फल है, जिसके पेट में दांत होते हैं !
उत्तर – अनार
पहेलि #97. अगर एक बिल्ली 5 फीट ऊंची छलांग लगा सकती है, तो वह 3 फीट ऊंची खिड़की से क्यों नहीं कूद सकती?
उत्तर- क्योंकि खिड़की बंद है.
पहेलि #98. जब आप मुझे खरीदते हैं तो मैं काला होता हूं, जब आप मुझे देखते हैं तो लाल और जब आप मुझे बाहर फेंकते हैं तो ग्रे. मैं क्या हूँ?
उत्तर- चारकोल
पहेलि #99. आपके पास 3 गाय 2 कुत्ते और 1 बिल्ली है. आपके कितने पैर हैं?
उत्तर- आपके पास अभी भी 2 पैर हैं.
पहेलि #100. लॉरेन शॉवर में आ गई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसके बाल गीले नहीं हुए. वो कैसे संभव है?
उत्तर- वह पानी ऑन करना भूल गई.
mind test questions in hindi | 50 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
प्रश्न – 01. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) क्रिकेट
उत्तर – (B) हॉकी
प्रश्न – 02. सास बहू मंदिर कहां स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) असम
(C) केरल
(D) उदयपुर
उत्तर – (D) उदयपुर
प्रश्न – 03. विश्व का सबसे बड़ा स्कूल कहां है ?
(A) जर्मनी में
(B) इंग्लैंड में
(C) भारत में
(D) अमेरिका में
उत्तर – (C) भारत में
प्रश्न – 04. कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पिता है ?
(A) सांफ
(B) कछुवा
(C) मछली
(D) मेंडक
उत्तर – (D) मेंडक
प्रश्न – 05. इंसान अपनी जिंदगी में कितने साल सोते हुए बिताता है ?
(A) 20 साल
(B) 25 साल
(C) 30 साल
(D) 15 साल
उत्तर – (B) 25 साल
प्रश्न – 06. मोबाइल को हिंदी में क्या कहतें है ?
(A) संदेश यंत्र
(B) बातचित यंत्र
(C) दूरभाष यंत्र
(D) मोबाइल यंत्र
उत्तर – (C) दूरभाष यंत्र
प्रश्न – 07. मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है ?
(A) 8 ग्राम
(B) 10 ग्राम
(C) 12 ग्राम
(D) 5 ग्राम
उत्तर – (A) 8 ग्राम
प्रश्न – 08. मनुष्य के खून में कौन सा धातु पाया जाता हैं ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) तांबा
(D) चाँदी
उत्तर – (A) लोहा
प्रश्न – 09. सबसे अधिक ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है ?
(A) आम
(B) पीपल
(C) जामुन
(D) नीम
उत्तर – (B) पीपल
प्रश्न – 10. विश्व में सबसे ज्यादा डॉक्टर किस देश में है ?
(A) रूस में
(B) भारत में
(C) इंग्लैंड में
(D) अमेरिका में
उत्तर – (B) भारत में
प्रश्न – 11. मनुष्य ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया था ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) भैंस
(D) बकरी
उत्तर – (B) भेड़
प्रश्न – 12. किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है ?
(A) जामुन
(B) बरगद
(C) ब्लड वुड ट्री
(D) पीपल
उत्तर – (C) ब्लड वुड ट्री
प्रश्न – 13. बैगनी गुलाब किस देश में पाया जाता है ?
(A) तुर्की में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में
उत्तर – (A) तुर्की में
प्रश्न – 14. किस देश में सबसे कठोर कानून बनाया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) इजराइल
(C) सऊदी अरब
(D) भारत
उत्तर – (C) सऊदी अरब
प्रश्न – 15. लिपिस्टिक में किस जानवर का खून मिलाया जाता है ?
(A) सूअर
(B) बकरी
(C) कुत्ता
(D) गाय
उत्तर – (A) सूअर
प्रश्न – 16. नीला सेब कहा पाया जाता है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) श्रीलंका
उत्तर – (A) चीन
प्रश्न – 17. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ?
(A) नीम
(B) बरगद
(C) पीपल
(D) आम
उत्तर – (B) बरगद
प्रश्न – 18. नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है ?
(A) तिब्बत देश में
(B) मिस्र देश में
(C) चिली देश में
(D) नाइजीरिया देश में
उत्तर – (C) चिली देश में
प्रश्न – 19. दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) शौक करना
(B) चकित करना
(C) बहाना करना
(D) पीछे पड़ना
उत्तर – (B) चकित करना
प्रश्न – 20. वह कौन है जो हमेशा पीटने के लिए ही बना है ?
(A) ढोल
(B) गेंद
(C) पती
(D) फुटबॉल
उत्तर – (A) ढोल
प्रश्न – 21. वीवो किस देश की कंपनी है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) भारत
उत्तर – (B) चीन
प्रश्न – 22. आप खाली पेट कितने केले खा सकते हैं ?
(A) सिर्फ एक
(B) सिर्फ दो
(C) सिर्फ पांच
(D) जितना आप चाहें
उत्तर – (A) सिर्फ एक
प्रश्न – 23. ऐसी कोण सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते ?
(A) अपना विचार
(B) भावना
(C) परछाई
(D) परिणाम
उत्तर – (C) परछाई
प्रश्न – 24. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
(A) सीढ़ी
(B) शराब
(C) हवा
(D) सांप
उत्तर – (B) शराब
प्रश्न – 25. एक बहादुर ऐसा वीर गाना गाकर मारे तीर, बताओ कौन है वो बीर ?
(A) अर्जुन
(B) लक्ष्मण
(C) मच्छर
(D) हाथी
उत्तर – (C) मच्छर
प्रश्न – 26. सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) जापान
(D) थाईलैंड
उत्तर – (D) थाईलैंड
प्रश्न – 27. ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास जितनी ज्यादा होगी, आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
(A) पैसा
(B) अँधेरा
(C) ज्ञान
(D) पानी
उत्तर – (B) अँधेरा
प्रश्न – 28. वह कौन सी धातु है जिसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) स्टील
(B) सोडियम
(C) सोना
(D) लोहा
उत्तर – (B) सोडियम
प्रश्न – 29. जब राम की उम्र 8 साल थी तो उसके पिता की उम्र 31 साल थी. अब राम के पिता की उम्र राम की उम्र से दुगनी है, बताओ इस समय राम की कितनी उम्र है ?
(A) 23
(B) 31
(C) 16
(D) 62
उत्तर – (A) 23
प्रश्न – 30. कद के छोटे कर्म के हीन बीन बजाने के शोकीन बताओ वो कौन ?
(A) मच्छर
(B) मधुमक्खी
(C) सांप
(D) मेंढक
उत्तर – (A) मच्छर
प्रश्न – 31. भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर – (C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न – 32. ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
(A) पानी का फल
(B) तीखा फल
(C) मेहनत का फल
(D) नमकीन फल
उत्तर – (C) मेहनत का फल
प्रश्न – 33. पृथ्वी पर सबसे पहले कौन सी सब्जी उगाई गई थी ?
(A) टमाटर
(B) आलू
(C) चावल
(D) गेहूँ
उत्तर – (B) आलू
प्रश्न – 34. किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है ?
(A) आइसलैंड में
(B) नार्वे में
(C) कांगो में
(D) चीन में
उत्तर – (B) नार्वे में
प्रश्न – 35. एशिया महाद्वीप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
उत्तर – (B) चीन
प्रश्न – 36. किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है ?
(A) केला
(B) आम
(C) नीम
(D) पीपल
उत्तर – (C) नीम
प्रश्न – 37. भारत में रेल गाड़ी के पहिए कहा बनाए जाते हैं ?
(A) वाराणसी में
(B) कपूरथला में
(C) बेंगलुरु में
(D) मुंबई में
उत्तर – (B) कपूरथला में
प्रश्न – 38. लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
(A) Lauta
(B) Pot
(C) Metal Pot
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) Metal Pot
प्रश्न – 39. ऊँट की बैठक हिरन सी तेज चाल , वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल ?
(A) गिरगिट
(B) मेंढक
(C) कछुआ
(D) चींटी
उत्तर – (B) मेंढक
प्रश्न – 40. बिन बताए रात को आते हैं, बिना चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओं वो क्या है ?
(A) मोर
(B) चाँद
(C) चोर
(D) तारे
उत्तर – (D) तारे
प्रश्न – 41. दो बाप और दो बेटे खाना खाने गये प्रत्येक ने 45 रुपये का खाना खाया तो बिल कितने का बनेगा ?
(A) 90
(B) 180
(C) 135
(D) 45
उत्तर – (C) 135
प्रश्न – 42. खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या है वो ?
(A) माचिस
(B) फुलझरी
(C) अगरबत्ती
(D) कोयला
उत्तर – (C) अगरबत्ती
प्रश्न – 43. किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर – (A) राष्ट्रपति
प्रश्न – 44. राजेश एक महिला के बारे में बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो उस महिला का राजेश से क्या रिश्ता है ?
(A) पत्नी का रिश्ता
(B) बहन का रिश्ता
(C) शाली का रिश्ता
(D) बेटी का रिश्ता
उत्तर – (B) बहन का रिश्ता
प्रश्न – 45. अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो आप किससे सुनते ?
(A) मुंह से
(B) नाक से
(C) कान से
(D) जीभ से
उत्तर – (D) जीभ से
प्रश्न – 46. एक फूल है काले रंग का ,सिर पर सदा सुहाए, तेज धूप में खिल-खिल जाता ,पर छाया में मुरझाये ?
(A) सूर्यमुखी
(B) ट्यूलिप
(C) पंसी
(D) छाता
उत्तर – (D) छाता
प्रश्न – 47. सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है ?
(A) तोते का
(B) मुर्गी का
(C) शुतुरमुर्ग का
(D) कोयल का
उत्तर – (C) शुतुरमुर्ग का
प्रश्न – 48. कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?
(A) खरगोश
(B) चूहा
(C) प्लैटिपस
(D) जिराफ
उत्तर – (C) प्लैटिपस
प्रश्न – 49. कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है ?
(A) पपीते की
(B) लौकी की
(C) केले की
(D) आलू की
उत्तर – (A) पपीते की
प्रश्न – 50. तीन अक्षर मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान, वो अक्षर कौन सा है ?
(A) जतन
(B) भजन
(C) अगर
(D) जहाज
उत्तर – (D) जहाज
प्रश्न – 51. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 5 राज्यों से
(B) 7 राज्यों से
(C) 8 राज्यों से
(D) 10 राज्यों से
उत्तर – (C) 8 राज्यों से
प्रश्न – 52. किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है ?
(A) भैंस के
(B) ऊंट के
(C) भेड़ के
(D) गाय के
उत्तर – (C) भेड़ के
प्रश्न – 53. किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है ?
(A) भालू के
(B) ऊंट के
(C) हिरण के
(D) हाथी के
उत्तर – (D) हाथी के
प्रश्न – 54. कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है ?
(A) कमल का
(B) नागपुष्प का
(C) चमेली का
(D) गुलाब का
उत्तर – (B) नागपुष्प का
प्रश्न – 55. किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते ?
(A) उत्तर कोरिया
(B) पाकिस्तान
(C) सऊदी अरब
(D) इजराइल
उत्तर – (A) उत्तर कोरिया
अंतिम शब्द :-
हम उम्मीद करते है कि आप सब को ये Mind Questions In Hindi को पढ़ने से बेहद मजा आया होगा अगर आपको इन सभी पहेलियो की PDF DOWNLOAD करना है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ सकते है और Telegram Group की लिंक निचे दी हुई है धन्यवाद !!
इसे भी पढ़ें >>>