दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए MP Patwari Gk Question In Hindi लेकर आये है दोस्तों मध्य प्रदेश पटवारी इक ऐसी पोस्ट है जिसे हर कोई हासिल करना चाहता है हर किसी बच्चे का सपना होता है की वो पटवारी के एग्जाम को पास करके पटवारी बन सके पर उसको पढ़ने के लिए सही से पटवारी भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्न नहीं मिल पाते है और वो सही से एग्जाम की तैयारी नहीं कर पता है
इसलिए दोस्तों इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपने इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन MP Patwari GK Questions लेकर आये है जो आपको MP पटवारी के एग्जाम पेपर को पास करने के लिए मदद कर सकते है ये प्उरश्म्मीन सभी महत्दवपूर्ण विषय से लिए गये है उम्मीद करते है की आपको ये patwari gk questions पड़कर की तैयारी करने में मदद मिलेगी
MP Patwari Gk Question In Hindi | MP पटवारी भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न : 01. ‘कालिदास सम्मान‘ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
(A) कला
(B) खेल
(C) चिकित्सा
(D) शान्ति
उत्तर :- (A) कला
प्रश्न : 02. मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात । करते हैं?
(A) सीथिया
(B) झीरी
(C) मेंहदीपुर
(D) जोसाला
उत्तर :- (B) झीरी
प्रश्न : 03. मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?
(A) शहडोल एवं धार
(B) जबलपुर एवं उज्जैन
(C) राजगढ़ एवं विदिशा
(D) रायसेन एवं मण्डला
उत्तर :- (B) जबलपुर एवं उज्जैन
प्रश्न : 04. मध्यप्रदेश को किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?
(A) सुखलिया
(B) माँगलिया
(C) रतलाम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (B) माँगलिया
प्रश्न : 05. भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?
(A) शाजापुर
(B) राजगढ
(C) जबलपुर
(D) शिवपुरी
उत्तर :- (C) जबलपुर
प्रश्न : 06. प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?
(A) अवन्ति
(B) अघन
(C) निषद
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 07. मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये
(A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
(B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त हैं
(C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
प्रश्न : 08. मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?
(A) डी. एस. धर्माधिकारी
(B) यू.सी. माहेश्वरी
(C) ए. क. पटनायक
(D) रविन्द्रण सिंहा
उत्तर :- (B) यू.सी. माहेश्वरी
प्रश्न : 09. निम्नलिखित किस किला/ दुर्ग को प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown” उत्कीर्ण किया गया है?
(A) मण्डला का दुर्ग
(B) मन्दसौर का किला
(C) नरवर का किला
(D) दतिया का किला
उत्तर :- (D) दतिया का किला
प्रश्न : 10. मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस साहित्यकार को छायावाद, रहस्यवाद हालावाद आदि सभी की समष्टि कहा जाता है ?
(A) शरद जोशी
(B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन”
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
उत्तर :- (B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन”
प्रश्न : 11. मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?
(A) लगभग 5.3 प्रतिशत
(B) लगभग 5.6 प्रतिशत
(C) लगभग 7.2 प्रतिशत
(D) लगभग 8.4 प्रतिशत
उत्तर :- (B) लगभग 5.6 प्रतिशत
प्रश्न : 12. मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?
(A) पचमढ़ीं
(B) नागदा
(C) पीतनगर
(D) खलघाट
उत्तर :- (A) पचमढ़ीं
प्रश्न : 13. निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?
(A) मुक्तागिरि
(B) सोनागिरि
(C) कुण्डलगिरि
(D) साँची
उत्तर :- (D) साँची
प्रश्न : 14. जबलपुर की आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया
(A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
(B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
(C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
(D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर
उत्तर :- (B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
प्रश्न : 15. सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
(A) भीमा नायक
(B) भूगु नायक ’
(C) रतन सिंह
(D) सुन्दर भील
उत्तर :- (A) भीमा नायक
प्रश्न : 16. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान किस जिले में है?
(A) मण्डला
(B) बैतूल
(C) श्योपुर
(D) दतिया
उत्तर :- (A) मण्डला
प्रश्न : 17. मध्यप्रदेश में कोरण्डम निम्न स्थानों/स्थान से प्राप्त होता है
(A) पीपरा
(B) गोविन्दपुर
(C) चांदनार
(D) लम्हेरा घाट
उत्तर :- (B) गोविन्दपुर
प्रश्न : 18. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्या रहा ?
(A) 29.9 प्रतिशत
(B) 27.6 प्रतिशत
(C) 26.4 प्रतिशत
(D) 26.8 प्रतिशत
उत्तर :- (B) 27.6 प्रतिशत
प्रश्न : 19. मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 1 वर्ष का
(B) 2 वर्षं का
(C) 3 वर्ष का
(D) 5 वर्ष का
उत्तर :- (D) 5 वर्ष का
प्रश्न : 20. मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) रतलाम
(B) विदिशा
(C) गुना
(D) देवास
उत्तर :- (C) गुना
प्रश्न : 21. निम्नांकित में कौन प्रदेश से संबंधित योजनाaएँ हैं?
(A) कल्पतरू योजना
(B) रोजगार आश्वासन योजना
(C) स्वजल जलधारा योजना
(D) जीवन–ज्योति योजना
उत्तर :- (C) स्वजल जलधारा योजना
प्रश्न : 22. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) खजुराहो
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 23. मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?
(A) धार
(B) दमोह
(C) मण्डला
(D) सागर
उत्तर :- (A) धार
प्रश्न : 24. मध्यप्रदेश के किस जिले में बृज भाषा बोली जाती है?
(A) भिड
(B) मुरैना
(C) ग्वालियर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 25. प्रदेश में स्थित ‘भारत हेवी इलैक्ट्रिकल लि०‘ (BHEL)की स्थापना कब हुई ?
(A) 1955
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962
उत्तर :- (C) 1960
प्रश्न : 26. खेल‘वृत्ति किस आयु से कम की युवा को दिए जाने का प्रावधान है?
(A) 15 वर्ष से कम आयु
(B) 19 वर्ष से कम आयु
(C) 20 वर्ष से कम आयु
(D) 21 वर्ष से कम आयु
उत्तर :- (B) 19 वर्ष से कम आयु
प्रश्न : 27. मध्यप्रदेश की प्रथम राज्यपाल थे
(A) के सी. रेड्डी
(B) हरि विनायक पाटस्कर
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) सत्य नारायण सिन्हा
उत्तर :- (C) पट्टाभि सीतारमैया
प्रश्न : 28. मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
उत्तर :- (D) 2004
प्रश्न : 29. मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र में पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) सतना
उत्तर :- (A) इंदौर
प्रश्न : 30. मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किस तिथि को लोकसेवा गारन्टी विधेयक पारित किया गया?
(A) 25 जून , 2010
(B) 30 जुलाई, 2010
(C) 01 अगस्त, 2010
(D) 15 सितम्बर, 2010
उत्तर :- (B) 30 जुलाई, 2010
प्रश्न : 31. मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री एम. अधिकारी
(B) श्री एन. वी. लोहानी
(C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
(D) श्री शीतला सहाय
उत्तर :- (B) श्री एन. वी. लोहानी
प्रश्न : 32. मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया ?
(A) 2002
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2005
उत्तर :- (C) 2004
प्रश्न : 33. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?
(A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
(B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
(C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
(D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिणडोरी
उत्तर :- (C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
प्रश्न : 34. मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) रायसेन
(B) नरसिंहपुर
(C) विदिशा
(D) ग्वालियर
उत्तर :- (D) ग्वालियर
प्रश्न : 35. प्रदेश के किस क्षेत्र के लोगों ने अंग्रेजों के विरुद्ध सर्वप्रथम विद्रोह (1818) किया ?
(A) महाकौशल क्षेत्र
(B) बैतूल क्षेत्र
(C) रायगढ़ क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) महाकौशल क्षेत्र
प्रश्न : 36. मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा । देने के लिए कौन-सी योजना संचालित की जा रही है?
(A) प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम
(B) सहारा योजना f243 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
(C) जबाली योजना
(D) जननी सुरक्षा योजना
उत्तर :- (D) जननी सुरक्षा योजना
प्रश्न : 37. मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 1951
(B) 1 मई, 1952
(C) 1 अप्रैल, 1953
(D) 1 अप्रैल, 1956
उत्तर :- (A) 1 अप्रैल, 1951
प्रश्न : 38. राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसै नियुक्त किया गया है?
(A) दिनेश जुगरान
(B) नरेश पुरोहित
(C) ए.के. अग्रवाल
(D) सी.के. चतुर्वेदी
उत्तर :- (C) ए.के. अग्रवाल
प्रश्न : 39. मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?
(A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
(B) वन विहार (भोपाल)
(C) सैलाना (रतलाम)
(D) जीवाश्म (मण्डला)
उत्तर :- (B) वन विहार (भोपाल)
प्रश्न : 40. मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है
(A) हरदा
(B) शिवपुरी
(C) होशंगाबाद
(D) झाबुआ
उत्तर :- (A) हरदा
प्रश्न : 41. मध्य प्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है, जहाँ अफीम की खेती की जाती है ?
(A) खण्डवा
(B) मंदसौर
(C) रीवा
(D) छिदवाड़ा
उत्तर :- (B) मंदसौर
प्रश्न : 42. हैहय राजाओं में सबसे प्रतापी राजा कौन थे?
(A) कार्तवीर्य अर्जुन
(B) महिष्मत
(C) भड श्रेव्य
(D) त्रिशंकु
उत्तर :- (A) कार्तवीर्य अर्जुन
प्रश्न : 43. महाकवि कालिदासी किसको राजदरबार के नौ रत्नों में से एक थे?
(A) हर्षवर्धन
(B) विक्रमादित्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
उत्तर :- (B) विक्रमादित्य
प्रश्न : 44. विश्वामित्र खेल पुरस्कार की राशि कितनी है?
(A) र 25 हजार
(B) र 30 हजार
(C) र 40 हजार
(D) र 50 हजार
उत्तर :- (D) र 50 हजार
प्रश्न : 45. मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?
(A) सास-बहू का मंदिर
(B) तेली का मंदिर
(C) नवग्रह का मंदिर
(D) गोपाल मंदिर
उत्तर :- (B) तेली का मंदिर
प्रश्न : 46. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
(A) राजा नरेशचंद्र
(B) गोविन्द नारायणसिंह
(C) श्री मंडलोई
(D) श्री वी. सी. शुक्ल
उत्तर :- (D) श्री वी. सी. शुक्ल
प्रश्न : 47. मध्यप्रदेश का पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ बनाया गया?
(A) देवास
(B) रतलाम
(C) खण्डवा
(D) रीवा
उत्तर :- (B) रतलाम
प्रश्न : 48. मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन-सा है?
(A) मालवा का पठार
(B) मध्यप्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
(C) रीवा का पठार
(D) पूर्वी बघेलखण्ड क्षेत्र
उत्तर :- (B) मध्यप्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
प्रश्न : 49. किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?
(A) बघेला राजाओं ने
(B) कलचुरी राजाओं ने
(C) बुन्देला राजाओं ने
(D) परमार राजाओं ने
उत्तर :- (C) बुन्देला राजाओं ने
प्रश्न : 50. भील जनजाति द्वारा कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस , नाम से जाना जाता है?
(A) दजिया
(B) हरिया
(C) सिचाता
(D) चिमाता
उत्तर :- (D) चिमाता
प्रश्न : 51. असत्य युग्म का चयन करें : खनिज प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान
(A) बैराइट : टीकमगढ़
(B) एण्डेलुसाइट: चांदनार
(C) फ्लोराइट : छिंदवाडा
(D) पाइरीलाइट : शिवपुरी
उत्तर :- (C) फ्लोराइट : छिंदवाडा
प्रश्न : 52. मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?
(A) उमरिया
(B) छिदवाड़ा
(C) मन्दसौर
(D) झाबुआ
उत्तर :- (B) छिदवाड़ा
प्रश्न : 53. देश कलकडी उत्पादन में मध्यप्रदेश का लगभग कितना हिस्सा है?
(A) 12%
(B) 16%
(C) 20%
(D) 24%
उत्तर :- (C) 20%
प्रश्न : 54. मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?
(A) नैनपुर
(B) जामगोदरानी
(C) रामगुड़ा
(D) देवगढ़
उत्तर :- (A) नैनपुर
प्रश्न : 55. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम , 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो __ रैंक से कम न हो
(A) उप-निरीक्षक
(B) निरीक्षक
(C) उप- अधीक्षक
(D) अधीक्षक
उत्तर :- (C) उप- अधीक्षक
प्रश्न : 56. मध्यप्रदेश में पंचायती राज विधेयक कब लागू किया गया था?
(A) 30 दिसम्बर, 1993
(B) 15 फरवरी, 1994
(C) 30 मार्च, 1994
(D) 20 अगस्त, 1994
उत्तर :- (D) 20 अगस्त, 1994
प्रश्न : 57. तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?
(A) 2.68 लाख हेक्टेयर
(B) 3.33 लाख हेक्टेयर
(C) 3.85 लाख हेक्टेयर
(D) 4.22 लाख हेक्टेयर
उत्तर :- (B) 3.33 लाख हेक्टेयर
प्रश्न : 58. मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?
(A) 1867
(B) 1890
(C) i895
(D) 1905
उत्तर :- (C) i895
प्रश्न : 59. ‘करेरा अभयारण्य‘ लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
(A) देवास
(B) छतरपुर
(C) शिवपुरी
(D) मंदसौर
उत्तर :- (C) शिवपुरी
प्रश्न : 60. मध्य प्रदेश का रेलवे जोन कहाँ बनाया गया है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) सतना
उत्तर :- (B) जबलपुर
प्रश्न : 61. मध्यप्रदेश के किस शहर में दत चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) खण्डवा
(C) भोपाल
(D) रतलाम
उत्तर :- (A) इन्दौर
प्रश्न : 62. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
उत्तर :- (D) 2008
प्रश्न : 63. रतलाम में राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत किसकी प्रेरणा से हुई ?
(A) डॉ हरिसिंह गौर
(B) स्वामी शानानन्द
(C) शाकिर अली खाँ
(D) रघुनाथ शाह
उत्तर :- (B) स्वामी शानानन्द
प्रश्न : 64. मध्यप्रदेश क प्रथम सूचना आयुक्त कौनथे?
(A) टी.एन. श्रीवास्तव
(B) विजय प्रताप देशमुख
(C) सी. के. कुकरेजा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) टी.एन. श्रीवास्तव
प्रश्न : 65. गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?
(A) मंदसौर
(B) अजयगढ़
(C) जामगांव
(D) डिडोरी
उत्तर :- (B) अजयगढ़
प्रश्न : 66. भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?
(A) धार
(B) रतलाम
(C) रायपुर
(D) झाबुआ
उत्तर :- (C) रायपुर
प्रश्न : 67. मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) उमरिया
(B) पचमढी
(C) सतना
(D) देवास
उत्तर :- (B) पचमढी
प्रश्न : 68. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) जबलपुर
प्रश्न : 69. प्रदेश से लौह अयस्क के एक बड़े भाग का निर्यात निम्नांकित में किस देश की किया जाता है?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) रूस
उत्तर :- (C) 1 तथा 2 दोनों
प्रश्न : 70. ‘पीताम्बरा पीठ‘ कहाँ स्थापित की गई है?
(A) रायसेन
(B) सोनकच्छ
(C) दतिया
(D) रीवा
उत्तर :- (C) दतिया
प्रश्न : 71. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर :- (B) दूसरा
प्रश्न : 72. ‘देश की सोया राजधानी‘ किस राज्य का उपनाम है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) मध्य प्रदेश
प्रश्न : 73. प्रदेश का पहला टीवी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर :- (A) भोपाल
प्रश्न : 74. मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1956
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1982
उत्तर :- (C) 1974
प्रश्न : 75. देश की प्रथम केन्द्रीय पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
उत्तर :- (C) भोपाल
प्रश्न : 76. किस राजवंश ने भारत की प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर दिए?
(A) परमार
(B) मौर्य
(C) चंदेल
(D) होल्कर
उत्तर :- (C) चंदेल
प्रश्न : 77. उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?
(A) जाजपुर
(B) कटक :
(C) झारसुगडा
(D) बालासोर
उत्तर :- (A) जाजपुर
प्रश्न : 78. इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया ?
(A) महाकौशल
(B) गोंडवाना
(C) मालवा
(D) उज्जैन
उत्तर :- (C) मालवा
प्रश्न : 79. रेडीमेड गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए किस शहर में मुख्यालय बनाने का निर्णय किया गया है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) बुरहानपुर
उत्तर :- (A) जबलपुर
प्रश्न : 80. मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?
(A) शिवपुरी
(B) दतिया
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर :- (A) शिवपुरी
प्रश्न : 81. मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?
(A) बैतुल
(B) रीवा
(C) 1 और 2
(D) सतना . सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?
उत्तर :- (C) 1 और 2
प्रश्न : 82. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?
(A) त्रिपुरी
(B) इंद्रपुर
(C) पद्मावती
(D) अवन्तिका
उत्तर :- (D) अवन्तिका
प्रश्न : 83. मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?
(A) होशंगाबाद
(B) नरसिंहपुर
(C) छिन्दवाड़ा
(D) सागर
उत्तर :- (C) छिन्दवाड़ा
प्रश्न : 84. नगर निगम परिषद् में निम्नलिखित कौन-से सदस्य शामिल होते हैं?
(A) लोकसभा, राज्य सभा पदेन सदस्य
(B) विधान सभा एवं विधान परिषद् क पदेन सदस्य
(C) 6 सदस्य राज्यपाल द्वारा नियुक्त
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 85. मध्य प्रदेश में किस स्थान की साड़ियाँ प्रसिद्ध हैं?
(A) दतिया
(B) सतना
(C) चन्देरी
(D) भोपाल
उत्तर :- (C) चन्देरी
प्रश्न : 86. प्रदेश के प्रपात तथा उनसे संबंधित नदियों के युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) कपिलधारा-नर्मदा
(B) दुग्धधारा-नर्मदा
(C) धुआधार-नर्मदा
(D) मान्धारा-रीवा
उत्तर :- (D) मान्धारा-रीवा
प्रश्न : 87. मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?
(A) कोयला
(B) गेरु
(C) ग्रेफाइट
(D) ताँबा
उत्तर :- (B) गेरु
प्रश्न : 88. ‘मध्य प्रदेश साहित्य परिषद‘ कफी स्थापना कब की गई ?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1948
उत्तर :- (A) 1954
प्रश्न : 89. मण्डला को विभाजित करको कौनसा नया जिला बनाया गया है?
(A) अनूपपुर
(B) सिवनी
(C) डिण्डोरी
(D) बालाघाट
उत्तर :- (C) डिण्डोरी
प्रश्न : 90. देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बडा राज्य है
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर :- (D) राजस्थान
प्रश्न : 91. निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए :
(A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
(B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
(C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
(D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
उत्तर :- (D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
प्रश्न : 92. मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?
(A) देवास
(B) रतलाम
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) केवल 1
उत्तर :- (C) 1 एवं 2 दोनों
प्रश्न : 93. मध्यप्रदेश में शस्त्रास्त्र प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रायसेन
उत्तर :- (A) इन्दौर
प्रश्न : 94. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) तेंदूपता
(B) बाँस
(C) साल
(D) सागौन
उत्तर :- (D) सागौन
प्रश्न : 95. प्रतिशतता के हिसाब से देश में कौन-सा स्थान है?
(A) 11वाँ
(B) 13वाँ
(C) 15वाँ
(D) 17वाँ
उत्तर :- (B) 13वाँ
प्रश्न : 96. मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) गुना
(B) पन्ना
(C) मण्डला
(D) रतलाम
उत्तर :- (A) गुना
प्रश्न : 97. बघेलिन महल कहाँ स्थित है?
(A) धार
(B) दतिया
(C) भोपाल
(D) रायसेन
उत्तर :- (C) भोपाल
प्रश्न : 98. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?
(A) NH 27
(B) NH 28
(C) NH 78
(D) NH 79
उत्तर :- (B) NH 28
प्रश्न : 99. मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(A) बुदेलखण्ड क्षेत्र
(B) बधेलखण्ड क्षेत्र
(C) बालाघाट क्षेत्र
(D) होशंगाबाद क्षेत्र
उत्तर :- (C) बालाघाट क्षेत्र
प्रश्न : 100. मध्यप्रदेश को किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?
(A) इंदौर
(B) खण्डवा
(C) सीहोर
(D) भोपाल
उत्तर :- (D) भोपाल
प्रश्न : 101. एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊंजा अनुसंधान केन्द्र‘ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?
(A) खण्डवा
(B) इन्दौर
(C) छत्तरपुर
(D) रीवा
उत्तर :- (B) इन्दौर
प्रश्न : 102. सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए
(A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
(B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
(C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
(D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
प्रश्न : 103. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) विदिशा
उत्तर :- (C) जबलपुर
प्रश्न : 104. बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?
(A) मालवा – निमाड
(B) ग्वालियर – जबलपुर
(C) भिण्ड – मुरैना
(D) भोपाल – इंदौर
उत्तर :- (C) भिण्ड – मुरैना
प्रश्न : 105. महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
(A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
(B) मेयर इन कॉन्सिल
(C) नगरपालिका कार्य समिति
(D) नगर पालिका कोष समिति
उत्तर :- (B) मेयर इन कॉन्सिल
प्रश्न : 106. मध्यप्रदेश का सचिवालय है
(A) भोपाल में
(B) जबलपुर में
(C) ग्वालियर में
(D) इन्दौर में
उत्तर :- (A) भोपाल में
प्रश्न : 107. मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) टीकमगढ़
(C) सतना
(D) छतरपुर
उत्तर :- (A) भोपाल
प्रश्न : 108. मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए :
(A) मण्डला, बालाघाट, डिण्डोरी, सिवानी
(B) डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट, मण्डला
(C) अनूपपुर, बैतुल, छिदवाड़ा, बालाघाट
(D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी
उत्तर :- (C) अनूपपुर, बैतुल, छिदवाड़ा, बालाघाट
प्रश्न : 109. राज्य का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित है?
(A) खाण्डवा
(B) बुरहानपुर
(C) मंदसौर
(D) सागर
उत्तर :- (B) बुरहानपुर
प्रश्न : 110. भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग को अतर्गत आते हैं?
(A) ग्वालियर सम्भाग
(B) सागर सम्भाग
(C) चम्बल सम्भाग
(D) भोपाल सम्भाग
उत्तर :- (C) चम्बल सम्भाग
प्रश्न : 111. मध्यप्रदेश की प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से 10 पुलिस रेंजों में बाँटा गया है। रेंज का प्रमुख अधिकारी कौन होता है?
(A) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)
(B) महानिरीक्षक (आईजी)
(C) उप महानिरीक्षक (डीआईजी)
(D) पुलिस अधीक्षक (एसपी)
उत्तर :- (B) महानिरीक्षक (आईजी)
प्रश्न : 112. मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?
(A) साल
(B) शीशम
(C) बबूल
(D) बरगद
उत्तर :- (D) बरगद
प्रश्न : 113. नये आरक्षक एवं प्लाटून कमाण्डरों को प्रशिक्षण देते हैं
(A) छठी वाहिनी जबलपुर
(B) श्योपुर
(C) नीमच
(D) डिण्डोरी
उत्तर :- (A) छठी वाहिनी जबलपुर
प्रश्न : 114. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) हलाली
(D) चम्बल
उत्तर :- (A) ताप्ती
प्रश्न : 115. बुरहानपुर दर्रा‘ राज्य के किस जिले है ?
(A) देवास
(B) खण्डवा
(C) हरदा
(D) शाजापुर
उत्तर :- (B) खण्डवा
प्रश्न : 116. काठी मध्य प्रदेश क किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?
(A) मालवा
(B) दतिया
(C) खरगौन
(D) मण्डला
उत्तर :- (A) मालवा
प्रश्न : 117. मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी)को लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर :- (C) 6
प्रश्न : 118. प्रदेश की निम्नांकित नदियों तथा उनके उद्गम स्थलों के युग्मों में से कौन सत्य है ?
(A) चम्बल-जनापावा पहाडी
(B) बेतवा नदी-कुमारा गांव
(C) क्षिप्रा नदी-काकरी-बरडी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 119. मध्यप्रदेश की उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
उत्तर :- (D) जबलपुर
प्रश्न : 120. मध्यप्रदेश की प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पं रविशंकर शुक्ल
(D) भगवन्तराव मंडलोई 118.’बूढ़ा देव‘
उत्तर :- (C) पं रविशंकर शुक्ल
प्रश्न : 121. मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
(A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
(B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
(C) प्रतलाम, मंदसौर, उमरिया
(D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम
उत्तर :- (A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
प्रश्न : 122. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावॉट की इकाई है?
(A) बीरसिंहपुर
(B) सारणी
(C) चचाई
(D) छिदवाड़ा
उत्तर :- (A) बीरसिंहपुर
प्रश्न : 123. आल्हा ऊदल सम्बन्धित थे
(A) चदेरी से
(B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से
उत्तर :- (C) महोबा से
प्रश्न : 124. शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) शिवपुर
(B) चित्रकूट
(C) सिवनी
(D) पचमढी
उत्तर :- (D) पचमढी
प्रश्न : 125. खडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) प्याज
(B) अफीम
(C) गेहूँ
(D) चावल
उत्तर :- (C) गेहूँ
प्रश्न : 126. वर्ष 2011 की अतिम जनगणना क अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता की दर कितनी है ?
(A) 57.6 प्रतिशत
(B) 58.0 प्रतिशत
(C) 59.2 प्रतिशत
(D) 60.0 प्रतिशत
उत्तर :- (C) 59.2 प्रतिशत
प्रश्न : 127. इनदोर का सराफ काण्ड कब हुआ
(A) जून, 1942
(B) जुलाई, 1942
(C) अगस्त, 1942
(D) सितम्बर, 1942
उत्तर :- (D) सितम्बर, 1942
प्रश्न : 128. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?
(A) सरोद वादन : उस्ताद अमजद अली खाँ
(B) निरगुणी : प्रहलाद सिंह टिप्पाण्या भजन गायक
(C) चित्रकला : उस्ताद विलायत खाँ
(D) मृदंग वादन : सखाराम पंत आगले
उत्तर :- (C) चित्रकला : उस्ताद विलायत खाँ
प्रश्न : 129. देश का प्रथम विकलाग पुनर्वास केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) बैतूल
(B) बड़वानी
(C) जबलपुर
(D) शाजापुर
उत्तर :- (C) जबलपुर
प्रश्न : 130. मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?
(A) निर्मला बुच
(B) कु, आशा गोपाल
(C) सरला ग्रेवाल
(D) प्रेमलता अग्रवाल
उत्तर :- (B) कु, आशा गोपाल
प्रश्न : 131. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) विद्याचरण शुल्क
(B) रविशंकर शुल्क
(C) श्यामचरण शुल्क
(D) डॉ पट्टाभि सीतारमैया
उत्तर :- (B) रविशंकर शुल्क
प्रश्न : 132. मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं ?
(A) भोपाल
(B) बुधनी
(C) अमलाई
(D) रतलाम
उत्तर :- (A) भोपाल
प्रश्न : 133. मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) भोपाल
(B) बैढ़न
(C) मक्सी
(D) मंडीदीप
उत्तर :- (A) भोपाल
प्रश्न : 134. मध्यप्रदेश में हथकरघा वस्तु एवं परम्परागत हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन है?
(A) महेश्वर-चन्दैरी
(B) ग्वालियार-इन्दौर
(C) रतलाम-जबलपुर
(D) देवास-मंदसौर
उत्तर :- (A) महेश्वर-चन्दैरी
प्रश्न : 135. निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छटिए:
(A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
(B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
(C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशगाबाद में स्थापित है
(D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
उत्तर :- (B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
प्रश्न : 136. 74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधि नियम कब पारित किया?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
उत्तर :- (C) 1994
प्रश्न : 137. मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी). में क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 2 लाख
(B) 2.50 लाख
(C) 3.50 लाख
(D) 4.50 लाख
उत्तर :- (D) 4.50 लाख
प्रश्न : 138. मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) शिक्षा
(D) परिवहन और संचार
उत्तर :- (A) उद्योग
प्रश्न : 139. मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?
(A) अमरकटक
(B) गोविन्द गढ़
(C) लखनादौन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 140. मध्यकालीन नगरी ‘धारोट‘ की उज्जयिनी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को जाता है
(A) राजा मुज को
(B) राजा धग को
(C) राजा मानसिंह तोमर की
(D) राजा अजयपाल को
उत्तर :- (A) राजा मुज को
प्रश्न : 141. मध्यप्रदेश का पहला समाचार-पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था, यह था
(A) नवभारत।
(B) ग्वालियर अखबार
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया
उत्तर :- (B) ग्वालियर अखबार
प्रश्न : 142. मध्यप्रदेश में तानसेन सम्मान किस क्षेत्रमें प्रदान किया जाता है?
(A) संगीत
(B) अभिनय
(C) लेखन
(D) दिसम्बर 2010
उत्तर :- (A) संगीत
प्रश्न : 143. मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?
(A) चोल
(B) पल्लव
(C) चन्देल
(D) चालुक्य
उत्तर :- (C) चन्देल
प्रश्न : 144. टाटा कसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को 11 उद्योग एवं अर्थव्यवस्था विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?
(A) जबलपुर एवं विदिशा
(B) इन्दौर एवं भोपाल
(C) उज्जैन एवं देवास
(D) महू एवं गुना
उत्तर :- (B) इन्दौर एवं भोपाल
प्रश्न : 145. प्राथमिक शिक्षा का लोक व्यापीकरण का उदेश्य है
(A) प्रत्येक शिक्षा पर प्राथमिक शिक्षा की सुविधा एवं 3 किमी. पर माध्यमिक शिक्षा की सुविधा।
(B) 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चो को स्कूल भेजना।
(C) स्कूल छोड़ने की दर कम करना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न : 146. मध्य प्रदेश में तुलसी शोध संस्थान कहाँ – खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के महन्त कल्याणदास कफी प्रसिद्धि का कारण हैं:
(A) लोककला
(B) मणिपुरी नृत्य
(C) भरतनाट्यम
(D) कथक नृत्य
उत्तर :- (B) मणिपुरी नृत्य
प्रश्न : 147. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 7 प्रतिशत
(D) 8 प्रतिशत
उत्तर :- (B) 6 प्रतिशत
प्रश्न : 148. ‘इलाहाबाद लॉ जर्नल‘ का सम्पादन किसने किया था?
(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
(C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
(D) श्री राजकुमार केसवानी
उत्तर :- (B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
प्रश्न : 149. वाणसागर बाँध निर्मित है
(A) चंबल पर
(B) नर्मदा पर
(C) सोन नदी पर
(D) बेतवा नदी पर
उत्तर :- (C) सोन नदी पर
प्रश्न : 150. मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) पाँचवाँ
(B) छठा
(C) नौवाँ
(D) दसवाँ
उत्तर :- (B) छठा
प्रश्न : 151. प्रदेश का निम्न में से कौन-सा नगर नर्मदा नदी के किनारे बसा है ?
(A) आोंकारेश्वर
(B) जबलपुर
(C) झाबुआ
(D) सभी
उत्तर :- (D) सभी
प्रश्न : 152. मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक कन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?
(A) बगसपुर
(B) प्रतापपुरा
(C) बडेरा
(D) पीथमपुर
उत्तर :- (D) पीथमपुर
प्रश्न : 153. मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए ?
(A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
(B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
(C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
(D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया
उत्तर :- (A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
प्रश्न : 154. अनसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों की महिलाओं एवं बच्चों को उन्नति के अवसर उपलब्ध कराने की लिए मध्यप्रदेश में किस संस्थान/विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है?
(A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
(B) महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व– विद्यालय
(C) विक्रम विश्वविद्यालय
(D) डॉ. अम्बेदकर विश्वविद्यालय
उत्तर :- (D) डॉ. अम्बेदकर विश्वविद्यालय
प्रश्न : 155. कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित जीवाणु खाद्य संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) खण्डवा
(C) होशंगाबाद
(D) प्रतलाम
उत्तर :- (A) भोपाल
प्रश्न : 156. मध्यप्रदेश का प्रमुख साप्ताहिक ‘अहिल्या वाणी‘ राज्य को किस नगर से प्रकाशित होता है?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) दतिया
(D) छतरपुर
उत्तर :- (B) इंदौर
अंतिम शब्द :-
हम उम्मीद करते है कि आपको ये MP Patwari Gk Question In Hindi को पढ़ने से फायदा हुआ होगा सभी प्रश्नों की FREE PDF DOWNLOAD करना है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ सकते है वाह आपको पीडीऍफ़ मिल जाएगी और Telegram Group की लिंक निचे दी गई है धन्यवाद !!
इसे भी पढ़ें >>>