नमसकर दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम Physics GK in Hindi लेकर आये है दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की भोतिक विज्ञानं किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है और भोतिक विज्ञानं से रिलेटेड प्रश्न परीक्षाओ में पूछे जाते है

इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए अज हम अपने इस आर्टिकल में भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर उपलव्ध करा रहे है ये सभी प्रश्न के आने वाली किसी भी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण सवित हो सकते है इसलिए दोस्तों आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े चलिए शुरु करते है
Physics GK in Hindi
प्रश्न : 01. लैंप की बत्ती में किसके कारण तेल ऊपर उठता है?
उत्तर – केशिकीय घटना
प्रश्न : 02. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पृथ्वी के लिए कौन सा बल जिम्मेदार है?
उत्तर – गुरुत्वाकर्षण बल
प्रश्न : 03. किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम है?
उत्तर – ओम का नियम
प्रश्न : 04. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में होते हैं?
उत्तर – समांतर क्रम में
प्रश्न : 05. एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होती है?
उत्तर – 0.25 A
प्रश्न : 06. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर – जे. एन. बेयर्ड
प्रश्न : 07. किस यंत्र का प्रयोग दाब के मापन के लिए किया जाता है?
उत्तर – एनरॉयड बैरोमीटर
प्रश्न : 08. द्रव्यमान, चाल, दूरी, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा, विद्युत धारा, ताप तथा दाब यह किसके उदाहरण है?
उत्तर – आदिश राशि
प्रश्न : 09. भौतिकी का पिता किसे कहा जाता है?
उत्तर – न्यूटन को
प्रश्न : 10. पदार्थ का परिमाण का एस आई मात्रक होता है?
उत्तर – मोल (mol)
प्रश्न : 11. एक बिंदु पर मिलने वाली धाराओं का बिजीय योग किसी परिपथ में होता है?
उत्तर – शून्य
प्रश्न : 12. पहाड़ से खान में बैरोमीटर को ले जाने पर पारे का तल –
उत्तर – ऊपर उठेगा
प्रश्न : 13. रोशनी के लिए आजकल सड़कों पर प्रायः पीले लैंपो का प्रयोग किया जाता है उन लैंपो में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – नियॉन
प्रश्न : 14. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है-
उत्तर – नाभिकीय बल
प्रश्न : 15. बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
उत्तर – तापमान
प्रश्न : 16. पृथ्वी पर सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पहुंचती है?
उत्तर – विकिरण
प्रश्न : 17. एक्स-रे की खोज किसने की थी?
उत्तर – रोएंटजन
प्रश्न : 18. न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता है-
उत्तर – जड़त्व की
प्रश्न : 19. आवृत्ति का एस आई मात्रक होता है?
उत्तर – हर्ट्ज (Hz)
प्रश्न : 20. लीटर किस पद्धति का मात्रक है?
उत्तर – मीटरी का
प्रश्न : 21. प्रकाश-ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है-
उत्तर – प्रकाश द्वारा
प्रश्न : 22. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधकता कितनी होती है?
उत्तर – असीमित
प्रश्न : 23. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई (unit) क्या है?
उत्तर – पारसेक
प्रश्न : 24. ब्लासी पास्कल का संबंध किस मशीन से है ?
उत्तर – गणना करने वाली मशीन से।
प्रश्न : 25. राइट बंधु किसके अविष्कारक माने जाते हैं ?
उत्तर – वायुयान के।
प्रश्न : 26. प्रकाश का कौन सा रंग प्रिज्म से गुजारने पर सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
उत्तर – बैंगनी
प्रश्न : 27. ओम का नियम क्या परिभाषित करता है?
उत्तर – धारा और वोल्टता
प्रश्न : 28. ताप का एस आई मात्रक होता है?
उत्तर – केल्विन (K)
प्रश्न : 29. ज्योति तीव्रता का एस आई मात्रक होता है?
उत्तर – कैंडेला (cd)
प्रश्न : 30. प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरने पर उसकी दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना कहलाती है-
उत्तर – अपवर्तन
प्रश्न : 31. यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध..?
उत्तर – 16 गुना हो जाएगा
प्रश्न : 32. एक पारसेक होता है?
उत्तर – 3.26 प्रकाशवर्ष
प्रश्न : 33. बल का एस आई मात्रक है?
उत्तर – न्यूटन
प्रश्न : 34. “यदि कोई वस्तु विराम अवस्था में है तो वह विराम अवस्था में ही रहेगी, जब तक उस पर बल लगाकर उसमें परिवर्तन ना किया जाए” यह न्यूटन के किस नियम को प्रदर्शित करता है?
उत्तर – प्रथम नियम
प्रश्न : 35. प्रथम नियम को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – गैलीलियो
प्रश्न : 36. इलेक्ट्रॉन को सर्वप्रथम किसने पहचाना था ?
उत्तर – जे जे थॉमसन।
प्रश्न : 37. समय का एस आई मात्रक है?
उत्तर – सेकेंड (s)
प्रश्न : 38. वैसी भौतिक राशि जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी रहती है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर – सदिश राशि
प्रश्न : 39. बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं?
उत्तर – निम्न घनत्व
प्रश्न : 40. एंपियर विद्युत धारा का मात्रक है?
उत्तर – SI पद्धति में
प्रश्न : 41. स्क्रुगेज किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर – पेंच (screw)
प्रश्न : 42. न्यूटन ने अपने किस पुस्तक में सबसे पहले गति के नियम को प्रतिपादित किया?
उत्तर – प्रिंसिपिया
प्रश्न : 43. घड़ी में घंटे वाली सुई का आवर्तकाल होता है?
उत्तर – 12 घंटे
प्रश्न : 44. ठंडे देशों में भीषण सर्दी में पानी की पाइप फट जाती है-
उत्तर – क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
प्रश्न : 45. ताजे पानी का हिमांक बिंदु क्या है?
उत्तर – जीरो डिग्री सेल्सियस
प्रश्न : 46. किलो-वाट घंटा यूनिट है-
उत्तर – ऊर्जा का
प्रश्न : 47. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फारेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है-
उत्तर – -40 डिग्री सेल्सियस
प्रश्न : 48. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक होता है?
उत्तर – चांदी
प्रश्न : 49. कार्य का एस आई मात्रक है?
उत्तर – जूल
प्रश्न : 50. ऐंगस्ट्राम किस भौतिक राशि का मात्रक है?
उत्तर – प्रकाश की तरंग धैर्य का
प्रश्न : 51. केल्विन किस राशि का मात्रक है?
उत्तर – ताप का
प्रश्न : 52. क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग किया जाता है-
उत्तर – राकेट प्रौद्योगिकी में
प्रश्न : 53. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
उत्तर – तापमान
physics gk questions in hindi
प्रश्न : 01. कार्य का मात्रक क्या है
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन
उत्तर - जूल
प्रश्न : 02. कपूर के छोटे छोटे टुकड़े जल कीसतह पर क्यों नाचते है
(A) पृष्ठ तनाव के कारण
(B) श्यानता के कारण
(C) कपूर का यह गुण है
(D) जल के घनत्व के कारण
उत्तर - पृष्ठ तनाव के कारण
प्रश्न : 03. क्यूसेक से क्या मापा जाता है
(A) जल की शुद्धता
(B) जल की गहराई
(C) जल का बहाव
(D) जल की मात्रा
उत्तर - जल का बहाव
प्रश्न : 04. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है ?
(A) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है |
(B) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(C) यह घोल की शक्ति देता है
(D) साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है
उत्तर - यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है |
प्रश्न : 05. न्यूटर मीटर मात्रक है
(A) त्वरण का
(B) बल का
(C) शक्ति का
(D) उर्जा का
उत्तर - उर्जा का
प्रश्न : 06. बर्फ पानी में तैरती है परन्तु एल्कोहल में डूब जाती है क्युकी-
(A) पानी एल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है
(B) बर्फ पानी के जमने से बनती है
(C) बर्फ ठोस है जबकि द्रव है
(D) बर्फ पानी से हलकी होती है तथा एल्कोहल से भारी होता है
उत्तर - बर्फ पानी से हलकी होती है तथा एल्कोहल से भारी होता है
प्रश्न : 07. कोई साइकिल सवार किस मोड़ में घूमता है तो वह-
(A) बाहर को और झुकता है
(B) अंदर की और झुकता है
(C) आगे की और झुकता है
(D) बिलकुल नही झुकता है
उत्तर - अंदर की और झुकता है
प्रश्न : 08. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है तो उसमे से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है
(A) अपकेंद्री बल
(B) अभिकेन्द्री बल
(C) गरुत्व बल
(D) घर्षण बल
उत्तर - अपकेंद्री बल
प्रश्न : 09. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
(A) आयतन
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) घनत्व
उत्तर - घनत्व
प्रश्न : 10. स्टील की गोली पारे में तैरती है क्यूंकि-
(A) पारे में कोई वस्तु डूब नही सकती
(B) पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
(C) स्टील का घनत्व पारे की अपेक्षा अधिक होता है
(D) गोली तैर नही सकती
उत्तर - पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
प्रश्न : 11. किसी पिंड का भार-
(A) पृथ्वीतल पर सब जगह समान होता है
(B) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
(C) विषुवत रेखा पर अधिक होता है
(D) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
उत्तर - ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
प्रश्न : 12. सूर्य पर उर्जा का निर्माण होता है-
(A) नाभकीय विखण्डन द्वारा
(B) नाभकीय संलयन द्वारा
(C) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
उत्तर - नाभकीय संलयन द्वारा
प्रश्न : 13. द्रव में आंशिक या पूर्णत: दुबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है-
(A) ठोस द्वारा हटाये गे द्रव की मात्रा पर
(B) ठोस के द्रव्यमान पर
(C) ठोस के भार पर
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - ठोस द्वारा हटाये गे द्रव की मात्रा पर
प्रश्न : 14. गाड़ी खींचता हुआ घोडा किस बल के कारण आगे बढ़ता है
(A) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से
(B) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
(C) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से
(D) प्रथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
उत्तर - प्रथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
प्रश्न : 15. विद्युत मात्रा की इकाई है
(A) एम्पीयर
(B) ओम
(C) बोल्ट
(D) कुलम्ब
उत्तर - एम्पीयर
प्रश्न : 16. एम्पीयर नापने की इकाई है ?
(A) वोल्टेज
(B) करेंट
(C) प्रतिरोध
(D) पॉवर
उत्तर - करेंट
प्रश्न : 17. न्यूटन के पहले नियम को भी कहते है
(A) आधुर्ण का नियम
(B) जड़त्व का नियम
(C) उर्जा का नियम
(D) संवेंग का नियम
उत्तर - जड़त्व का नियम
प्रश्न : 18. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है,जबकि यह पानी में डूब जाती है
(A) लोहे की पारे में रासायनिक क्रिया की प्रवृति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(B) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(D) पारा पानी से भारी है
उत्तर - लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
प्रश्न : 19. अदिश राशी है
(A) उर्जा
(B) बल आघूर्ण
(C) संवेंग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - उर्जा
प्रश्न : 20. निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशी है
(A) संवेंग
(B) दाब
(C) उर्जा
(D) कार्य
उत्तर - संवेंग
प्रश्न : 21. निम्नलिखित में से किसमे गतिज उर्जा नही है
(A) चली हुई गोली
(B) बहता हुआ पानी
(C) चलता हथौड़ा
(D) खिंचा हुआ धनुष
उत्तर - खिंचा हुआ धनुष
प्रश्न : 22. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(A) किसी भी पिण्ड का भार भिन्न-भिन्न ग्रहों पर भिन्न-भिन्न होता है
(B) किसी भी पिण्ड का द्रव्यमान पृथ्वी पर, चंद्रमा पर और रिक्त आकाश में समान होता है
(C) किसी भी पिण्ड की भारहीनता की स्थिति पर उस लगने वाले गुरुत्वीय बल के प्रति संतुलित होने पर होती है |
(D) पृथ्वी की सतह पर समुद्र ताल पर किसी भी पिण्ड का भार और द्रव्यमान समान होता है |
उत्तर - पृथ्वी की सतह पर समुद्र ताल पर किसी भी पिण्ड का भार और द्रव्यमान समान होता है |
प्रश्न : 23. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है ?
(A) वजन
(B) द्रव्यमान
(C) घनत्व
(D) आयतन
उत्तर - द्रव्यमान
प्रश्न : 24. किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पिटा जाए तो उसमे कौन सा नियम लागू होता है
(A) गति का पहला नियम
(B) गति का दूसरा नियम
(C) गति का तीसरा नियम
(D) गति के पहले और दुसरे नियम का संयोजन
उत्तर - गति का पहला नियम
प्रश्न : 25. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है
(A) वाट
(B) डायोप्टर
(C) ओप्टर
(D) मीटर
उत्तर - डायोप्टर
प्रश्न : 26. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है
(A) सापेक्षता सिद्धांत
(B) न्यूटन का पहला नियम
(C) न्यूटन का दूसरा नियम
(D) न्यूटन का तीसरा नियम
उत्तर - न्यूटन का पहला नियम
प्रश्न : 27. जूल निम्नलिखित की इकाई है
(A) उर्जा
(B) बल
(C) दाब
(D) तापमान
उत्तर - उर्जा
प्रश्न : 28. निम्नलिखित में से कौन-सी अविमीय राशि है ?
(A) विकृति
(B) श्यानता गुणांक
(C) गैस नियतांक
(D) प्लांक नियतांक
उत्तर - विकृति
प्रश्न : 29. फ्लांक के अचर में किसका आयाम होता है ?
(A) उर्जा
(B) रैखिक गति
(C) कोणीय गति
(D) बल
उत्तर - कोणीय गति
प्रश्न : 30. जाड़े की रातों में अत्यधिक ठण्ड पड़ने पर पानी की पाइप फट जाती है क्यूंकि-
(A) जमने के बाद पानी का घनत्व कम हो जाता है
(B) जमने के बाद पानी कठोर हो जाता है अत: उसकी यह कठोरता पाइप को तोड़ देती है
(C) जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है
(D) जमने के बाद पानी की पाइप का धातु गल जाता है
उत्तर - जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है
प्रश्न : 31. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाब
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) अपरिमित हो जाता है
उत्तर - घट जाता है
प्रश्न : 32. श्यानता की इकाई है-
(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) प्वाइजूली
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - प्वाइज
प्रश्न : 33.’प्रत्येक क्रिया के बराबर व् विपरीत दिशा में एक प्रतिकिया होती है” यह है
(A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति बिषयक तृतीय नियम
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - न्यूटन का गति बिषयक तृतीय नियम
प्रश्न : 34. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्यूंकि-
(A) जमने पर बोतल सिकुड़ती है
(B) जमने पर जल का आयतन घट जाता है
(C) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
(D) कांच ऊष्मा का कुचालक है
उत्तर - जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
प्रश्न : 35. डायनेमो इसे परिवर्तित करता है –
(A) यांत्रिक उर्जा को चुम्बकीय उर्जा में
(B) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
(C) विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
प्रश्न : 36. पास्कल इकाई है –
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
उत्तर - दाब की
प्रश्न : 37. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है
(A) प्रथम नियम
(B) द्वीतीय नियम
(C) तृतीय नियम
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - तृतीय नियम
प्रश्न : 38. घडी के स्प्रिंग में भंडारित उर्जा-
(A) गतिज उर्जा
(B) स्थितिज उर्जा
(C) ऊष्मा उर्जा
(D) रासायनिक उर्जा
उत्तर - स्थितिज उर्जा
प्रश्न : 39. तैराक को नदीमें मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसन क्यों लगता है
(A) समुद्री पानी में प्रदुषण कम होता है
(B) समुद्री तरंगें तैराकको तैरने में सहायक होती है
(C) समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
(D) समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है
उत्तर - समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
प्रश्न : 40. वायुमंडल में बादलों के तैरने का कारण है
(A) निम्न दाब
(B) निम्न घनत्व
(C) निम्न श्यानता
(D) निम्न तापमान
उत्तर - निम्न घनत्व
प्रश्न : 41. बाँध के नीचे की दिवार मोटी बनाई जाती है क्यूंकि-
(A) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाव बढ़ता है
(B) गहराई बढने के साथ द्रव का दाब घटता है
(C) गहरे बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व बढ़ता है
(D) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व घटता है
उत्तर - गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाव बढ़ता है
प्रश्न : 42. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे उपर फेंकता है गेंद गिरती है-
(A) उसके पीछे
(B) उसके सामने
(C) उसके हाथ में
(D) उसके बगल में
उत्तर - उसके हाथ में
प्रश्न : 43. निम्नलिखित में से कौन सी राशी सदिश नही है
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) बल
(D) आयतन
उत्तर - आयतन
प्रश्न : 44. एक लडकी झूले पर बैठी स्थिति में झुला झूल रही है उस लकड़ी के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल
(A) कम हो जायेगा
(B) अधिक हो जायेगा
(C) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(D) अपवर्तित रहेगा
उत्तर - कम हो जायेगा
प्रश्न : 45. रॉकेट की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है
(A) न्यूटन का तृतीय नियम
(B) न्यूटन का प्रथम नियम
(C) न्यूटन का द्वितीय नियम
(D) आर्किमिडिज़ का सिद्धांत
उत्तर - न्यूटन का तृतीय नियम
प्रश्न : 46. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है
(A) रबड़
(B) गीली मिटटी
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक
उत्तर - स्टील
प्रश्न : 47. कक्षा के अन्तरिक्ष यान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है
(A) बाहरी गुरुत्वाकर्षण का आभाव
(B) कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है
(C) बाहरी गुरत्वाकर्षण किन्तु अन्तरिक्ष यान के भीतर नही
(D) कक्षा में अन्तरिक्ष यान में उर्जा का न होना
उत्तर - कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है
प्रश्न : 48. क्रिकेट का खिलाडी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों ओने हाथ को पीछे खीचकर पकड़ता है
(A) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
(B) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है
(C) हो सकता है की उसे कम बल लगनी की आवशयकता हो
(D) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
उत्तर - बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
प्रश्न : 49. बल गुणनफल है
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का
उत्तर - द्रव्यमान और त्वरण का
प्रश्न : 50. जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है,तो
(A) इसका द्रव्यमान बदल आएगा
(B) इसका भर बदल जायगा,परन्तु द्रव्यमान नही
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जायेंगे
(D) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
उत्तर - इसका भर बदल जायगा,परन्तु द्रव्यमान नही
प्रश्न : 51. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशी नही है
(A) संवेग
(B) वेग
(C) कोणीय वेग
(D) द्रव्यमान
उत्तर - द्रव्यमान
प्रश्न : 52. पहिये में बॉल बियरिंग का कार्य है
(A) घर्षण को बढ़ाना
(B) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
(C) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
(D) मात्र सुविधा के लिए
उत्तर - स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
प्रश्न : 53. सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है
(A) आयनन द्वारा
(B) नाभकीय संलयन द्वारा
(C) नाभकीय विखण्डन द्वारा
(D) ऑक्सिजन द्वारा
उत्तर - नाभकीय संलयन द्वारा
प्रश्न : 54. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति कोअपना भार कब अधिक मालुम पड़ता है
(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से उपर जा रही हो
(C) समान वेग से नीचे आ रही हो
(D) समान वेग से उपर जा रही हो
उत्तर - जब लिफ्ट त्वरित गति से उपर जा रही हो
प्रश्न : 55. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है इसका कारण है?-
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) प्रत्यास्थता
(D) घर्षण
उत्तर - पृष्ठ तनाव
प्रश्न : 56. जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित-
(A) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
(B) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(C) भार में परिवर्तन होता है
(D) मात्रा तथा भर दोनों में कमी होती है
उत्तर - भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
प्रश्न : 57. निम्नलिखित में से कौन सा एक व्युत्पन्न परिभाषा नही है
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) आयतन
(D) चाल
उत्तर - द्रव्यमान
प्रश्न : 58. हुक का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस्से सम्बन्धित है
(A) द्रव दाब से
(B) प्रत्यास्थता से
(C) रेडियोधर्मिता से
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - प्रत्यास्थता से
प्रश्न : 59. दूध से मक्खन निकाल लेने पर-
(A) दूध का घनत्व बढ़ता है
(B) दूध का घनत्व घटता है
(C) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - दूध का घनत्व बढ़ता है
प्रश्न : 60. आर्कीमिडिज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है
(A) प्लवन का नियम
(B) समकोण त्रिभुज का नियम
(C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(D) करेंट व् वोल्टेज में सम्बन्ध
उत्तर - प्लवन का नियम
प्रश्न : 61. साबुन के बुलबले के अंदर का दाब-
(A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(B) वायुमंडलिय दाब से कम होता है
(C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
(D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
उत्तर - वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
प्रश्न : 62. वर्षा की बूंद का आकर गोलाकार किस कारण से हो जाता है
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्व
उत्तर - पृष्ठ तनाव
प्रश्न : 63. तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फ़ैल जाती है , क्यूंकि –
(A) तेल की श्यानता अधिक होती है
(B) जल की श्यनता अधिक होती हिया
(C) तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
(D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
उत्तर - तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
प्रश्न : 64. जब दो भिन्न भिन्न व्यास के केशनालियो को किसी द्रव में उर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊंचाई-
(A) दोनों केशनलियों में अधिक होगी
(B) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
(C) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
(D) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
उत्तर - कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
प्रश्न : 65. जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है-
(A) लोहे दरार विस्थापित जल का भर लोहे के भर से कम होता है
(B) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से अधिक होता है
(C) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार के बराबर होता है
(D) यह जल का विस्थापन नही करता है
उत्तर - लोहे दरार विस्थापित जल का भर लोहे के भर से कम होता है
प्रश्न : 66. स्वचालित कलाई घड़ियों में उर्जा मिलती है
(A) करचल एंठन से
(B) बैटरी से
(C) द्रव क्रिस्टल से
(D) हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
उत्तर - हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
प्रश्न : 67. साबुन द्वारा निर्मलन का क्या सिद्धांत है
(A) पृष्ठ तनाव
(B) प्लवन
(C) श्यानता
(D) प्रत्यास्थता
उत्तर - पृष्ठ तनाव
प्रश्न : 68. क्यूरी (Curie) किसकी इकाई है
(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(B) तापक्रम
(C) ऊष्मा
(D) उर्जा
उत्तर - रेडियोएक्टिव धर्मिता
प्रश्न : 69. एक कण का द्रव्यमान M तथा संवेंग P है इसकी गतिज उर्जा होगी-
(A) MP
(B) P²M
(C) P²/M
(D) P²/2M
उत्तर - P²/2M
प्रश्न : 70. यदि केशनली का व्यास दुगुनाकर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊंचाई –
(A) दुगुनी हो जाती है
(B) आधी रह जाता है
(C) वही रहती है
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर - आधी रह जाता है
प्रश्न : 71. डेसिबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) खून में हिमोग्लोबिन
(B) पेशाब में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) वायु में कण
उत्तर - वातावरण में ध्वनि
प्रश्न : 72. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है ?
(A) 0°C
(B) 1°C
(C) 2°C
(D) 4°C’
उत्तर - 4°C’
प्रश्न : 73. अंडा मृदु जल में डूब जाता है किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है क्यूंकि
(A) अंडा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फ़ैल जाता है
(B) एलबुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और हल्का हो जाता है
(C) नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
(D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
उत्तर - नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
प्रश्न : 74. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते है या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है इसे प्रदार्थ में पाया जाता है
(A) गतिज उर्जा
(B) स्थितिज उर्जा
(C) संचित उर्जा
(D) विखण्डन उर्जा
उत्तर - स्थितिज उर्जा
प्रश्न : 75. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की और झुक जाता अहि क्युकी-
(A) तेज चल सके
(B) फिसलने की सम्भावना कम हो जाए
(C) शक्ति सरक्षण हेतु
(D) स्थातित्व बढाने के लिए
उत्तर - स्थातित्व बढाने के लिए
प्रश्न : 76. निम्नलिखित में सदिश राशि है –
(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) समय
(D) लम्बाई
उत्तर - वेग
प्रश्न : 77. अश्व यदि एकाएक चलनाप्रारम्भ कर दे तो अशवारोही के गिरने की आशंका का कारण है
(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(C) विश्राम जड़त्व
(D) गति का तीसरा नियम
उत्तर - विश्राम जड़त्व
प्रश्न : 78. निम्नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहरता है की द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
(A) उर्जा सरक्षण का नियम
(B) ला शातेलीय का नियम
(C) द्रव्यमान सरक्षण का नियम
(D) परासरण का नियम
उत्तर - उर्जा सरक्षण का नियम
प्रश्न : 79. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुत: किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?
(A) पास्कल का नियम
(B) टॉरिसेली का नियम
(C) आर्कमिडीज का सिद्धांत
(D) न्यूटन का नियम
उत्तर - पास्कल का नियम
प्रश्न : 80. कैंडेला मात्रक है
(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता
उत्तर - ज्योति तीव्रता
प्रश्न : 81. स्थिर पानी में मिटटी का तेल डालने पर मछर कम होते है क्यूंकि वह-
(A) प्रजनन में बाधा डालता है
(B) मच्छरों के लिए उच्च विष है
(C) लार्वा के सांस में बाधा डालता है
(D) मच्छरों को भगाता है
उत्तर - लार्वा के सांस में बाधा डालता है
प्रश्न : 82. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज उर्जा
(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी हो जाती है
(C) सामान रहती है
(D) तीन गुनी बढ़ जाती है
उत्तर - चौगुनी हो जाती है
प्रश्न : 83. किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी कोणीय चाल कम करने के लिए क्या क्या करना चाहिए
(A) अपने हाथ एक साथ मिला ले
(B) अपने हाथ उपर उठा ले
(C) अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दे
(D) हाथ उपर उठाकर बैठ जाए
उत्तर - अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दे
प्रश्न : 84. रेल की पटरियों अपने वक्रो पर किस कारण से बैंक की गई होती है
(A) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवशयक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सके
(B) रेलगाड़ी के पहिये और पटरियों की बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नही हो सकता
(C) रेलगाड़ी के भार के क्षेतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्रिक्र्ण बल प्राप्त किया जा सकता है
(D) रेलगाड़ी अंदर की ओर नही गिर सकती
उत्तर - रेलगाड़ी के भार के क्षेतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्रिक्र्ण बल प्राप्त किया जा सकता है
प्रश्न : 85. सीढ़ी पर चढ़नेमें अधिक उर्जा खर्च होती है क्यूंकि-
(A) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है
(B) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
(C) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
(D) व्यक्ति कोई कार्य ही नही करता
उत्तर - व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
प्रश्न : 86. पदार्थ के संवेंग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशी प्राप्त की जाती है
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल
उत्तर - द्रव्यमान
प्रश्न : 87. घूर्णन करती एक गोल में पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है मेज के कोणीय वेग पर प्रभाव पड़ेगा ?
(A) कम हो जायेगा
(B) बढ़ जायेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) कुछ नहीं कहा जा सकता
उत्तर - कम हो जायेगा
प्रश्न : 88. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण उपर उठता है
(A) दाब अंतर
(B) केशिकीय घटना
(C) तेल की कम श्यानता
(D) तेल में कर्बोक्सिलिक समूह
उत्तर - केशिकीय घटना
प्रश्न : 89. उत्प्लावकता से सम्बन्धित वैज्ञानिक है
(A) आर्कीमिडिज
(B) न्यूटन
(C) लुइ पाश्चर
(D) इनमे से सभी
उत्तर - आर्कीमिडिज
प्रश्न : 90. पानी की बूदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है-
(A) आसंजक बल का आभाव
(B) पृष्ठ तनाव
(C) आपस में मिल नही सकते
(D) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है
उत्तर - आसंजक बल का आभाव
प्रश्न : 91. तुल्यकारी उपग्रह घूमता है पृथ्वी के गिर्द-
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उतर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उतर
उत्तर - पश्चिम से पूर्व
प्रश्न : 92. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार से कम होता है जब लिफ्ट जा रही हो-
(A) त्वरण के साथ उपर
(B) त्वरण के साथ नीचे
(C) समान गति के साथ उपर
(D) समान गति से नीचे
उत्तर - त्वरण के साथ नीचे
प्रश्न : 93. साईकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है-
(A) साईकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साईकिल फिसल जायगी
(B) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे वह उसे गिरने से बचाएगा
(C) वह झुकता है ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दवाब डाला जा सके
(D) वह झुकता है ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके
उत्तर - वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे वह उसे गिरने से बचाएगा
प्रश्न : 94. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के सामान विमीय सूत्र नही है ?
(A) बल एवं दाब
(B) कार्य एवं उर्जा
(C) आवेग एवं संवेग
(D) भार एवं बल
उत्तर - बल एवं दाब
प्रश्न : 95.एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिराई जाती है, तो –
(A) यह वालटी की पेंदी में बैठ जाएगी
(B) यह पारे की सतह पर तैरेगी
(C) यह घुल जाएगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - यह पारे की सतह पर तैरेगी
प्रश्न : 96. किसी तुल्य्कारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है
(A) 36000 KM
(B) 42000 KM
(C) 30000 KM
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - 36000 KM
प्रश्न : 97. एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकर लेने की होती है जिसका कारण है-
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यान बल
(C) उर्ध्वमुखी प्रणोंद के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण के कारण
उत्तर - पृष्ठ तनाव
प्रश्न : 98. साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर - घट जाता है
प्रश्न : 99. एक व्यक्ति पूर्णत: चिकने बर्फ के क्षेतिज समतल के मध्य में विराम स्थिति में है न्युटन के किस नियम का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है
(A) पहला गति नियम
(B) दूसरा गति नियम
(C) तीसरा गति नियम
(D) पहला दूसरा तीसरा गति नियम
उत्तर - तीसरा गति नियम
प्रश्न : 100. जब कुएं से पानी की बाल्टी को उपर खीचते है तो हमे महसूस होता है की बाल्टी
(A) पानी की सतह से उपर भारी हो गयी है
(B) पानी की सतह से उपर हल्की हो गयी है
(C) पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है
(D) पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान में प्राप्ति हुई है
उत्तर - पानी की सतह से उपर भारी हो गयी है
प्रश्न : 101. भारहीनता होती है
(A) गुरुत्वाकर्षण की शुन्य स्थिति
(B) जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
(C) निर्वात की स्थिति में
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - गुरुत्वाकर्षण की शुन्य स्थिति
प्रश्न : 102. डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(B) विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में
(C) यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
(D) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
उत्तर - यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
प्रश्न : 103. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर उर्जा का रूपांतरण करने से निम्न में से किसका उत्पादन होता है
(A) प्रकाशीय उर्जा
(B) विद्युत उर्जा
(C) उष्मीय उर्जा
(D) यांत्रिक उर्जा
उत्तर - प्रकाशीय उर्जा
प्रश्न : 104. डोरी से बँधे हुए एक पत्थर को तेजी से वृत्त में घुमाया जाता है | घुमाते समय अचानक डोरी टूट जाती है, तो –
(A) पत्थर स्पर्श रैखिकत: उड़ जाता है
(B) पत्थर भीतर की ओर त्रिज्यत: गति करता है
(C) पत्थर बाहर की और त्रिज्यत: गति करता है
(D) पत्थर की गति उसके वेग पर निर्भर करती है
उत्तर - पत्थर स्पर्श रैखिकत: उड़ जाता है
अंतिम शब्द :-
हम आशा करते है कि आपको Physics GK in Hindi को पढ़ने से बेहद फायदा हुआ होगा अगर आपको इन सभी क्वेश्चन की pdf डाउनलोड करनी है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ सकते है वहा आपको pdf की लिंक मिल जाएगी Telegram Group की लिंक निचे दी गई है धन्यवाद !!
इसे भी पढ़ें >>>